भाजपा का राजनीतिक संकट: देश के कोने-कोने से नेता धाये देहरादून

उत्तराखंड में सियासी भूचाल की आधी रात से शुरू हुई सुगबुगाहट सुबह होते-होते बना तूफान

देहरादून 06 मार्च:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भाजपा की कोर कमेटी की एकाएक आयोजित बैठक के कारण ढाई सौ किलोमीटर दूर गैरसैंण में भी राजनीतिक गरमाहट बढ़ गई थी । शनिवार तड़के से शाम सत्र स्थगित होने तक राजनीतिक पारा चढ़ा रहा। भाजपा के मंत्रियों की गतिविधियां और विधायकों की बेचैनी साफ नजर आ रही थी। सत्र को जल्द से जल्द खत्म करने की सत्ता पक्ष की कोशिश में राजनीतिक क्षेत्रों में किसी बडे़ फैसले की नींव तैयार होती दिखाई देने लगी। विधानसभा भवन के निकट मंत्री आवास और विधायक आवास परिसरों में रात करीब 10 बजे राजनीतिक हलचल शुरू हुई। आधी रात होते-होते इन गतिविधियों ने गैरसैंण की ठंडी रात में गर्मी ला दी। सुबह ही बैठकों का दौर शुरू हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डाक्टर धन सिंह रावत समेत अपने कुछ करीबियों के साथ मंत्रणा की। फिर विधायकों से भी बातचीत की। दस बजे के बाद गैरसैंण की वादियों में हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट की आवाजें आने लगीं। हेलीकॉप्टर बारी – बारी विधायकों को लेकर देहरादून जाने लगे। शाम 3.26 बजे सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होते ही भाजपा के बाकी मंत्री और विधायक भी दून रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री ने विधायकों से बारी-बारी बात की

सूचना विभाग से जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को आज सत्र में कार्यवाही में भाग लेना था। लेकिन सीएम व्यवस्ता के कारण नहीं आ पाए। अपने आवास में ही उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत समेत अपने करीबी मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की।

आखिर चल क्या रहा है, होने वाला क्या है ?

भाजपा कोर कमेटी की बैठक की सूचना मिलने के बाद गैरसैंण में सभी के मनोमस्तिष्क में दो ही सवाल थे। क्या चल रहा है और क्या कहा- सुना जा रहा सच है? मंत्रियों के स्टॉफ भी मीडिया कर्मियों से जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है ? बाहर विधानसभा परिसर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज निश्चिंत खड़े थे। महाराज ने इलैक्ट्रोनिक मीडिया को देव डोलियों के गंगा स्नान के लिए बाइट भी दी। कुछ विधायकों के माथे पर लकीरें साफ दिख रही थी,लेकिन कुछ भी कहने से वे भी हिचकते रहे। धीरे- धीरे बुलावा आने पर हैलीपेड की ओर जाने लगे।

उत्तराखंड में राजनीतिक भूचाल के बीच बंगाल,लखनऊ,गैरसैंण से देहरादून दौड़े दिग्गज नेता

शनिवार को देहरादून में मचे राजनीतिक बवंडर के बीच, भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं को देश के अलग- अलग शहरों से देहरादून पहुंचने का हुक्म दिया। इसके बाद जो जहां था वहीं से सीधे देहरादून के लिए उड़ चला। पर्यवेक्षक रमन सिंह दिल्ली से आए तो महामंत्री संगठन अजय कुमार बंगाल से देहरादून के लिए उड़े। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लखनऊ से देहरादून भेजा गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूरे घटनाक्रम की पटकथा शुक्रवार शाम को बननी शुरू हो गई थी। रात साढ़े आठ बजे दिल्ली से फोन के जरिए गैरसैंण में मौजूद मुख्यमंत्री को शनिवार दोपहर देहरादून पहुंचने को कहा गया। हालांकि तब इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को दी गई। इसके बाद अन्य प्रमुख किरदारों को शनिवार सुबह ही फोन के जरिए देहरादून रवाना होने को कहा गया। सबसे पहले पर्यवेक्षक नियुक्त रमन सिंह और राज्य प्रभारी दुष्यंत कुमार, 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचते हैं। यहां प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे। इसके बाद दोपहर बाद ढाई बजे, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार,अपना बंगाल दौरा आधे में छोड़कर देहरादून पहुंचे।

गैरसैंण से हुई वापसी

दोपहर तक गैरसैंण में मौजूद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दो बजकर 54 मिनट पर जेटीसी हेलीपैड पर उतरते हैं,उनके साथ मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी छाया की तरह मौजूद नजर आए। फिर दोनों नेता तीन बजकर 55 मिनट पर बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे,तब तक यहां मीडिया का एकत्रीकरण हो चुका था। इस बीच गैरसैंण में सदन का काम काज पूरा कर अन्य मंत्रियों की भी देहरादून वापसी हुई। मंत्री मदन कौशिक,रेखा आर्य शाम शाम पांच बजे देहरादून पहुंचे। इस कारण सरकारी हेलीकॉप्टर को देहरादून से गैरसैंण के कई चक्कर काटने पड़े।

निशंक लौटे लखनऊ

शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर रहे थे। इस बीच उन्हें देहरादून पहुंचने को कहा गया। निशंक शाम साढ़े पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। बाद में निशंक ने एयरपोर्ट पर ही रमन सिंह और दुष्यंत कुमार से मुलाकात की। इस बीच पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने भी शाम साढ़े पांच बजे देहरादून पहुंचे। बहुगुणा की काफी समय बाद देहरादून में सक्रियता नजर आई। सांसद अजय भट्ट भी शनिवार सुबह हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे। लेकिन रामपुर पहुंचते पहुंचते उन्हें भी देहरादून की दिशा में मुड़ने के आदेश हुए, इसके बाद भट्ट आनन-फानन में सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचे। इस बीच शाम सवा पांच बजे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे।

प्रदेश कार्यसमिति,चिंतन शिविर भी जल्द

12 मार्च को भाजपा के चिंतन शिविर का भी आयोजन होना है, वहीं 13-14 मार्च को पार्टी की कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. दोनों ही बैठकों को अगले साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 12-13 मार्च की मीटिंग के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी देहरादून आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *