चौकाया : पूरा भरने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज ऐफपीओ वापसी की घोषणा,सबके पैसे होंगें वापस

 

Adani FPO: अडानी का बड़ा फैसला, कैंसिल किया 20000 करोड़ का FPO, लौटाएंगे निवेशकों का पैसा

गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने अपना एफपीओ रद्द करने का बड़ा फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वो निवेशकों का पैसा वापस कर देंगे। प्रेस रिलीज जारी कर कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। फुल सब्सक्रिप्शन के बाद FPO को वापस लेने का बड़ा फैसला लिया गया है।
नई दिल्ली: अडानी समूह (Adani FPO) ने अपने एफपीओ को लेकर बड़ा फैसला किया है। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने कहा है कि वो एफपीओ को रद्द कर रहे है। वहीं निवेशकों को पैसा लौटाने की बात भी कही है। प्रेस रिलीज जारी कर अडानी एंटरप्राइजेज ने इसकी जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि वो 20 हजार करोड़ के अपने एफपीओ को वापस ले रहे है। निवेशकों को पैसा जल्द ही लौटाया जाएगा। आपको बता दें कि 27 जनवरी को गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दे दी गई है। इस जानकारी में बताया गया है कि 1 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई,जिसमें शेलर सेल को वापस लेने का फैसला लिया गया। कंपनी ने कहा है कि वो निवेशकों के पैसे को वापस कर देगी। आपको बता दें कि ये अब तक का सबसे बड़ा फॉलो-ऑप-ऑफर था।

गौतम अडानी ने कही बड़ी बात
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि हमें एफपीओ का पूरा सब्सक्रिप्शन मिला, जिसके लिए हम निवेशकों के आभारी है। बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड ने इस एफपीओ को रद्द करने का फैसला लिया है । उन्होंने कहा कि हमने शेयर बाजार में जारी हलचल को देखते हुए निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है। एफपीओ से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे है।

gautam-adani

अडानी एफपीओ रद्द

अडानी एंटरप्राइजेज ने 1 फरवरी को अचानक अपना एफपीओ वापस लेने का फैसला ले लिया। उन्होंने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि वो इस एफपीओ को कैंसिल कर रहे है। 20 हजार करोड़ रुपये के इस एफपीओ को फुल सब्सक्रिप्शन मिली। बोली के आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला। 31 जनवरी को एफपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ और 1 फरवरी को इसके कैंसिल होने की खबर आ गई। अचानक से लिए गए इस फैसले को लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ठीक उसी वक्त आई, जब अडानी समूह ने अपना एफपीओ लॉन्च किया।

शॉर्ट सेलर कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अडानी की कंपनियां कर्ज के बोझ तले दबी है। उनके शेयरों के दाम ओवरप्राइस है। कंपनी ने 88 सवाल पूछे। इस रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी समूह की कंपनियों के शेयर गिरने लगे। गौरतलब है कि अडानी एंटरप्राइजेज ने 4.55 करोड़ शेयरों की बिडिंग की थी। तीसरे दिन एफपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला और 4.62 करोड़ शेयरों की बोली लगी। खुदरा निवेशकों का इस एफपीओ में खास रुझान नहीं दिखा, जिसकी वजह इसकी प्राइस बैंड थी। वहीं एंजल निवेशकों से खूब उत्साह दिखाया ।

Adani Enterprises Calls Off Fpo, Money To Be Returned To Investors: Company Statement

Adani FPO: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हिचकोले खाने लगे थे, अब दोस्तों ने ने लगा दी अडानी की नैया पार?

Adani FPO: अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला। जिसमें पहले दो दिन सुस्ती दिखी, आखिरी दिन इस एफपीओ में जबसदस्त सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने इसपर भरोसा जताया और एफपीओ को पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया।

हाइलाइट्स
अडानी समूह की कंपनियों के शेयर इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं
तब भी अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया
बताया जाता है कि इस एफपीओ को सफल करने में गौतम अडानी के मित्र सामने आए

हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट विवाद के कारण अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam adani) का नेटवर्थ गिरकर 74 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकी रिसर्च फर्म के निगेटिव रिपोर्ट के कारण शुरूआत में अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ (Adani Enterprises FPO) के सब्सक्रिप्शन में सुस्ती देखने को मिली, लेकिन 31 जनवरी को आखिरी दिन जबरदस्त उछाल आया। गौतम अडानी की कंपनी के एफपीओ में आखिरी दिन गजब का रिस्पांस देखने को मिला और एफपीओ पूरा का पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया।

बड़े उद्योगपतियों ने बचा ली नैया

मंगलवार को अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ पूरा का पूरा सब्सक्राइब हो गया। शेयर बाजार के आंकड़ों पर नजर डाले तो 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ को आखिरी दिन गैर खुदरा निवेशकों (NII) ने सब्सक्राइब कर लिया। अडानी एंटरप्राइजेज ने 4.55 करोड़ शेयरों को बोली के लिए रखा था, जिसके मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों का सब्सक्रिप्शन रहा। रिपोर्ट के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहे अडानी ग्रुप के लिए उनके कारोबारी दोस्त सामने आने की खबर मिली है। इनमें दिल्ली और गुजरात के कई मशहूर उद्योगपति शामिल हैं। तभी तो अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO पूरा का पूरा सब्सक्राइब हुआ। अडानी के एफपीओ में अबु धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने 3,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस कंपनी ने अडानी के एफपीओ में बोली लगाकर बड़ा भरोसा दिखाया है। अडानी समूह में इससे पहले आईएचसी ने पहले भी निवेश किया है। पिछले साल ने कंपनी ने अडानी ग्रीन में निवेश किया था।

बड़े-बड़े लोगों ने बचा लिया

अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में सबसे ज्यादा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने दिलचस्पी दिखाई। इन गैर खुदरा निवेशकों ने 3.13 करोड़ शेयरों की बोली लगाई और अडानी को मुश्किल वक्त में बचा लिया। 27 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ आया। सबसे दिन बेहद खराब प्रदर्शन रहा। दूसरे दिन यानी 30 जनवरी को मात्र 3 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। आखिरी दिन गैर खुदरा निवेशकों ने अडानी की डूबती नैया को पार लगा दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *