राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान पर 11 सूत्र,आपरेशन सिंदूर स्थाई मोड,सेनायें अलर्ट पर
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान के खिलाफ सेट किए ये 11 रूल, पढ़ें
राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और खूफिया एजेंसियों को सैल्यूट. इससे सेना ने आतंक की इमारतों पर ही नहीं आतंकियों के हौसलों पर भी वार किया है. बिंदुओं में जानें क्या-क्या कहा…
प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
देहरादून/नई दिल्ली 12 मई 2025। राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ संदेश दे दिया है कि टेरर और ट्रेड तथा खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते. पाकिस्तान से जब भी बातचीत होगी वो आतंकवाद को लेकर ही होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है. भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं. भारत पर किसी भी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा.
आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है. अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे.
एटमी ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा.
आतंक की संरक्षक सरकार और आतंक के मुखिया एक: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आतंक की संरक्षक सरकार और आतंकवादियों को अलग-अलग नहीं देखेंगें. जो कार्रवाई करनी होगी वो की जाएगी.
टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते : प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी साफ कर दिया कि टेरर और टॉक और टेरर और ट्रेड साथ-साथ नहीं हो सकते. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि टेरर को बढ़ावा देकर भारत के साथ ट्रेड करना संभव नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है.
पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता : सिंधु समझौता स्थगित मामले पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार पाकिस्तान को फिर साफ किया कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.
पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद पर : पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आतंकवाद को बंद करना होगा. आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ संभव नहीं है, जिस तरह पाकिस्तान की फौज और सरकार आतंकवाद को खाद और पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा.
पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी : प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया कि पाकिस्तान से जब भी बातचीत होगी आतंकवाद और POK पर होगी. कहीं न कहीं पाकिस्तान के लिए साफ मैसेज है कि कश्मीर भूल जाओ, पहले पीओके की बात करो.
न्यू एज वॉरफेयर में भारत ने श्रेष्ठता सिद्ध की : प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार करने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर ही वार कर दिया. यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है. हमने नए युग के युद्ध में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है.
मेड इन इंडिया हथियारों ने दिखाई ताकत : भारत ने पाकिस्तान की आत्मा पर हमला किया है, हमारी मिसाइलों ने उसके हवाई ठिकानों को नुकसान पहुंचाने को सटीक हमला किया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. इस ऑपरेशन में मेड इन इंडिया हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ. हमारे यहां बने हथियारों की भी श्रेष्ठता साबित हो गई है. आने वाले समय में ये हथियार पाकिस्तान की हरकत पर काल बनकर बरसेंगें.
शांति का मार्ग शक्ति से होकर जाता है : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है. भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है. शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है.
समृद्ध भारत के लिए शक्तिशाली भारत जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मानवता शांति और समृद्धि की तरफ से बढ़े और हर भारतीय शांति से जी सके और विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसलिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है और इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है और भारत ने पिछले दिनों यही किया.
Topics mentioned in this article
PM Modi Address
PM Modi On Operation Sindoor
PM Modi On Pakistan
PM Modi On POK