भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय की अनुज वधू नाजिया कोच्चि से गिरफ्तार

DEHRADUN/NAZIA WIFE OF UTTARAKHAND BJP MLA KISHORE UPADHYAY BROTHER ARRESTED AT KOCHI AIRPORT

किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार, नाजिया के खिलाफ था लुक आउट नोटिस

केरल के शहर कोच्चि से बड़ी खबर है. उत्तराखंड बीजेपी के विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय की वांटेड पत्नी नाजिया कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस था. किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी देश छोड़ने की ताक में थी. लेकिन अपनी इस कोशिश में वो सफल नहीं हो सकी. देहरादून पुलिस वांटेड नाजिया को लेने कोच्चि चली गई है.

देहरादून26मई। टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय (BJP MLA Kishore Upadhyay) के भाई सचिन उपाध्याय की वांटेड पत्नी नाजिया यूसुफ केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार (Nazia arrested from Kochi airport) कर ली गई है. नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि नाजिया देश छोड़ने की ताक में थीं. देहरादून पुलिस नाजिया यूसुफ को गिरफ्तार कर लाने कोच्चि चली गई है.

करोड़ों की सरकारी और गैर सरकारी जमीन-प्रॉपर्टी धोखाधड़ी सहित निजी कंपनियों से गंभीर फर्जीवाड़े के आरोपों में लंबे समय से लापता भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन की पत्नी नाजिया यूसुफ को कोच्चि पुलिस ने बुधवार रात कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया .

बताया जा रहा है कि कोच्चि एयरपोर्ट से देर रात 10:30 बजे नाजिया यूसुफ देश छोड़ने को थीं.  इनामी  नाजिया की गिरफ्तारी को लुकआउट नोटिस  था.

पता चला कि नाजिया यूसुफ की पहचान होते ही उसे कोच्चि पुलिस ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी कोच्चि पुलिस ने देहरादून पुलिस को दी, जिसके बाद दून पुलिस कोच्चि में नाजिया लाने रवाना हो गई है.

ये हैं आरोप

आरोपों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में टिहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ़ पर देहरादून, दिल्ली, एनसीआर में करोड़ों की प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े और निजी कंपनियां बनाकर धोखाधड़ी के गंभीर मामले हैं।इसी में सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ के खिलाफ इनाम घोषित करने के साथ ही लुकआउट नोटिस जारी कर पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश में थी।

नाजिया को देहरादून लाने के लिए राजपुर थाने से एक दारोगा व महिला सिपाही को कोच्चि भेजा गया है। टीम शनिवार को आरोपित को लेकर देहरादून लौटेगी। लंबे समय से लापता नाजिया पर पुलिस ने एक हजार रुपये इनाम घोषित किया था।

राजपुर थाने में मार्च 2017 को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

देहरादून के राजपुर में चालांग गांव निवासी सचिन उपाध्याय की पत्नी नाजिया यूसुफ देहरादून में वर्ल्ड इंटीग्रेटेड सेंटर (डब्ल्यूआइसी) की निदेशक भी हैैं। उनके खिलाफ राजपुर थाने में मार्च 2017 को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा दिल्ली के व्यवसायी और मूल रूप से देहरादून के ट्रेफलघर अपार्टमेंट धोरणखास निवासी मुकेश जोशी ने कराया था।

संपर्क करने के बावजूद आरोपित सचिन ने नहीं लौटाए रुपये

मुकेश ने राजपुर थाने में लिखित शिकायत में बताया था कि वर्ष 2012 में दिल्ली के एक थाने में सचिन व नाजिया के खिलाफ उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा कराया था। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया जिसमें तय हुआ कि मुकेश को सचिन 2.65 करोड़ रुपये देगा। जब तक रकम दे नहीं दी जाती, तब तक आरोपित की राजपुर रोड स्थित संपत्ति मुकेश के पास बंधक रहेगी। मुकेश जोशी के अनुसार, कई बार संपर्क करने के बावजूद आरोपित सचिन ने रुपये नहीं लौटाए।

इसी बीच पता चला कि आरोपित ने समझौते में उनके पास बंधक संपत्ति पर बैंक से लोन ले लिया है। इसको लेकर मुकेश ने सचिन से विरोध जताया तो वह रकम देने से इन्कार कर धमकी देने लगा।

राजपुर थाने में दर्ज इस मामले में एसआइटी की जांच के बाद पुलिस ने जनवरी 2020 में आरोपित सचिन उपाध्याय को गिरफ्तार किया था, जबकि नाजिया लापता हो गई थी। पुलिस ने नाजिया के आवास पर कोर्ट में पेश होने को नोटिस भी चिपकाया था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई।

सचिन के खिलाफ भी कई मुकदमे

सचिन उपाध्याय के खिलाफ राजपुर थाने में धोखाधड़ी के अलावा पटेलनगर कोतवाली में भी शीशमबाड़ा में प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज है। पीडि़तों ने उसे एक करोड़ रुपये से अधिक रुपये दे दिए, लेकिन उसने किसी को भी प्लाट उपलब्ध नहीं कराए। इस मामले में गुरुग्राम हरियाणा निवासी प्रमोद बडोनी ने जुलाई 2020 में मुकदमा दर्ज करवाया था।

 क्या है मामला?

इसी साल संपन्न विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा के टिकट पर टिहरी से चुनाव लड़ विधायक बने किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी को गिरफ्तार करने को उत्तराखंड पुलिस कोच्चि रवाना हो चुकी है.

सचिन उपाध्याय को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फिलहाल बेल पर हैं. बता दें कि नाजिया और सचिन के खिलाफ देहरादून के राजपुर थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.

क्या है ये पूरा मामला?

आरोप है कि इन दोनों ने अपने पार्टनर मुकेश जोशी की करीब 26 करोड़ की संपत्ति को खुर्द बुर्द कर खुद को मालिक बताते हुए बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन ले लिया था. इस मामले में 2017 में राजपुर थाने में भी मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में फाइनल रिपोर्ट कोर्ट को दी थी, लेकिन, बाद में कोर्ट के दखल के बाद एफआईआर वापस लेते हुए नया मुकदमा 19 जनवरी 2020 को हुुआ था।

इस मुकदमे में सचिन उपाध्याय को तो गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन, नाजिया पुलिस के हाथ नहीं लग सकी थी. ऐसे में एसीजेएम कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. अब एसपी क्राइम विशाखा भड़ाने अशोक का कहना है कि आरोपित नाजिया को कोच्चि में डिटेन किया है, जिसको अरेस्ट करने दून पुलिस रवाना हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *