सुपरफ्लॉप की तरफ बढ़ती ‘ब्रह्मास्त्र’, रणबीर और आलिया का किया धरा आ रहा है सामने

RANBIR KAPOOR OLD VIDEO CONTROVERSY PEOPLE SAYS BOYCOTT BRAHMASTRA TWITTER TRENDING

‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज से पहले रणबीर कपूर की बढ़ी मुश्किलें, पुराने VIDEOS ने नाक में किया दम
रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज हो रही है.

(फोटो साभार: Instagram@ranbir__kapoor13)

Boycott Brahmastra Movie Twitter Trending Ranbir Kapoor Old Video Controversy

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज से पहले उसके बायकॉट की बातें हो रही हैं, जिसकी वजह उन पुराने वीडियो को माना जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर ने कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिन्हें जानकर नेटिजेंस खुश नहीं हैं.

सोशल मीडिया के इस युग में सेलेब्स से जुड़ी कोई भी बात तेजी से सुर्खियां बटोरती हैं. अगर किसी सेलेब्स ने कभी कोई विवादित बात कही है तो वह लोगों के जेहन में लंबे समय तक बनी रहती हैं. कुछ ऐसा ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ हो रहा है, जिनके पुराने वीडियोज उनके गले की हड्डी बन गए हैं.

दरअसल, रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके साथ-साथ उनकी फिल्मों के बायकॉट की चर्चाएं ज्यादा हो रही हैं, जिसकी वजह उनके पुराने विवादित वीडियोज को माना जा रहा है.

रणबीर कपूर को ‘शमशेरा’ से काफी उम्मीदें थीं. वे करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आए थे, पर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. अब उनकी नजरें ‘ब्रह्मास्त्र’ पर टिकी हैं, जिसमें वे अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ पहली बार नजर आएंगे. ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज से पहले, फिल्म के ऊपर काले बादल मंडराने लगे हैं. लोग इस फिल्म को बायकॉट करने की बातें कर रहे हैं.

आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर रणबीर के कमेंट से नाराज हो गए थे लोग

‘ब्रह्मास्त्र’ रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की दिशा तय करेगी, पर वे फिल्म के रिलीज से पहले फंसते जा रहे हैं, क्योंकि उनके पुराने वीडियोज लोगों में उनके प्रति नफरत का भाव जगा रहे हैं. रणबीर बीतों दिनों जब आलिया के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रचार कर रहे थे, तब आलिया की प्रेग्नेंसी पर उनके कमेंट ने लोगों को नाराज कर दिया था.

 

एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रणबीर के वीडियोज भी आये सामने

एक्टर के पुराने वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें वे वाणी कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे सितारों को शर्मिंदा करने वाली बातें कह रहे हैं. कैटरीना कैफ के साथ उनके पुराने वीडियोज भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि इन वीडियोज की वजह से रणबीर की इमेज लोगों के बीच खराब हुई है.

रणबीर कपूर के पुराने वीडियोज की वजह से छवि हुई खराब

रणबीर के प्रति लोगों की नाराजगी तब और बढ़ गई, जब उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे बीफ खाने की चर्चा कर रहे हैं. इससे लोग काफी भड़के हुए हैं और ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण के साथ उनके उस वीडियो की भी चर्चा है, जिसमें वे बिकनी और ‘जगन्नाथ’ का जिक्र कर रहे हैं. लोग इसे भगवान जगन्नाथ का अपमान मान रहे हैं.

Brahamastra BoyCott Memes: ‘सुपर फ्लॉप होगी..’रिलीज से पहले रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का हुआ बंटाधार,आई मीम्स की बाढ़

बॉलीवुड फिल्मों के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बाद अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार किया जा रहा है। ट्विटर पर #BoycottBrahamastra टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।फैंस इस हैशटैग के साथ मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं कुछ फनी मीम्स
ब्रह्मास्त्र पर मंडरा रहे बायकॉट के बादल…

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने में अब 10 दिन का भी वक्त नहीं बचा है। ऐसे में फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड चलाए जा रहे हैं लेकिन सबसे टॉप पर जो हैशटैग ट्रेंड कर रहा है वो है #BoycottBrahamastra इस हैशटैग के साथ यूजर्स ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं यूजर्स के रिएक्शन

 

 

रणबीर कपूर के बीफ प्रेमी होने के कारण भी हो रहा ब्रह्मास्त्र का बायकॉट

ब्रह्मास्त्र के बायकॉट की एक वजह ये भी…!

फिल्म को फ्लॉप करवाने में ज्यादा मजा आ रहा है…

Brahamastra Boycott Funny Memes User Reaction Viral On Social Media

Brahmastra को बचाने के ये कैसे हथकंडे? करण जौहर ने पैर छू लिए, आलिया-रणबीर का तेलुगू प्रेम और Jr NTR की माफी

‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) मूवी जल्द रिलीज होने वाली है। मेकर्स के सपने और उम्मीद, ये भी दांव पर लगा है। वो इसे चकनाचूर नहीं होने देना चाहते। शायद इसी वजह से वो इन दिनों कुछ ऐसा कर रहे हैं, जो पहले कभी देखा नहीं गया।

हाइलाइट्स
1-2 सितंबर को हैदराबाद में ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्री-रिलीज इवेंट हुआ
2-इसमें बहुत कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी
3-क्या ‘ब्रह्मास्त्र’ को बचाने के हथकंडे आजमाएं जा रहे हैं?

Brahmastra Pre Release Event

‘ब्रह्मास्त्र’ को बचाने के लिए मेकर्स के हथकंडे

‘बायकॉट बॉलीवुड’। ये ट्रेंड वाकई में बहुत खतरनाक है। किसके लिए? बॉलीवुड वालों के लिए। मेकर्स के लिए, प्रोड्यूसर्स के लिए और स्टार्स के लिए भी। इस ट्रेंड ने अच्छी से अच्छी और महंगी से महंगी फिल्म की लुटिया डुबो दी है। शुरू में इसे हल्के में लिया जा रहा था, लेकिन सब इससे खौफ खा रहे हैं। क्या यही डर ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी टीम को मुंबई छोड़कर हैदराबाद जाने को मजबूर कर रहा है! क्या इसी खौफ की वजह से अब ‘बॉलीवुड वाले’ साउथ इंडस्ट्री की शरण में जा रहे हैं! इन दिनों तो कुछ यही देखने को मिल रहा है। आइये हम सब कुछ आपको इत्मिनान से बताते हैं। पहले ये जान लीजिए कि रणबीर-आलिया और पूरी टीम ने हैदराबाद में क्या-क्या किया? और फिर ये जानिए कि क्या ‘ब्रह्मास्त्र’ को बचाने के लिए ये हथकंडे अपनाएं जा रहे हैं!

‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) मूवी जल्द रिलीज होने वाली है। यानी इस बार 410 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं। मेकर्स के सपने और उम्मीद, ये भी दांव पर लगा है। वो इसे चकनाचूर नहीं होने देना चाहते। शायद इसी वजह से वो इन दिनों कुछ ऐसा कर रहे हैं, जो पहले कभी देखा नहीं गया।

हैदराबाद में रखा गया प्री-रिलीज इवेंट

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी और मौनी रॉय 2 सितंबर को हैदराबाद पहुंचे। फिल्म में साउथ स्टार नागार्जुन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। किसी ने तेलुगू में गाना गाया तो किसी ने वहां की जनता को लुभाने के लिए उनकी लैंग्वेज में बात की। इस मौके को और ज्यादा भुनाने के लिए साउथ के सबसे पसंदीदा एक्टर जूनियर एनटीआर को मंच तक घसीट लाए। अब करण जौहर भी ऐसी बात बोल रहे हैं, जो उनके मुंह से शायद ही सुनने को मिलती।

रणबीर कपूर का तेलुगू प्रेम

साउथ के लोगों को लुभाने के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ मूवी के लीड एक्टर रणबीर कपूर ने तेलुगू में बात की। उन्होंने बिना अटके काफी अच्छे से रटा-रटाया डायलॉग बोला। उनका ये तेलुगू प्रेम देख आलिया और करण दोनों बेहद खुश नजर आए।

आलिया ने गाया ‘केसरिया’ का तेुलुगू वर्जन

प्रेग्नेंट आलिया भट्ट इस इवेंट में पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं। उनका लुक फैंस को बहुत पसंद आया, लेकिन कुछ लोगों ने सूट पर लिखे ‘बेबी ऑन बोर्ड’ से आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि वो फिल्म प्रमोट करने को बेबी का भी यूज कर रहे हैं। खैर। आलिया ने भी साउथ वालों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने भी फिल्म के केसरिया गाने का तेलुगू वर्जन गाया। हालांकि उनका पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रही है कि पसंद नहीं है तो मत देखो मेरी फिल्म

 

जूनियर एनटीआर को किया गया इनवाइट

एसएस राजामौली ‘ब्रह्मास्त्र’ मूवी के साउथ वर्जन को प्रेजेंट कर रहे हैं। उनकी फिल्म RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर थे। जूनियर एनटीआर उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन पर जनता जान छिड़कती है। शायद यही वजह रही कि राजामौली और ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम ने मंच पर उन्हें भी बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया था। इस मौके पर जूनियर एनटीआर पहले तो शो कैंसिल होने के लिए नाराज फैंस से माफी मांगी। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें (मेकर्स) को इस चुनौती को स्वीकार करना होगा और अच्छी फिल्में बनानी होंगी।

करण जौहर के बदले सुर

इस इवेंट में करण जौहर के सुर बदले-बदले नजर आए। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा एक है। अब कोई वुड नहीं है। हम गर्व से भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं। हर फिल्म अब भारतीय मूवी होगी। इतना ही नहीं, करण ने तो इवेंट के दौरान एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और नागार्जुन की बाल्टी भर-भरकर तारीफ की। इस दौरान वो नागार्जुन के पैर छूते तक नजर आए। अब इसे बदले-बदले सुर नहीं तो और क्या कहेंगे!

अब जानते हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी टीम आखिर ये सब क्यों कर रही हैं!

जैसे कि हम पहले भी जिक्र कर चुके हैं कि कहीं न कहीं बॉलीवुड वाले डर गए हैं। उन्हें फिल्म के फ्लॉप होने का डर सकता है। खुद का करियर डूबने का खौफ मंडरा रहा है। लेकिन आइये अब चार प्वॉइंट्स में इस बात को अच्छे समझते हैं।

1. साउथ के दर्शकों को रिझाने की कोशिश

एक वक्त था, जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी। लेकिन कुछ साल पहले आई ‘बाहुबली’ फिल्म ने वक्त बदल दिया, भावना बदल दिए। हर कोई साउथ मूवीज का दीवाना हो गया। फिर कुछ और फिल्में आईं। जैसे- पुष्पा, RRR, KGF। इन सभी फिल्मों और स्टार्स ने पूरे देश में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। यहां तक तो सब कुछ ठीक था। दिक्कत तब हुई, जब हिंदी बेल्ट में बॉलीवुड वालों के लिए नफरत पैदा होने लगी। स्टार्स का एटीट्यूड, हिंदी फिल्मों में हिंदू धर्म का अपमान, देश विरोधी बयान… ये सबकुछ सुन-सुनकर और देखकर लोग तिलमिला गए और अब आलम ये है कि ट्विटर पर कई महीनों से ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड हो रहा है। अब तक कई फिल्में इस ट्रेंड का शिकार हो चुकी हैं। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ हो या फिर अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’, हाल के महीनों में रिलीज हुईं लगभग सारी फिल्में डूब गईं। दूसरी बात ये कि हिंदी बेल्ट वाले साउथ स्टार्स को बहुत प्यार दे रहे हैं और वहां के लोग तो अपने पसंदीदा कलाकार को भगवान की तरह पूजते ही हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड वाले अब साउथ के दर्शकों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

2.साउथ एक्टर्स बनेंगे तारण हार!

बॉलीवुड में दो बदलाव तो जरूर देखने को मिले हैैं। पहला ये कि अब हिंदी फिल्में साउथ लैंग्वेज में भी रिलीज की जा रही हैं। दूसरा ये कि अब साउथ एक्टर्स को भी कास्ट किया जा रहा है। ये बदलाव नहीं है। ये डर है। डर इस बात का कि सारी मेहनत पर पानी न फिर जाए। इसलिए वहां के स्टार्स को कास्ट करके मेकर्स वहां की ऑडियंस को भी अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। करण जौहर और अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ मूवी में यही किया है। साउथ के चहेते स्टार नागार्जुन को अहम भूमिका दी है। अब देखना ये होगा कि क्या साउथ एक्टर्स बॉलीवुड वालों के लिए तारण हार बनेंगे या उनका ये पैंतरा धरा का धरा रह जाएगा!

3. थोड़ा कम होगा नुकसान

चूंकि ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट 410 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। और यह मूवी बनाने में 4-5 साल से ज्यादा वक्त भी लगा है। यानी इस मूवी पर मेकर्स ने सब कुछ बहुत ज्यादा इनवेस्ट किया है। पिछली फिल्मों का हश्र देखकर मेकर्स साउथ की तरफ भाग रहे हैं, ताकि उन्हें कम से कम नुकसान उठाना पड़े। अगर वहां का एक बहुत बड़ा तबका थियेटर जाकर फिल्म देखता है तो इससे फिल्म की लाज भी बच जाएगी। वर्ना आप खुद ही सोचिए कि अगर ‘ब्रह्मास्त्र’ भी बायकॉट की भेंट चढ़ती है तो मेकर्स को डूबने के लिए चुल्लू भर पानी भी नसीब नहीं होगा!

4. सबसे बड़ी बात, इन सबका फायदा होगा भी?

अब देखना ये होगा कि क्या ये सब पैंतरे आजमा कर बॉलीवुड वालों को फायदा मिलेगा! क्योंकि ‘लाइगर’ मूवी के साथ ऐसा नहीं हुआ था। ऊपर से विजय देवरकोंडा ने अपनी भद्द भी पिटवा ली थी। वो अच्छा खासा ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म करके साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा चुके थे, लेकिन करण जौहर की ‘लाइगर’ करके अब वो पछता ही रहे होंगे। उनकी खूब किरकिरी हुई। यहां तक कि उनकी एक्टिंग पर भी सवाल खड़े हो गए। लोगों ने उन्हें नसीहतें भी दीं कि बॉलीवुड वालों से दूर रहो! अब आप खुद की सोचिए कि बॉलीवुड से लोगों को इतनी चिढ़ हो गई है कि साउथ के एक्टर का हिंदी फिल्म करना उन्हें गंवारा नहीं है तो साउथ जाकर फिल्म को प्रमोट करने से ‘ब्रह्मास्त्र’ वालों को कितना फायदा होने वाला है, ये 9 सितंबर 2022 को ही पता चलेगा!

Brahmastra Pre Release Event In Hyderabad Jr Ntr Ranbir Kapoor Alia Bhatt Karan Johar Nagarjuna Ss Rajamouli Mouni Roy Ayan Mukerji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *