सीजेआई चंद्रचूड़ पर व्यंग्य,लेखक-पत्रकार बद्री शेषाद्रि गिरफ्तार

Badri Seshadri Kaun Hai Writer Arrested By Tamil Nadu Police For Comments On Manipur Violence
बद्री शेषाद्रि कौन हैं, जिन्हें चीफ जस्टिस की आलोचना पर तमिलनाडु पुलिस ने किया अरेस्ट

तमिलनाडु पुलिस ने पत्रकार-लेखक बद्री शेषाद्रि को गिरफ्तार कर लिया है। शेषाद्रि को 11 अगस्‍त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

58 साल के पत्रकार-लेखक बद्री शेषाद्रि को तमिलनाडु पुलिस ने अरेस्ट किया है।
मुख्य बिंदु
राजनीतिक विश्लेषक और लेखक बद्री शेषाद्रि को तमिलनाडु पुलिस ने अरेस्ट किया
मणिपुर हिंसा और सीजेआई को लेकर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने का लगा आरोप
मद्रास एडिटर्स गिल्ड ने गिरफ्तारी की निंदा की,भाजपा ने DMK सरकार को घेरा

नई दिल्‍ली 30 जुलाई: तमिलनाडु पुलिस ने ‘राजनीतिक विश्लेषक और लेखक’ बद्री शेषाद्रि को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के पीछे मणिपुर हिंसा और भारत के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के खिलाफ उनकी कथित टिप्‍पणियां हैं। पुलिस के अनुसार, एक यूट्यूब इंटरव्यू में बद्री ने वे टिप्‍पणियां की थीं जिनके आधार पर शनिवार को उन्हें अरेस्ट किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बद्री शेषाद्रि के खिलाफ आईपीसी की धाराएं- 153, 153 ए और 505(1)(B) लगाई गई हैं। ये धाराएं दंगा भड़काने और नफरत फैलाने के अपराधों से संबंधित हैं। बद्री शेषाद्रि की गिरफ्तारी एक वकील कवियसुरु की शिकायत पर हुई है। वकील ने यूट्यूब इंटरव्यू देख पुलिस से शिकायत की। बद्री शेषाद्रि की गिरफ्तारी की मद्रास रिपोर्टर्स गिल्ड ने आलोचना की है। तमिलनाडु सरकार से फौरन बद्री शेषाद्रि को रिहा करने की मांग की गई है। मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ा है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके सरकार केवल गिरफ्तारियों के भरोसे चल रही है। बद्री शेषाद्रि कौन हैं और तमिलनाडु पुलिस ने उनके खिलाफ क्‍या-क्‍या आरोप लगाए हैं, जानिए।

कौन हैं बद्री शेषाद्रि

58 साल के बद्री शेषाद्रि கிழக்கு பதிப்பகம் यानी किझक्‍कू पथिप्पगम नाम से पब्लिकेशन हाउस चलाते हैं। सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बद्री शेषाद्रि का दक्षिणपंथी झुकाव जाहिर है। डीएमके सरकार सत्ता में आई तो शेषाद्रि को तमिल इंटरनेट एजुकेशन काउंसिल की एडवाइजरी काउंसिल में लिया गया था। DMK संस्थापक सीएन अन्नादुरई के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणियों के चलते अक्टूबर 2022 में शेषाद्रि को पद से हटा दिया गया।

अभी गिरफ्तारी क्यों हुई?

मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद, बद्री शेषाद्रि ने उन तमिल लेखकों की आलोचना की थी जिन्‍होंने हालात के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया था। एक यूट्यूब इंटरव्यू में बद्री ने कथित रूप से मणिपुर हिंसा पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की टिप्पणी का हवाला देते हुए ‘आपत्तिजनक’ बयान दिया। सीजेआई ने कहा था कि अगर सरकार कुछ नहीं कर सकती तो हम (अदालत) करेंगें। बद्री शेषाद्रि ने इंटरव्यू में कहा था कि ‘यह (मणिपुर) एक पहाड़ी और जटिल इलाका है और वहां हत्‍याएं जरूर होंगी। हम हिंसा होने से नहीं रोक सकते। बेहतर हो, चंद्रचूड़ को बंदूक लेकर मणिपुर भेजो’ एक वकील की शिकायत पर चेन्नई पुलिस ने बद्री को शनिवार को अरेस्ट किया।

बद्री शेषाद्रि की गिरफ्तार पर क्‍या रिएक्शन

ट्विटर पर शनिवार से ही Badri Seshadri ट्रेंड कर रहा है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंट रही है। इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट यहां तक कि सीजेआई की आलोचना भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है जिसकी गारंटी हमें संविधान देता है। TN सरकार को फौरन बद्री शेषाद्रि को रिहा करना चाहिए।’

बद्री की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए मद्रास रिपोर्ट्स गिल्ड ने कहा कि उनकी टिप्पणियां भले ही अपमानजनक हों, मगर उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। गिल्ड ने कहा कि सरकार के पास मुकदमा दायर कर कानून को अपना काम करने देने का विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *