सहायक निदेशक सूचना पीएसभंडारी की सेवानिवृत्ति पर पत्रकारों ने किया विदाई समारोह

देहरादून /हल्द्वानी 31 मई । सहायक निदेशक,लोक एवं सूचना विभाग, हल्द्वानी (नैनीताल) प्रकाश सिंह भंडारी आज 33 वर्ष पांच माह की सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवा निवृत्त हो गये। श्री भंडारी को कोरोना काल के चुनौतीपूर्ण दो साल देहरादून में जिला सूचना अधिकारी के पद पर काम करने का श्रेय है । यहां उनका मुख्यालय देहरादून कलेक्ट्रेट था।

श्री भंडारी का विदाई समारोह हल्द्वानी मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया जिसमें कार्यालय कार्मिकों के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। देहरादून से समारोह में भाग लेने पहुंचे नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की उत्तराखंड इकाई के महामंत्री रवीन्द्र नाथ कौशिक और मंत्री राजकमल गोयल ने राजधानी के पत्रकारों की ओर से उनकी देहरादून में विभागीय सेवा काल में दिये गये सहयोग के लिए आभार जताते हुए उनके भावी सक्रीय और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर एनयूजेआई उत्तरांखड इकाई के मंत्री और दैनिक कलम का दायित्व के संपादक राजकमल गोयल ने बताया कि अपने कार्यकाल में श्री भंडारी का विशेषकर लघु समाचार पत्रों के लिए विशेष सहयोग रहता था।

इस अवसर पर दैनिक कलम का दायित्व के कुमाऊं संस्करण के विधि संवाददाता , नैनीताल हाईकोर्ट के एडवोकेट श्री राजेन्द्र कुटियाल और सरदार नरेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

सहायक निदेशक प्रकाश सिंह भंडारी ने विभाग में सन 1988 में माह दिसम्बर में देहरादून में अपना कार्यभार ग्रहण किया था। विभाग में अपनी 33 वर्ष 05 माह की सेवा ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से करने के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गए । कार्मिकों व पत्रकार बंधु ने श्री भंडारी को बुके, शॉल ओढ़ाकर भावभीनी दी।

इससे पूर्व सेवानिवृत्ति के अवसर पर सहायक निदेशक श्री भंडारी ने कार्मिकों को टीमवर्क से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि विभाग भी परिवार है । परिवार के मुखिया का दायित्व है कि वह सभी कार्मिकों को साथ लेकर कर्तव्यों का निर्वहन करें।
अपने सम्बोधन में नैनीताल के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा ने कहा कि श्री भण्डारी का व्यक्तित्व सरकारी सेवा में भी सौम्य व मधुर व्यवहार का रहा है। श्री टम्टा नेे श्री भंडारी की कार्यशैली की सराहना करते हुुए उनके  सुखद व स्वस्थ भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पत्रकार बंधु व सूचना विभाग हल्द्वानी के कार्मिक उपस्थित थे।

समारोह संचालन अपर जिला सूचना अधिकारी मीडिया सेंटर हल्द्वानी ज्योति सुंद्रियाल ने किया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *