चार मंजिला लकड़ी के मकान में आग से जिंदा जले चार अबोध

 

घर में रखे सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, धमाकों की आवाज में दबी चार मासूमों की चीखें…देखें तस्वीरें

विकासनगर में घर में लगी आग

विकासनगर 06 अप्रैल। देहरादून के विकासनगर में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। त्यूनी पुल के पास एक बहुमंजिला घर में भीषण आग लग गई। इस दौरान हादसे में चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए।

टोंस नदी के पुल के पास सूरत राम जोशी का घर है। वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। मकान में मकान मालिक समेत छह परिवार रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने से घर में मौजूद एलपीजी सिलिंडर फटते रहे।

 

आग लगने की घटना के दौरान एक के बाद एक चार धमाकों की आवाज सुनाई दी। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में फंसी सोनम(9), रिद्धि(10), मिष्टी(5) और सेजल( ढाई वर्ष) की मौत हो चुकी थी।

मकान में लगी भीषण आग

वहीं, लोगों का आरोप है कि आग लगने की घटना में सबसे बड़ी कमी फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली में दिखाई दी। आग लगने वाले स्थान से लगभग 150 मीटर दूर अग्निशमन वाहन मौजूद था, जो सूचना मिलने के ठीक बीस मिनट में मौके पर पहुंच गया।

विकासनगर में घर में लगी आग

जैसे ही वाहन से मकान पर पानी डालने की कार्रवाई शुरू की गई वाहन में पानी खत्म हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तब तक मकान के सिर्फ एक कमरे में आग लगी थी। उनका दावा है कि यदि वाहन में पानी का पर्याप्त इंतजाम होता तो आग को तुरंत बुझा लिया जाता।

विकासनगर में घर में लगी आग

उधर, मकान के निचले हिस्से में एक राशन का गोदाम, एक फर्नीचर की दुकान व एक सिलाई की दुकान 2023थी। आग लगने की घटना में गोदाम व दोनों दुकानें और उनमें रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

Dehradun News fire caught after Cylinder Blast four kids Burnt alive and Died in Vikasnagar Photos
विकासनगर में आग में जिंदा जले चार अबोध

सीएफओ राजेंद्र खाती ने बताया है कि हिमाचल के जुबल और उत्तरकाशी के मोरी से वाटर टेंकर मौके पर पहुंचे हैं। एक गाड़ी विकासनगर से भी भेजी गई है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची।

Fierce Fire Broke Out In A House Near Tuni Bridge In Vikasnagar

Uttarakhand: त्यूनी में लकड़ी के चार मंजिला घर में लगी भीषण आग, जिंदा जले चार बच्चे

घर के अंदर सिलेंडर फट गया जिसके कारण आग लगी है। घर से आग की लपटें निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई

त्यूनी में लकड़ी के चार मंजिला घर में आग लगने से चार मासूम जिंदा जल गए। हादसा रसोई गैस सिलिंडर बदलते समय हुआ। चार सिलिंडर एक के बाद एक धमाके साथ फटे तो पूरा क्षेत्र दहल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वाहन में पानी कम होने से काफी समय लग गया। ग्रामीणों की कोशिश भी नाकाम साबित हुई और देखते-देखते पूरा घर जलकर राख हो गया।

त्यूनी में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी सूरतराम जोशी का लकड़ी का चार मंजिला घर सड़क के किनारे स्थित है। इसमें मकान मालिक के साथ ही पांच परिवार किराये पर रहते हैं। बृहस्पतिवार शाम को घर के अंदर किराये पर रहने वाले पांच बच्चे, दो पुरुष और एक महिला थी। घटनाक्रम के मुताबिक, करीब चार बजे किराये पर रहने वाले विक्की की पत्नी कुसुम किचन में रसोई गैस सिलिंडर बदल रही थीं। इसी दौरान अचानक सिलिंडर ने आग पकड़ ली। हड़बड़ाहट में कुसुम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने लकड़ी से बने मकान को चपेट में लेना शुरू कर दिया।

किराये पर रहने वाले अन्य परिवारों के सदस्यों के शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण पहुंच गए। उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना शुरू किया। लेकिन, वाहन में पानी कम होने के कारण वह दस मिनट में ही खत्म हो गया। आग विकराल हुई तो घर में रखे चार सिलिंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटे। जब तक फायर बिग्रेड की टीम पानी लेकर वापस आई, आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था।

इससे अंदर मौजूद चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं, विक्की चौहान, भगत, कुसुम और स्वाती (15) झुलस गए। गनीमत रही कि वे किसी तरह बाहर निकल आए। इनमें कुसुम की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर, डीएम देहरादून के कहने पर उत्तरकाशी के डीएम ने एक अग्निशमन वाहन मोरी से भेजा। एक वाहन हिमाचल प्रदेश के जुबल से भी बुला लिया गया। लेकिन, तब तक मकान राख हो चुका था।

इनकी हुई मौत

गुंजन (10) पुत्री त्रिलोक निवासी जाकटा, त्यूनी
रिद्धी (10) पुत्री जयलाल निवासी बिकताड़, हिमाचल प्रदेश
अदिरा उर्फ मिष्ठी (6) पुत्री विक्की चौहान निवासी पटाला, त्यूनी
सेजल (3) पुत्री विक्की चौहान निवासी पटाला, त्यूनी

घटना एक नजर में

04 बजे मकान में लगी आग
4:25 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली
4:35 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
4:45 बजे अग्निशमन वाहन में पानी खत्म
5:45 बजे अग्निशमन वाहन पानी लेकर दोबारा पहुंचा
5:55 बजे मोरी से एक अन्य अग्निशमन वाहन आया
7:30 बजे आग को पूरी तरह बुझा लिया गया

शाम करीब 4:25 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंचा। वाहन की क्षमता 2200 लीटर की थी जिससे आग बुझाने का प्रयास किया गया। मोरी से भी आग बुझाने के लिए दमकल वाहन भेजा गया।

-राजेंद्र खाती, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *