त्यूणी अग्निकांड: नायब तहसीलदार,चार फायरकर्मी निलंबित

 

Tyuni Agnikand CM Dhami Announced To Give Rs 2 Lakh Each To The Next Of Kin Of Deceased Dehradun Uttarakhand

Tyuni Agnikand: मृतकों के परिजनों को मिलेगी दो-दो लाख की सहायता राशि, नायब तहसीलदार समेत पांच निलंबित
विकासनगर 07 अप्रैल। भीषण अग्निकांड में बृहस्पतिवार को चार अबोध बच्चियां जल कर राख हो गई। परिजनों को उनके शव तक नसीब नहीं हुए। आग का दृश्य बेहद डरावना था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।

विकासनगर में घर में लगी आग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यूनी अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार, फायर यूनिट के प्रभारी समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि, तहसीलदार रूप सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक चारों बच्चियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की जांच डीआईजी रैंक के अधिकारी करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि बृहस्पतिवार को त्यूनी में लकड़ी के चार मंजिला मकान में आग लगने से चार मासूम बच्चियां जिंदा जल गई थीं। लोगों ने दमकल कर्मियों पर शराब पीने और कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों का घेराव किया था। आक्रोश को देखते हुए दो दमकल कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा गया था। आरोप यह भी था कि दमकल वाहन में पर्याप्त पानी नहीं था। लिहाजा उसे दोबारा पानी भरने के लिए पांच किलोमीटर दूर कठंग जाना पड़ा था जिसमें समय लग गया। यदि और पानी होता तो मासूमों की जान बच सकती थी।

दूसरी ओर लोगों ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के मौके पर मौजूद नहीं होने का भी आरोप लगाया था। ऐसे में शुक्रवार तड़के घटनास्थल पर पहुंचीं जिलाधिकारी सोनिका ने नायब तहसीलदार त्यूनी ग्यारू दत्त जोशी को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि तहसीलदार रूप सिंह के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा गया है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि लापरवाही बरतने पर फायर यूनिट प्रभारी लीडिंग फायरमैन मनोज कुमार, चालक आकाश चौधरी, फायरमैन अमित कुमार और ऋतेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

दमकल कर्मियों के लिए गए सैंपल

लोगों के आक्रोश को देखते हुए दोनों दमकल कर्मियों को हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू ले जाया गया। लेकिन, दूसरा राज्य होने के चलते अस्पताल प्रशासन ने उनका मेडिकल करने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों को मेडिकल के लिए सीएचसी चकराता लाया गया। थाना अध्यक्ष त्यूनी आशीष रवियान ने बताया कि सीएचसी चकराता में दोनों के ब्लड और यूरिन के सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लकड़ी व पत्थर से निर्मित तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से कमरे के अंदर फंसी चार बालिकाओं की मौत को लेकर डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

गुरुवार शाम को जिला मुख्यालय से 180 किलोमीटर दूर सीमांत तहसील के गेट बाजार त्यूणी के पास लकड़ी व पत्थर से निर्मित तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से कमरे के अंदर फंसी चार बालिकाओं की मौत को लेकर डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

डीजीपी ने दिए अग्निकांड की जांच के निर्देश

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी है। घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर 03 दिवस के भीतर संपादित कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

त्‍यूणी अग्निकांड में लापरवाही पर नायब तहसीलदार निलंबित

त्‍यूणी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्य में लापरवाही पर जिलाधिकारी सोनिका ने नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया। साथ ही तहसीलदार के विरुद्ध अुनशासनात्‍मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

जिलाधिकारी सोनिया ने अग्निशमन विभाग के लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बीच, मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत 4 दमकल कर्मी निलंबित

मामले में लापरवाही बरतने वाले फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत 4 दमकल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीआइजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप कुंवर ने कहा घटना से जुड़े पहलुओं की जांच पड़ताल में त्यूणी में तैनात फायर कर्मियों की लापरवाही सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *