फीस वापस मांगी तो कुश्ती एकेडमी संचालक ने महिला पहलवान और उसके भाई व मां को मारी गोली

रेसलर निशा दहिया और भाई की हत्या:सोनीपत में सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में कोच ने ही मारीं गोलियां, मां की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने फूंकी एकेडमी

सोनीपत 10 नवंबर।हरियाणा में सोनीपत जिले के हलालपुर गांव की कुश्ती एकेडमी में बुधवार को महिला पहलवान निशा दहिया और उसके छोटे भाई सूरज की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपित कोच पवन कुमार फरार है। जिस एकेडमी में दोनों को गोलियां मारी गईं, उसका नाम सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी है। हैरान करने वाली बात यह है कि निशा पर करीब डेढ़ महीने पहले भी फायरिंग की गई थी। घटना से भड़के गांववालों ने जमकर तोड़फोड़ करने के बाद एकेडमी को आग के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि जहां निशा (नेशनल रेसलर निशा दहिया दूसरी हैं,वे गोंडा में सुरक्षित हैं)

 

 

को गोलियां मारी गईं, वो पूर्व ओलिंपियन सुशील कुमार की एकेडमी की फ्रेंचाइजी है। इसे कुश्ती कोच पवन कुमार चला रहा था। निशा 3 साल से इस एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही थी। दिनदहाड़े डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। निशा और उसके भाई सूरज की डेड बॉडीज पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत जिला अस्पताल भेज दी गईं।

सोनीपत के हलालपुर गांव में हुए महिला पहलवान और उसके भाई के मर्डर से भड़के ग्रामीणों ने कुश्ती अकादमी में लगा दी आग।

निशा पर डेढ़ महीने पहले भी फायरिंग हुई थी

निशा और सूरज की दो और बहनें हैं। 21 साल की निशा पर करीब डेढ़ महीने पहले भी फायरिंग की गई थी। तब उसे गोली नहीं लगी। इस घटना के बाद छोटा भाई सूरज ही निशा को एकेडमी लेने और छोड़ने जाता था। निशा के पिता दयानंद सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर हैं और उनकी पोस्टिंग हरियाणा से बाहर हैं। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें सूचना दे दी। वह देर रात तक गांव पहुंच सकते हैं।

हत्या करने वाले पवन की ससुराल है हलालपुर गांव

हलालपुर गांव के रहने वाले दीपक, निशा के चचेरे भाई हैं। उन्होंने कहा- मेरी चचेरी बहन 21 वर्षीय निशा कुश्ती की नेशनल प्लेयर थी। वह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मुकाबलों में सेकेंड पोजीशन पर आई थी। वो 3 साल से सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए जा रही थी। यह एकेडमी पवन चला रहा था जो यहां कुश्ती कोच भी है। पवन रोहतक जिले के बालंद गांव का रहने वाला है और हलालपुर गांव में उसकी ससुराल है। वारदात में शामिल सचिन रिश्तेदारी में पवन का साला लगता है।

मां और भाई को घर से बुलाकर मारी गोली

निशा के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि बुधवार को भी निशा रोजाना की तरह प्रैक्टिस के लिए एकेडमी पहुंची तो पवन और उसके साले सचिन ने निशा को गोली मार दी। निशा की हत्या करने के बाद पवन ने निशा की मां धनपति देवी को फोन करके कहा कि प्रैक्टिस खत्म हो गई है, वो निशा को ले जाएं। जब सूरज और धनपति निशा को लेने एकेडमी पहुंचे, तो पवन व सचिन ने उन दोनों पर भी गोली चला दी। गोली लगते ही धनपति गिर गईं। मां को गिरते देखकर सूरज गांव की तरफ भागा, इसी दौरान पवन और सचिन ने पीछा करके सूरज को भी गोली मार दी।

दीपक ने कहा- एकेडमी में सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिन्हें घटना के बाद पवन उखाड़कर ले गया। एकेडमी में कुछ मिस्त्री भी लगे हुए थे, जो वारदात के बाद से फरार हैं।

हलालपुर गांव में मारे गए निशा और छोटे भाई सूरज के शव सोनीपत अस्पताल लाए गए। यहां गुरुवार को दोनों का पोस्टमॉर्टम होगा।

रकम वापस मांगने के विवाद में हत्या

निशा के चचेरे भाई दीपक का कहना है कि निशा या सूरज की किसी से दुश्मनी नहीं थी। उधर हलालपुर गांव के लोगों ने दावा किया कि एकेडमी चलाने वाले पवन ने निशा को नेशनल लेवल के टूर्नामेंट्स में खिलाने का झांसा देकर उसके परिवार से मोटी रकम ले रखी थी। जब निशा को टूर्नामेंट्स में मौका नहीं मिला तो उसके परिवार ने रकम वापस मांगनी शुरू कर दी। इसी से पवन नाराज था।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर सोनीपत में कुश्ती कोच ने मारीं गोलियां, मां की हालत गंभीर

, ््््््््््््््््््््््््््््््््््

रोहतक पीजीआई में भर्ती मां धनपति देवी की शिकायत पर पुलिस ने कुश्ती एकेडमी के संचालक पवन, उसकी पत्नी, पवन के साले सचिन और हलालपुर गांव के ही अमित नामक युवक पर मर्डर का केस दर्ज कर लिया। धनपति देवी के अनुसार, पवन काफी समय से उनकी बेटी निशा से छेड़छाड़ कर रहा था जिसका वह विरोध करती थी। निशा ने पवन की हरकतों के बारे में घर पर बताया तो उन्होंने पवन को समझाया मगर वह बाज नहीं आया। बुधवार को भी पवन ने छेड़छाड़ की तो निशा ने उन्हें फोन किया। वह बेटे सूरज को लेकर एकेडमी पहुंची तो देखा कि वहां निशा की लाश पड़ी थी। उसी समय पवन और सचिन ने उन पर भी गोलियां चला दीं जिसमें सूरज की जान चली गई और वह खुद घायल हो गईं।

एकेडमी से गोलियों के खोल बरामद

घटना के बाद गांव के लोग निशा, सूरज और धनपति देवी को लेकर सोनीपत अस्पताल पहुंचे। निशा और सूरज को मृत घोषित कर दिया गया। धनपति को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने अखाड़े में मौजूद पहलवानों से पूछताछ के बाद ग्रामीणों से भी सवाल-जवाब किए। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने एकेडमी से गोलियों के खोल बरामद कर लिए। खून के नमूने भी जांच के लिए भेज दिए।

हलालपुर गांव की कुश्ती अकादमी में जांच करती पुलिस। मौके से मिला खोल। (इनसेट)

एसपी की मौजूदगी में लोगों ने लगाई एकेडमी में आग

डबल मर्डर की सूचना के बाद हलालपुर गांव पहुंचे सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने ग्रामीणों से पूछताछ के लिए बुलाया तो लोग हथौड़े और लोहे की रॉड लेकर एकेडमी पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी और अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद भीड़ ने सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी की दीवारें गिरानी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों को खदेड़ दिया और वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल फोन बंद करवा दिए। एकेडमी की दीवार गिराने के बाद लोगों ने अंदर आग लगा दी। देखते ही देखते एकेडमी से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।

सोनीपत के हलालपुर गांव की कुश्ती अकादमी में जांच करने पहुंची पुलिस टीम।

एकेडमी में कोचिंग ले रहे बच्चों को ले गए पेरेंट्स

पवन की कुश्ती एकेडमी में आसपास के कई गांवों के बच्चे कोचिंग ले रहे थे। बुधवार को डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही इन बच्चों के पेरेंट्स एकेडमी पहुंचना शुरू हो गए। लोग अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए पुलिस से मिन्नतें करते नजर आए। पुलिस ने भी बच्चों को उनके पेरेंट्स के साथ भेज दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *