हनी ट्रेप नहीं,काम के लिए पैसे, दिनेश यादव झूठा:नामरा कादिर

हनीट्रैप, ब्लैकमेलिंग और आपत्तिजनक तस्वीरें… आरोपों में घिरीं नामरा क़ादिर ने बताया अपना सच
नामरा कादिर के यूट्यूब पर 6 लाख से ज़्यादा सबस्काइबर हैं. इंस्टागाम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. वो लाखों नौजवान दिलों की धड़कन है. सोशल मीडिया की ‘सुपर स्टार’ है लेकिन उसका मौजूदा पता गुरुग्राम पुलिस की हवालात है.

नामरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष लोगों के सामने रखा हैनामरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है

नीरज वशिष्ठ/चिराग गोठी/सुप्रतिम बनर्जी

नई दिल्ली,08 दिसंबर 2022,।सोशल मीडिया से वास्ता रखने वाले नए दौर के नेटिजंस के लिए नामरा क़ादिर एक चर्चित चेहरा है. नामरा दिल्ली की वो यू-टयूबर है, जिसकी सोशल मीडिया पर तूती बोलती है. जिसकी एक-एक अदा पर लाइक्स और कमेंट की बारिश होने लगती है. लेकिन अब यही नामरा अपने ही बुने जाल में बुरी तरह फंस चुकी हैं. ये जाल है हनीटैप का. गुरुग्राम में नामरा और उसके पति के खिलाफ एक कारोबारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें कहा गया है कि दोनों ने उसे हनीटैप में फंसाया, उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उतारी, वीडियोज बनाए और ब्लैकमेल कर 80 लाख रुपये की वसूली कर ली. जबकि नामरा ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई पेश की है.

आरोपित नामरा कादिर ने सोशल मीडिया के जरिए दी सफाई

उधर, इस मामले पर नामरा ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है. नामरा की ओर से उसके यू ट्यूब चैनल पर बताया गया है “दिनेश यादव ने मुझ पर इल्जाम लगाया है कि मैंने उसके 70 से 80 लाख रूपये लूट लिए. उसे ब्लैकमेल करके और प्यार के झांसे में फंसा के. पहली बात उसने मुझे 70 से 80 लाख रूपये नहीं दिए और उसने जितने भी पैसे मुझे दिए मेरे काम के लिए दिए हैं. दिनेश यादव 2 दिसंबर 2021 को मेरे घर के पास मुझे खुद पिक करने आया. गुरुग्राम में पार्टी चल रही थी मेरे एक यूट्यूबर दोस्त फ्लैट पर. जहां वो पहले से मौजूद था. मैं इसको ज्यादा नहीं जानती थी लेकिन मेरे दोस्तों के बोलने पर मैं इसके साथ चली गई विराट को साथ लेकर. उस रात इसने मुझे महंगी चॉकलेटस् भी दिलाई. और सुबह हमें ड्रॉप करने भी आया था. मुझे इंप्रेस करने के लिए खर्च कर रहा था और जब उसने देखा कि मैं उससे इंप्रेस नहीं हुई तो खुंदक में उसने पेमेंट देने में ड्रामे करने शुरु कर दिए. उसने कहा मैं टूट गया और उल्टी सीधी बातें करने लगा. उसने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसे मेरी शादी के बारे में नहीं पता. जबकि उसे अच्छे से पता है कि मेरी शादी हो चुकी है. और एक बेटा भी है. क्योंकि जब हम उसके साथ गोवा गए थे तो अपने बेटे को भी साथ लेकर गए थे.”

होटल के कमरे में बुलाना चाहता था कारोबारी

नामरा के मुताबिक “एक दिन 25 मई को उसने मुझे होटल में शूट करने के नाम पर बुलाया था और कहा कि तेरी पेंडिंग क्लियर कर दूंगा. मैंने होटल की लॉबी में पहुंचकर उसे फोन किया तो वो मुझे ऊपर रूम में बुलाने लगा. मैंने इससे कहा कि नीचे आजा. शूट कर लेंगे तब तक विराट भी आ जाएगा. फिर ऊपर चल लेंगे. इसने मुझे ऊपर बुलाने के लिए बहुत फोर्स किया. मैं नहीं मानी तो नीचे आ गया और जब मैंने इससे अपनी पेंडिंग पेमेंट 40 हजार ले ली तो फिर से ये मुझे ऊपर रूम में चलने के लिए फोर्स करने लगा, ये कह कर कि मेरे सिर में दर्द हो रहा है कब तक यहां बैठकर विराट का वैट करेंगे. वो सीधा ऊपर आ जाएगा. मैंने उसकी बात नहीं मानी तो वो कहने लगा मेरे पैसे वापस दे दे नहीं चल रही है तो. मैंने उससे कहा कि पैसे तो मेरी पहले की पेमेंट है. ये क्यों दूं तो उसने मेरा पर्स छीनकर पैसे निकाल लिए और चिल्ला चिल्ला बहुत बदतमीजी करने लगा कि मेरे पैसे दे फ्री में नहीं बुलाता हूं तुझे. हर बात में तेरी मर्जी नहीं चलेगी. वहां होटल का स्टाफ इकट्ठा हो गया और दिनेश पैसे छीनकर अपने रूम में वापस चला गया.”

यू-ट्यूबर पर हनीट्रैप का इल्जाम

नामरा कादिर के यूट्यूब पर 6 लाख से ज़्यादा सबस्काइबर हैं. इंस्टागाम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. वो लाखों नौजवान दिलों की धड़कन है. सोशल मीडिया की ‘सुपर स्टार’ है लेकिन उसका मौजूदा पता गुरुग्राम पुलिस की हवालात है. यू-ट्यूबर नामरा कादिर की जिंदगी का सबसे बड़ा ‘यू टर्न’ आ गया है. उसे एक कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाने के इल्ज़ाम में गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर है यू-ट्यूबर

सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में अब तक नामरा कादिर का जलवा जितना बड़ा था, इस वाकये से उसके किरदार को झटका भी उतना ही बड़ा लगा है. नामरा कादिर पर एक अमीर कारोबारी को हनीटैप में फंसा कर उससे 80 लाख रुपये ऐंठने का इल्जाम है और इस इल्जाम ने ना सिर्फ नामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है, बल्कि गुरुग्राम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर फिलहाल चार दिनों के रिमांड पर ले रखा है. ये और बात है कि खुद नामरा ने अब इस एपिसोड पर सोशल मीडिया में खुद को पाक-साफ बताने की कोशिश की है. लेकिन फिलहाल तो हनीटैप और वसूली का भूत उसका पीछा छोड़ता दिखाई नहीं दे रहा.

होटल में हुई थी पहली मुलाकात

गुरुग्राम के बादशाहपुर के रहनेवाले एक कारोबारी ने इस सिलसिले में पुलिस से एक शिकायत की थी. उसने बताया था कि नामरा कादिर और उसका पति उसे हनीटैप में फंसा चुके हैं और उसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सार्वजनिक कर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं. शिकायत में कारोबारी ने बताया था कि वो गुरुग्राम में ही एक इनफ्लूएंसर मीडिया फर्म चलता है. जिसके सिलसिले में उसकी कुछ महीने पहले नामरा कादिर से मुलाकात हुई थी. उसकी नामरा से पहली मुलाकात गुरुग्राम के ही सोहना रोड पर मौजूद एक होटल में हुई.

कारोबारी ने दिया था साथ काम करने का ऑफर

कारोबारी ने सोशल मीडिया पर ही नामरा के वीडियोज और रील्स देख रखे थे. और उसके साथ काम करने के इरादे से उससे संपर्क साधा था. जिसके बाद नामरा अपने पति के साथ आकर उससे मिली. उसने नामरा और उसके पति को अपने साथ काम करने का न्यौता दिया, जिसे दोनों ने कबूल कर लिया और इसके बाद एडवांस के तौर पर उसने दोनों को 2 लाख रुपये भी दिए. बाद में एक एडवरटाइजमेंट से जुड़े काम के सिलसिले में दोनों ने उससे 50 लाख रुपये एडवांस के तौर पर और ले लिए लेकिन इसके बाद काम तो दूर, दोनों उसे हनीटैप में फंसाने की साजिश रचने लगे.

बहन की शादी के नाम पर लिया था उधार

कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि नामरा ने उसे शादी का ऑफर दिया था. चूंकि वो खुद भी उसे पंसद करता था, इसलिए अब दोनों साथ-साथ रहने और वक्त गुजारने लगे. हालांकि वो दोनों साथ में जहां-जहां भी जाते, नामरा का पति भी उसके साथ-साथ जाता. इसके बाद एक रोज नामरा ने अपनी बहन की शादी के नाम पर उससे फिर एक भारी भरकम रकम उधार के तौर पर ली और वादा किया कि वो जल्द ही ये रुपये उसे वापस लौटा देगी.

 

कारोबारी को पिलाई थी शराब

फिर एक रोज नामरा और उसका पति उसे एक क्लब में लेकर गए जहां दोनों ने उसे जमकर शराब पिलाई. इसके बाद उन्होंने आराम करने के लिए कमरा भी बुक कर लिया और तीनों एक ही कमरे में सो गए. लेकिन अगले रोज सुबह जब उसकी आंख खुली तो पूरा का पूरा सीन ही पलट चुका था. कारोबारी की माने तो यही वो दिन था, जब नामरा और उसके पति ने अपना असली चेहरा दिखाया और उसे ब्लैकमेल करने लगे.

रेप केस करने की धमकी

नामरा और उसके पति ने उससे उसके कार्ड और स्मार्ट वॉच की मांग की और कहा कि अगर उसने जरा भी ना नुकुर किया, तो वो सीधे उसके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवा देगी. नामरा की ये असलियत देख कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसे समझ ही नहीं आया कि अब वो करे तो क्या करे.

पिता के अकाउंट से ट्रांसफर किए थे 5 लाख

कारोबारी ने अपनी शिकायत में बताया है कि नामरा का ये रूप देखने के बाद उसने नामरा के पति से बात कर मामले का हल ढूंढने की कोशिश की, लेकिन पति ने दो टूक जवाब दे दिया कि अगर उसने नामरा की बात नहीं मानी, तो वो वाकई उसे फंसा देगी. इसके बाद नामरा और उसके उससे किश्तों में रुपये वसूलते रहे. और ये रकम 70 से 80 लाख रुपये तक पहुंच गई. फिर तो हालत ऐसी हुई कि जब उसके पास रुपये खत्म हो गए और नामरा और उसके पति की मांग खत्म नहीं हुई, तो उसे अपने पिता के एकाउंट से दोनों को 5 लाख रुपये ट्रांसफर करने पड़े.

अदालत ने  ठुकराई अग्रिम जमानत याचिका

पुलिस सूत्रों की मानें तो कारोबारी ने दोनों के खिलाफ इसी साल अगस्त के महीने में ही शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद नामरा और उसके पति को मामले की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया भी गया था, लेकिन वो एक बार भी जांच के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद उन्होंने 1 नवंबर को गुरुग्राम की जिला अदालत में इस केस के सिलसिले में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी ठुकरा दी.

संगीन धाराओं में दर्ज हुई FIR

इसके बाद 24 नवंबर को इस सिलसिले में नामरा और उसके पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 388 यानी धमका कर जबरन वसूली करना, 406 आपराधिक तरीके से धोखा देना, 506 यानी धमकाना, 34 यानी साजिश के लिए एक राय होना और 328 यानी ज़ख़्मी करना या फिर ज़हर देकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना. जैसी धाराओं और इल्ज़ामों के तहत केस दर्ज किया गया और इसी के बाद नमरा की गिरफ्तारी हुई. हालांकि उसका पति फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *