विधायक सुरेश राठौर को ब्लैकमेल करने की कोशिश में महिला समर्थक समेत पांच बंदी, इनमें दो बता रहे खुद को पत्रकार

हरिद्वार: विधायक सुरेश राठौर को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर मांगी रकम, महिला समर्थक सहित पांच गिरफ्तार
विधायक सुरेश राठौर को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर मांगी रकम।
ज्वालापुर के भाजपा विधायक सुरेश राठौर को एक अश्लील वीडियो के सहारे ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। हैरत की बात यह है कि विधायक की महिला समर्थक भी साजिश में शामिल थी।
हरिद्वार 26मई । । ज्वालापुर के भाजपा विधायक सुरेश राठौर को एक अश्लील वीडियो के सहारे ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। हैरत की बात यह है कि विधायक की महिला समर्थक भी साजिश में शामिल थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चंद घंटों में महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो न्यूज पोर्टल के कथित मीडियाकर्मी भी शामिल हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल बरामद किए हैं, पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल से कई राज खुलेंगे।
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस को एक शिकायत देकर बताया कि 22 मई की शाम मीडियाकर्मी रणवीर गौतम निवासी बेलडा, रुड़की ने उनके मोबाइल पर एक वीडियो भेजी। इसके बाद उसने विधायक को कॉल की और वीडियो के बारे में बात की। विधायक का कहना था कि इस वीडियो से उनका कोई संबंध नहीं है। आरोप है कि रणवीर गौतम ने कहा कि वीडियो वायरल होने से रोकने के लिए विधायक को सतीश दास निवासी खरकडी नागल सहारनपुर, एसडी गौतम निवासी भाटबेडी नागल सहारनपुर और महिला नेता सुरेखा व उसके पति बिजेंद्र निवासीगण बेगमपुर बहादराबाद से बात करनी होगी।
विधायक का आरोप है कि आरोपितों ने मिलकर उन्हें ब्लैकमेल करते हुए पहले डेढ़ करोड़ रुपये की डिमांड की। मंगलवार तक कई बार बात करते-करते वह 30 लाख रुपये तक लेने पर राजी हो गए। विधायक की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, विधायक सुरेश राठौर ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। राठौर का कहना था कि वह बुधवार को अपना पक्ष रखेंगे।

लंबे समय से विधायक से जुड़ी थी सुरेखा

ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार बेगमपुर निवासी सुरेखा लंबे समय से विधायक सुरेश राठौर से जुड़ी थी और उनके हर कार्यक्रम में नजर आती थी। साजिश में उसका पति विजेंद्र सहित दो कथित मीडियाकर्मी रणवीर गौतम और एसडी गौतम भी शामिल पाए गए। दरअसल, वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जो विधायक पर आरोप लगा रही है। हालांकि वीडियो में विधायक कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ और वीडियो और ऑडियो की चर्चाएं भी बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *