हिंदुत्व को हरा सत्ता में आई दंभी कांग्रेस सरकार ने शिवरात्रि पर गवाया ‘अल्लाहू’

 

Himachal PradeshShimlaAllah Hu Qawwali In Himachal Pradesh On Shivratri, Bjp Attacks Congress
शिवरात्रि पर हिमाचल में ‘अल्लाह हू’… BJP बोली- ये कव्वाली गवाकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस?

Himachal Pradesh News: हिमाचल बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। शिवरात्रि फेस्टिवल के दौरान साबरी ब्रदर्स की ओर से अल्लाह हू गाए जाने पर बीजेपी ने एतराज जताया है। बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि देवभूमि में शिवरात्रि के मौके पर यह गवाकर कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है।

हाइलाइट्स
1-हिमाचल भाजपा ने कांग्रेस पर बोला है जोरदार हमला
2-शिवरात्रि फेस्टिवल में साबरी ब्रदर्स के अल्लाह हू गाने पर विवाद
3-शिवरात्रि पर अल्लाह हू गाने पर भाजपा ने कांग्रेस से किया सवाल

शिमला 01 मार्च: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आयोजित इंटरनेशनल शिवरात्रि फेस्टिवल को लेकर विवाद शुरू हो गया है। देवभूमि हिमाचल में हुए इस कार्यक्रम में साबरी ब्रदर्स ने प्रस्तुति दी। इस पर भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई ने हमला बोला है। दरअसल मंच से साबरी ब्रदर्स ने अपनी मशहूर कव्वाली अल्लाह हू…. गाई। शिवरात्रि के नाम पर हुए इस कार्यक्रम में हिमाचल भाजपा ने अल्ला हू गाए जाने पर आपत्ति जताई है। साथ ही भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है।

भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई ने ट्वीट करके कहा कि चुनाव में जीतने पर कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि हमने हिंदुत्व को हरा दिया, क्या ये हरकत उसी का प्रमाण है? जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97% हो,जहां की शिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो, जिसे छोटी काशी कहा जाता हो वहां पर अल्लाह हू की कव्वाली गवाकर क्या सिद्ध करना चाहती है कांग्रेस?

 

हिमाचल प्रदेश भाजपा ने एक और ट्वीट करके कहा कि हमारा विरोध किसी धर्म से नहीं पर मंच से है जहां हिंदू त्योहार में ये किया गया है। प्रदेश कांग्रेस सरकार को इस तरह बेशर्मी से हिंदू भावनाऐ  आहत करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *