भाजपा कार्यकर्ता बाबर की हत्या आरोप में दो बंदी,

भाजपा को वोट करने पर की पिटाई, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने दरवाजे पर शव रखकर 6 घंटे तक किया प्रदर्शन

रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही निवासी बाबर को भाजपा के पक्ष में वोट देने और क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक के जीत पर गांव में मिठाई बांटने और पटाखे फोड़ने को लेकर उसके पड़ोसियों से मारपीट हो गई थी, जिसमें बाबर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बाबर की मौत हो गई।

मृतक बाबर ( फाइल फोटो)

हाइलाइट्स
1-शनिवार को आरोपितों ने की थी पिटाई
2-लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत
मामले में योगी ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं

मुकेश पटेल, कुशीनगर 27 मार्च : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव कटघरही में एक सप्ताह पहले चुनावी रंजिश में हुए मारपीट में घायल 28 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार देर रात को जब बाबर का शव घर पहुंचा तो परिजनों ने शव को दरवाजे पर रखकर एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। लगभग 6 घंटे बाद मौके पर एसडीएम कसया और क्षेत्रीय विधायक के त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।

स्थानीय विधायक ने मृतक के बच्चों के पढ़ाई लिखाई का उठाया जिम्मा

रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही निवासी बाबर को भाजपा के पक्ष में वोट देने और क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक के जीत पर गांव में मिठाई बांटने और पटाखे फोड़ने को लेकर उसके पड़ोसियों से मारपीट हो गई थी, जिसमें बाबर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बाबर की मौत हो गई।

देर रात को जब उसका शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। रविवार सुबह 8 बजे उसके परिजन शव को दरवाजे पर रखकर एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। मौके पर सीओ खड्डा संदीप वर्मा रामकोला और एसओ डीके सिंह ने परिजनों को काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं मानें। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। लगभग 6 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय ने पीड़ित परिवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक ने पीड़ित परिवार के बच्चों के पढ़ाई-लिखाई व अन्य सुविधाओं का जिम्मा लेते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन माने और अंतिम संस्कार किया। पाठक ने ऐलान किया है कि दोषियों को सजा दिलवा कर सुनिश्चित करेंगें कि आइंदा कोई ऐसी हरकत के बारे में सोचेगा तक नहीं।

दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में थानाध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया और मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में हुई युवक की हत्या पर शोक जताया है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

बाबर ने किया BJP का प्रचार, बांटी मिठाई…नाराज लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (UP Kushinagar) जिले में एक मुस्लिम युवक की इस वजह से हत्या कर दी गई कि उसने BJP के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. आरोप है कि इस बात से नाराज उसके पड़ोसियों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की, उसे छत से फेंक दिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

कुशीनगर जिले के रामकोला थाने की घटना,BJP MLA बोले- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (UP Kushinagar) के रामकोला थाने के कठघरही गांव में बाबर नाम के मुस्लिम युवक को BJP का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. मुस्लिम युवक के साथ उसके पड़ोसियों ने जमकर पिटाई की. पीड़ित को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा फिर लखनऊ रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह घटना बीते 20 मार्च की है. मृतक का शव आज गांव में पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया. क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंचे. मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले लोग इस बात पर नाराज थे कि बाबर BJP का प्रचार क्यों कर रहा है. आरोपितों ने कई बार बाबर को BJP का प्रचार करने से मना किया था.

मृतक के भाई चंदे आलम ने कहा कि बाबर ने 10 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद गांव में मिठाई भी बांटी थी. इस वजह से उसके पड़ोसी नाराज थे. बताया जा रहा है कि बीते 20 मार्च को दुकान से लौटने के बाद बाबर ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा दिया, इस बात से गुस्साए उसके पट्टीदार अजीमुल्लाह, आरिफ, ताहिद, परवेज ने साथियों के साथ उस पर हमला बोल दिया. सभी ने मिलकर उसके साथ जमकर पिटाई की.

मृतक की पत्नी फातिमा ने कहा कि पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बाबर को पीटा. जान बचाने के लिए बाबर अपनी छत पर चढ़ गया, लेकिन वहां भी पड़ोसी पहुंच गए और छत से बाबर को नीचे फेंक दिया. वहीं मृतक की मां जैबुन्निशा ने कहा कि छत से गिरे बाबर को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ में इलाज के दैरान बाबर की मौत हो गई.

परिजनों ने कहा कि बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन अनसुना कर दिया गया. रामकोला थाने में सुनवाई न होने पर दबंगों के हौसले बुलंद हो गए. उन्होंने बाबर के साथ जमकर मारपीट की. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बाबर की पत्नी ने रामकोला थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

रिपोर्टः संतोष कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *