फैक्ट चैक:कृषि कानून विरोधी आंदोलन के नाम पर कांग्रेस ने फैलाई दो साल पुरानी फोटो

फेक न्यूज एक्सपोज:कांग्रेस ने 2 दिनों से चल रहे प्रदर्शन का बताकर शेयर की फोटो, पड़ताल में 2 साल पुरानी निकली
क्या हो रहा है वायरल : यूथ कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की। जिसमें बैरिकेट के बीच खड़े ट्रेक्टरों पर वॉटर केनन चलता दिख रहा है। यूथ कांग्रेस ने इस फोटो को पिछले 2 दिनों से हो रहे किसानों के प्रदर्शन का बताया।

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ध्रुव राठी और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस फोटो को हाल में चल रहे किसानों के प्रदर्शन का ही बताकर शेयर किया।

केंद्र सरकार ने कृषि सुधारों के लिए 3 कानून द फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फेसिलिटेशन) एक्ट; द फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑफ प्राइज एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेस एक्ट और द एसेंशियल कमोडिटीज (अमेंडमेंट) एक्ट बनाए थे। इनके विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान सड़कों पर हैं।

पिछले 2 दिनों से दिल्ली की सीमा पर पुलिस और किसानों के बीच टकराव चल रहा है। दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए किसानों पर वॉटर केनन भी चलाए गए। कांग्रेस ने फोटो को इसी टकराव का बताकर शेयर किया है।

और सच क्या है ?

फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से द हिंदू की 2 साल पुरानी एक रिपोर्ट हमें मिली। रिपोर्ट में वही फोटो है जिसे साल 2020 में हो रहे प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा है।

फोटो दिल्ली -यूपी बॉर्डर में 2 साल पहले हुए प्रदर्शन के दौरान की है। तब भी पुलिस ने किसानों को दिल्ली की सीमा में रोकने के लिए वॉटर केनन का उपयोग किया था।
साफ है कि सोशल मीडिया पर हाल में चल रहे किसानों के प्रदर्शन का बताकर शेयर की जा रही एक फोटो असल में 2 साल पुरानी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *