मंत्री प्रेमचंद से धक्का मुक्की, मारपीट का वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री ने बुला भेजा

Uttarakhand: कहासुनी के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सिक्‍योरिटी संग की युवक की धुनाई, वायरल हुआ वीडियो
Premchand Aggarwal ऋषिकेश में सड़क पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की एक युवक के साथ कहासुनी हो गई। मंत्री सहित सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बुरी तरह पीट दिया। किसी ने पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया। जिसके बाद इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

 

ऋषिकेश 02 मई । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का मंगलवार की दोपहर हरिद्वार रोड पर स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवाजीनगर ऋषिकेश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मंत्री के सुरक्षाकर्मी सहित मंत्री ने युवक की सड़क पर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

ट्रैफिक होने के कारण मंत्री की गाड़ी जाम में रुकी हुई थी।
घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे श्री भरत मंदिर में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का हरिद्वार रोड कोयल ग्रांट के समीप एक युवक के साथ विवाद हो गया।

युवक शिवाजी नगर ऋषिकेश निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी और उसके एक साथी से मंत्री अग्रवाल की कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने युवक के साथ मारपीट की। इसके बाद मंत्री और उसके अन्य स्टाफ के लोग ने युवक की सड़क पर ही धुनाई कर दी। बाद में युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

गाड़ी के समीप आकर भद्दे इशारे कर रहा था युवक

कैबिनेट मंत्री इसके बाद परमार्थ निकेतन में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। मीडिया से बातचीत में मंत्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र सिंह नेगी उनकी गाड़ी के समीप आकर भद्दे इशारे कर रहा था। इसका उन्होंने प्रतिवाद किया, जिस पर युवक ने उन पर हमला कर दिया।

उनका कुर्ता फाड़ दिया, कुर्ते की जेब में जो भी सामान पैसे आदि थे वह गायब है। उन्होंने कहा कि मामले में युवक के खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, की जाएगी। मंत्री ने कहा कि यह एक मंत्री पर नहीं बल्कि सिस्टम पर हमला है। युवक से पुलिस कोतवाली में पूछताछ कर रही है। उधर युवक के समर्थन में उनके सहयोगी कोतवाली में जुट रहे हैं।

मंत्री और युवक विवाद ने कोतवाली में भीड़ बढी

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ हुए विवाद के बाद कोतवाली में युवक के समर्थन में कांग्रेस  भीड़ लेकर पहुंच गए।

कांग्रेस नेताओं ने मारपीट की घटना को गलत बताया और कहा कि विवाद में मंत्री को हाथापाई करने का कोई अधिकार नहीं है। हिरासत में लिए गए युवक की बात भी सुननी चाहिए।

उधर मंत्री के समर्थन में भी पार्टी कार्यकर्ता थाने में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इनके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने लगे।

UTTARAKHAND BJP PRESIDENT MAHENDRA BHATT REACTIONS ON PREMCHAND AGGARWAL VIRAL VIDEO
प्रेमचंद अग्रवाल से मारपीट को महेंद्र भट्ट ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, मुख्यमंत्री धामी ने बुलाया

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का युवक के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल होते ही विपक्ष सरकार पर हमलावर हुआ तो मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बुला लिया है.

ऋषिकेश में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच हुई मारपीट मामले का मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान ले पूरी घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के पुलिस महानिदेशक निर्देश को दिए हैं. साथ ही कल दिल्ली से देहरादून लौटने पर मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट मंत्री को बुलाया है. मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्दोष को सजा न मिले. उन्होंने कहा कि भेदभाव एवं पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी.
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक में सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल होते ही प्रदेश में दलीय राजनीति शुरू हो गई. विपक्षी दल प्रेमचंद के बहाने भाजपा सरकार को घेरने में जुटे हैं, वहीं  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कैबिनेट मंत्री पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही भट्ट ने मंत्री और विधायकों को सार्वजनिक क्षेत्रों में संयम बरतने की सीख दी है.  घटनाक्रम में अब मुख्यमंत्री धामी ने कल मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बुलाया है.

ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरक्षा कर्मियों के युवक को पीटने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संदर्भ में कांग्रेस और आप प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं. कांग्रेस ने  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अग्रवाल को हटाने की मांग की है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से प्रेमचंद अग्रवाल की विधायकी रद्द करने की मांग की है.

मामले को तूल पकड़ता देख अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर हुए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भट्ट ने कहा जिस तरह से कैबिनेट मंत्री और युवक में विवाद ने तूल पकड़ा और नौबत हाथापाई तक आ गई, यह बेहद ही दुखद है. उन्होंने आरोपित युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत बताई. इसी के साथ महेंद्र भट्ट ने इशारों ही इशारों में कैबिनेट मंत्री और विधायकों को भी सीख दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा सार्वजनिक क्षेत्र में सभी से संयमित आचार और व्यवहार की अपेक्षा की जाती है.

प्रेमचंद अग्रवाल इससे पहले भी वह कई विवादों में आ चुके हैं, जिससे भाजपा और उनकी दुर्गति हो चुकी है. इस बार सार्वजनिक रूप से सड़क पर युवक से उन्होंने जिस तरह से हाथापाई की और उसका वीडियो वायरल हुआ है, उससे प्रेमचंद अग्रवाल पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, आरोपित युवक के समर्थक भी ऋषिकेश में इस मामले को जोर शोर से उठा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रेमचंद के वायरल वीडियो के बहाने अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *