ग्राहक आते थे कम तो लीजधारक ने होटल लीला को बनाया वैश्यालय

Flesh trading in Dehradun: पुलिस ने होटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
Deh Vyapar in Dehradun एएचटीयू के इंचार्ज एसआइ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने होटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून 17 मार्च: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने होटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। एएचटीयू के इंचार्ज पुलिस उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

सूचना के आधार पर उन्होंने हरिद्वार बायपास फ्लाईओवर के नीचे होटल लीला में दबिश दी, जहां होटल का संचालक भरत सिंह ( निवासी ग्राम हरगांव तहसील आदिबद्री जिला चमोली वर्तमान निवासी विष्णु विहार निकट रेलवे क्रॉसिंग) को एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने होटल लीज पर लिया हुआ है। होटल में ग्राहक कम आते हैं, इसलिए उसने होटल के कमरे देह व्यापार के लिए देने शुरू कर दिए।

ANTI HUMAN TRAFFICKING UNIT TEAM ARRESTED HOTEL OPERATOR ON PROSTITUTION CASE IN DEHRADUN
ग्राहक नहीं मिले तो शुरू किया देहव्यापार का धंधा, देहरादून में होटल संचालक गिरफ्तार

देहरादून में हरिद्वार बाईपास फ्लाईओवर के नीचे होटल होने की वजह से ग्राहक काफी कम आने की वजह से संचालक खाली बैठा था. इसी बीच उसे होटल में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की योजना सूझी. इसके लिए उसने होटल में देहव्यापार का धंधा शुरू कराया. ऐसे ही एक होटल संचालक को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही एक महिला को भी उसके चंगुल से मुक्त कराया है.

देहरादून में होटल संचालक गिरफ्तार

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और पुलिस ने देहरादून में देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देह व्यापार का धंधा चलाने वाले एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही होटल से एक महिला का रेस्क्यू भी किया. इसके अलावा टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी और कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में दो होटलों में अवैध गतिविधियां एवं अनियमितता मिलने पर सीज करने की कार्रवाई की.

दरअसल, बीती 16 मार्च को देहरादून के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जब टीम ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि हरिद्वार बाईपास फ्लाईओवर के नीचे स्थित होटल लीला में ग्राहकों को सेक्स सर्विस उपलब्ध करायी जा रही है. इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने बीती देर रात थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ होटल लीला में छापेमारी की.

आर्थिक तंगी से फंसी देहव्यापार के दलदल में

छापेमारी के दौरान होटल में एक सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला और आपत्तिजनक सामग्रियां मिली. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वो तलाकशुदा है. उस पर चार बच्चों की जिम्मेदारी होने और आर्थिक तंगी के कारण मजबूरन उसे यह धंधा पकड़ना पड़ा. महिला ने बताया कि होटल संचालक ने उससे सेक्स सर्विस के बदले अच्छे पैसे देने की बात कही तो मजबूरी में उसने हामी भर दी.

होटल संचालक भरत सिंह गिरफ्तार

महिला ने बताया कि वो लंबे समय से होटल संचालक के बुलाने पर होटल में आए ग्राहकों को सेक्स सर्विस दे रही थी. मौके से पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया गया तो अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में होटल संचालक भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही होटल को पुलिस ने सील कर दिया है.

 होटल किंगफिशर भी कराया बंद

वहीं, दूसरी ओर सहारनपुर रोड पर स्थित होटल किंगफिशर में अवैध काम की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग की. इस दौरान होटल में अनियमितताएं बरते जाने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे बंद करा दिया.

फ्लाईओवर के नीचे होटल होने से कम आते थे ग्राहक, देहव्यापार का धंधा शुरू किया तो आया उछाल

पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि होटल लीला के संचालक भरत सिंह ने होटल लीज पर लिया था. होटल संचालक के मुताबिक, होटल फ्लाईओवर के नीचे होने के कारण ग्राहकों की कमी रहती थी. इसी से उसने होटल के कमरे अनैतिक देह व्यापार के लिए देने शुरू किये. होटल में ग्राहक आने और सेक्स सर्विस की डिमांड करने पर वो महिलाओं को बुलाता था. ग्राहकों से मिले पैसे का कुछ हिस्सा सर्विस देने वाली महिला को देता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *