बिहार भाजपा के प्रवक्ता शम्सी को मारी दिनदहाड़े गोली

ब्र्न्द‍िििििििििििििििििििििििििििििििििििििि
अब बिहार में सत्ताधारी नेता भी ‘सुरक्षित’ नहीं, भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को दिनदहाड़े गोली मारी… नीतीश के सुशासन को खुली चुनौती
Bihar News: बिहार में अब अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं जिसकी कोई हद नहीं है। बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े सत्ताधारी भाजपा के मशहूर नेता और प्रवक्ता अजफर शम्सी को दिनदहाड़े गोली मार दी है।

हाइलाइट्स:
बिहार में सत्ताधारी भाजपा के नेता पर अपराधियों का हमला
भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारी
मुंगेर में अजफर शम्सी को मारी गई गोली
भाजपा नेता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया

मुंगेर:27 जनवरी। बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सत्ताधारी भाजपा नेता को निशाना बनाया है। मुंगेर जिले में दिनदहाड़े भाजपा नेता को अपराधियों ने गोली मार दी है। ये वारदात लोगों की आंखों के सामने अंजाम दी गई।
अपराधियों ने मुंगेर के इवनिंग कॉलेज के पास घात लगाकर BJP प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शमशी को गोली मार दी है। इस वारदात को आज यानि 27 जनवरी की सुबह 11:30 बजे दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक गोली लगी है।
बता दें कि जब भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी पर जब गोली चलाई गई तब पटना के भाजपा हेडऑफिस में मिलन समारोह चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल से बातचीत कर अपराधियों जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है।

ऐसे किया गया हमला

भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी मुंगेर के जमालपुर कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं। अजफर शम्सी वारदात के वक्त अपनी गाड़ी से कॉलेज ही जा रहे थे। जैसे ही शम्सी कॉलेज के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने ड्राइवर को वहीं गाड़ी लगाने को कहा। ड्राइवर मोहम्मद अनवर के मुताबिक जब वो गाड़ी को घुमा रहा था तभी दो बार फायरिंग की आवाज आई। इसी दौरान कॉलेज के छात्रों के बीच भी भगदड़ मच गई। अनवर ने देखा कि अजफर शम्सी जमीन पर गिरे हुए हैं।
भाजपा प्रवक्ता को अपराधियों ने कनपटी में गोली मारी है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अजफर शम्सी को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने की तैयारी चल रही है। मौके पर पुलिस के आलाअफसर भी पहुंच गए हैं। अभी तक पता नहीं चला है कि वारदात की वजह क्या है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

न्न्ज्स्ट्र्क्स्ट्र्र्र्ट‍ििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *