बजट 2021: कुछ चीजें सस्ती भी होंगी,ये है पूरी सूची

 

Budget 2021 Kya Sasta: बजट के बाद अब क्‍या हो जाएगा सस्‍ता, देखें पूरी लिस्‍ट
Budget 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को Union Budget 2021 पेश किया. सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कई ऐलान किए. इस दौरान कई प्रोडक्‍ट पर कस्‍टम ड्यूटी घटाई गई है.

इसकी दर 2.5% रखी गई है. (Reuters)

Written By: आशीष दीप
नई दिल्‍ली 01 फरवरी।
Budget 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को Union Budget 2021 पेश किया. सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कई ऐलान किए. इस दौरान कई प्रोडक्‍ट पर कस्‍टम ड्यूटी घटाई गई है. इनमें सोना-चांदी, प्‍लेटिनम, सोने-चांदी के सिक्‍के और दूसरे प्रोडक्‍ट शामिल हैं. हालांकि इन प्रोडक्‍ट को सस्‍ता करने के साथ ही सरकार ने इन पर Agriculture Infrastructure और development Cess लगा दिया है. इसकी दर 2.5% रखी गई है.

सोना-चांदी होगा सस्ता, कस्टम ड्यूटी में बड़ी कटौती का ऐलान

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज साल 2021-22 का बजट पेश किया। उन्होंने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में भारी कटौती की घोषणा की। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है जिसमें 5 फीसदी कटौती की गई है।

हाइलाइट्स:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2021-22 का बजट पेश किया
बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी कटौती की घोषणा
फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है
क़्त
सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी में 5 फीसदी कटौती की गई हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में भारी कटौती की घोषणा की। सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। इस तरह से अब सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इससे सोने और चांदी की कीमतों में कमी आएगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 में सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया गया था। इसके चलते सोने के दाम काफी बढ़े हैं। इसे देखते हुए सरकार सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बनाएगी। इस घोषणा के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आएगी। भारत बड़े पैमाने पर सोने का आयात करता है। चीन के बाद भारत सोने का सबसे बड़ा खरीदार है। वित्त मंत्री के इस फैसले से सोने की तस्करी पर भी अंकुश लगेगा। हाल में सोने की तस्करी में तेजी आई है।

स्टील स्क्रैप पर शुल्क जारी रहेगा

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने पर उच्च सीमा शुल्क से सरकार को सोने के आयात को कम करने में मदद मिलती है, जो अच्छा है क्योंकि यह व्यापार घाटे को नियंत्रण में रखता है। दूसरी ओर, वित्त मंत्री ने कहा कि मार्च 2022 तक स्टील स्क्रैप पर शुल्क जारी रहेगा और नेफ्था पर सीमा शुल्क को 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस्पात के कबाड़ (स्टील स्क्रैप) को मार्च 2022 तक सीमा शुल्क से छूट दी गयी है. वित्त मंत्री ने कुछ उत्पादों पर बुनियादी संरचना विकास उपकर लगाने का भी प्रस्ताव किया।

म्साा्स्साा््साा्स्साा्स््सा

इस वित्त वर्ष के दौरान आम लोगों और सरकार को जिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, वैसी स्थिति पहले भी कभी आई हो, ऐसा उल्लेख नहीं मिलता है। जाहिर है कि ऐसी परिस्थिति में देश के वित्त मंत्री के समक्ष भी चुनौतियां बढ़ गई हैं। अब, जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2021 के बजट को बनाना शुरू कर दिया है, तो सबके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि बज़ 2021 में उनके लिए क्या होगा। वैसे भी, निर्मला सीतारण ने वादा किया है कि इस बार वह ऐतिहासिक बजट बनाने जा रही हैं। हम भी उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार वित्त मंत्री की झोली में चुनिंदा लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ सौगात जरूर होगी। वैसे भी कोरोना ने मध्यम वर्ग एवं निम्न मध्यम वर्ग को कुछ ज्यादा ही परेशान किया है। इसलिए वही, इस बजट से सबसे ज्यादा अपेक्षा रख रहे हैं। आम आदमी चाहते हैं बेहतर अस्पताल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा तो भविष्य पर नजरें टिकाए लोग सोचते हैं बेहतर शिक्षा व्यवस्था। वेतनभोगियों की निगाह जहां इनकम टैक्स के स्लैब पर अटकी है। वह इनकम टैक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आयकर में अधिक से अधिक छूट की बाट जोह रहे हैं। अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लौटा रहा उद्योग जगत कुछ इसी तरह के बजट की आशा कर रहा है। ऐसा बजट, जिससे उनका कारोबार चलाना सुगम हो और वह समाज के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित कर सके। तो, अब इंतजार है अगले एक फरवरी का, जिस दिन वित्त मंत्री संसद में वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगी।

ये हुआ सस्‍ता

सोना-चांदी
प्‍लेटिनम
सोने-चांदी के सिक्‍के
पशुओं का चारा
पेट्रो उत्‍पाद
कपड़ा उद्योग
लोहे का कबाड़
नॉन अलॉय स्‍टील
हवाई जहाज के पार्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकार सोना और चांदी पर सीमा शुल्क को तार्किक बना रही है. उन्होंने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि वाहनों के कल-पुर्जे, सौर ऊर्जा क्षेत्र के उपकरणों, सूती तथा कच्चे रेशम पर सीमा शुल्क को बढ़ाया गया है. इनके अलावा नेफ्था पर सीमा शुल्क को घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है. स्‍टील के कबाड़ (स्टील स्क्रैप) को मार्च 2022 तक सीमा शुल्क से छूट दी गई है. वित्त मंत्री ने कुछ उत्पादों पर बुनियादी संरचना विकास उपकर लगाने का भी प्रस्ताव किया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुराने और प्रदूषण फैला रहे वाहनों को हटाने के लिये बहुप्रतीक्षित स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति (Scrapping Policy) की घोषणा की. सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि निजी वाहनों को 20 साल होने पर और वाणिज्यिक वाहनों को 15 साल होने पर फिटनेस जांच करानी होगी. उन्होंने कहा कि यह नीति देश की आयात लागत को कम करने के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल तथा ईंधन की कम खपत करने वाले वाहनों को बढ़ावा देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *