इम्फाल में मैतेई महिलाओं का मैगा मार्च, सीबीआई ने शुरू की वायरल वीडियो की जांच

CBI ने शुरू की मणिपुर Viral वीडियो की जांच, इंफाल में मैतेई महिलाओं का मेगा मार्च
मणिपुर में 4 मई को कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया था. भीड़ ने न सिर्फ महिलाओं को सड़क पर घुमाया था, बल्कि उनके साथ अभद्रता और यौन उत्पीड़न भी किया था. अब इस मामले में केस दर्ज कर CBI ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मणिपुर की राजधानी इंफाल में विरोध स्वरूप रैली निकालतीं मैतेई महिलाएं.

मणिपुर में हिंसा के दौरान महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अपने हाथ में ले ली है. सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस बीच इंफाल में मैतेई समुदाय की महिलाओं ने शक्ति प्रदर्शन किया है.

शनिवार को हजारों की संख्या में मैतेई महिलाएं इंफाल सड़कों पर निकलीं और शांति मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं ने शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि कुकी समुदाय के लिए प्रशासन अलग से कोई नियम ना बनाए. मणिपुर की अखंडता को कायम रखा जाए. उन्होंने NRC लागू करने के साथ-साथ विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन ना बंद करने की भी मांग की.

7 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

किसने बनाया मणिपुर को ‘वॉर जोन’? कॉलेज के छात्रों के
बता दें कि सीबीआई ने महिलाओं के साथ सेक्सुअल असॉल्ट और हिंसा के मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की है. दरअसल, इस मामले में मणिपुर पुलिस ने जो केस दर्ज किया था, सीबीआई ने उसे रिरजिस्टर्ड किया है. राज्य की तरफ से सीबीआई को बताया गया है कि इस मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जिस मोबाइल से वीडियो शूट किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. जितने भी आरोपी पकड़े गए हैं, अब सीबीआई उनकी कस्टडी लेकर उनसे पूछताछ करेगी. जांच एजेंसी पीड़ित लड़कियों के बयान भी दर्ज करेगी और क्राइम सीन का भी जायजा लेगी.

बायोमेट्रिक डेटा एकत्र करने का आदेश

इस बीच मणिपुर सरकार ने अवैध रूप से म्यांमार से आए अप्रावसियों का बायोमेट्रिक डेटा एकत्र करने का आदेश दिया है. गृह विभाग की तरफ से जारी विशेष आदेश में कहा गया है कि सभी एसपी सितंबर तक अवैध अप्रवासियों का बायोमेट्रिक डेटा कैप्चर करने का काम पूरा करें.

3 मई को पहली बार भड़की थी हिंसा

बताते चलें कि महिलाओं के हैवानियत की ये घटना 4 मई को हुई थी. हालांकि, वीडियो पिछले हफ्ते सामने आया था. घटना के बाद मणिपुर की पहाड़ी इलाके में तनाव बढ़ गया था. राज्य में 3 मई को पहली बार जातीय हिंसा भड़की थी. मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग का विरोध किया जा रहा है.

4 मई को क्या हुआ था?

दरअसल, 4 मई को कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाया गया था. भीड़ ने न सिर्फ महिलाओं को सड़क पर घुमाया था, बल्कि उनके साथ अभद्रता और यौन उत्पीड़न भी किया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी हुइरेम हेरादास समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों की वीडियो से पहचान कर तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद राज्य में तनाव और बढ़ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *