23वर्षीय सैन्य अफसर ने अग्निवीर को बचाने न्यौछावर कर दी जान

4 महीने की सर्विस में सेना के अफसर ने किया बहादुरी का काम, अपनी जान गंवा कर बचाई अग्निवीर के प्राण
SUPREME SACRIFICE : भारतीय सेना दुनिया के सबसे दुर्गम इलाकों में तैनात है. दुश्मन के खतरे ज्यादा तो प्राकृतिक चुनौतियां ज्यादा है. नॉर्थ सिक्किम के इलाके में घने जंगल और पहाड़ों से निकलती खतरनाक छोटी नदियों को पार कर सेना अपने ड्यूटी को पूरा करती है. लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी की वीरता को सेना और देश सलाम करती है
लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी ने साथी की जान बचाई.
तेज धार वाली नदी में छलांग लगाई और साथी को बचाया.
शशांक तिवारी की वीरता को सेना और देश ने सलाम किया.
भारतीय सेना की सिखलाई है कि वह देश, फौज और अपने पलटन के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया नॉर्थ सिक्किम में, जहां सेना के एक लेफ्टिनेंट ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने साथी की जान बचाई. इस वीर अफसर का नाम है लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी. सिक्किम स्काउट में कमीशन इस यंग अफसर ने पानी में डूबते अपने साथी सैनिक की जान बचाने के लिए तेज धार वाले पहाड़ी नदी में छलांग लगा दी.

सेना के अफसर ने किया बहादुरी का काम, अपनी जान गंवा कर बचाई अग्निवीर की जान
सेना की सीख निभाई बखूबी

वीर कथा
22 मई को 23 साल के लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी सिक्किम में रूट ऑपरेटिंग पेट्रोल को लीड कर रहे थे. यह टीम सिक्किम में अपने महत्वपूर्ण टैक्टिकल ऑपरेटिंग बेस (TOB) की तरफ बढ़ रही थी. यह TOB भविष्य की महत्वपूर्ण पोस्ट के तौर पर तैयार किया जा रहा था. 11 बजे दिन में उनकी पेट्रोल पार्टी में शामिल अग्निवीर स्टीफन सुब्बा एक लॉग ब्रिज को पार करते वक्त अपना संतुलन खो बैठा और पहाड़ी नदी की तेज धारा में बह गया. पार्टी को लीड कर रहे यंग अफसर ने अग्निवीर की जान बचाने के लिए तेज धार वाली खतरनाक पानी में छलांग लगा दी. उनके साथ एक अन्य सैनिक नायक पुकार कटेल ने भी मदद के लिए पानी में छलांग लगा दी. दोनों ने मिलकर पानी में डूबते हुए अग्निवीर की जान बचा ली. लेकिन यंग अफसर पानी की तेज धार में बह गए. तुरंत उन्हें रेस्क्यू करने की कोशिशें तेज की गईं, लेकिन लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को बचा पाने में कामयाब नहीं हो सके. उनका शव घटना स्थल से 800 मीटर दूर बरामद किया गया.

4 महीने पहले हुए थे कमीशन
लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी 14 दिसंबर 2024 में सेना में कमीशन हुए थे. अभी 4 महीने ही पूरे हुए थे. यह उनकी पहली पोस्टिंग थी. अयोध्या निवासी लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के परिवार में माता-पिता और एक बहन हैं.  उन्होने अपनी जान गंवा कर अपने साथी सैनिक को बचाया. उनके इस प्रयास ने भारतीय सेना के अफसर और सैनिक के बीच बॉंडिंग एक बार फिर दुनिया के सामने है. मात्र 23 साल की उम्र में उन्होंने भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा  निभायी. अपने जीवन से ऊपर अपने साथी के जीवन को रखा और आगे बढ़कर लीड करने के मानक बनाए रखे. सेना ने उनके बलिदान को अभिनंदन किया है.

 

tags :
Indian army officer

Agniveer

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *