फिल्म RRR:वनवासी हीरो कुमाराम भीम को गोल मुस्लिम टोपी में दिखाने पर विवाद

RRR Movie: जूनियर एनटीआर के किरदार ‘कुमाराम भीम’ के मुस्लिम टोपी पहनने पर विवाद, वनवासियों ने जताई आपत्ति
डायरेक्टर राजामौली की फिल्म आरआरआर विवादों में घिर गई है.कई वनवासी समूहों ने वनवासी योद्धा को मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखाने पर विरोध जताया है.मेकर्स ने दो दिन पहले फिल्म वनवासी योद्धा कुमाराम भीम का लुक टीजर जारी किया था.इस किरदार को जूनियर एनटीआर निभा रहे हैं.
जूनियर एनटीआर के किरदार ‘कुमाराम भीम’ के मुस्लिम टोपी पहनने पर विवाद, वनवासियों ने जताई आपत्ति
बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ का दो दिन पहले टीजर आया है. इस टीजर में जूनियर एनटीआर के किरदार का खुलासा हुआ है. इसमें वह वनवासी लेजेंड कुमाराम भीम का किरदार निभा रहे हैं. इस टीजर में वह कुमाराम भीम को सफेद कुर्ते पजामें और एक मुस्लिम टोपी पहनी हुई है. इसे लेकर वनवासियों ने आपत्ति जताई है.
‘आरआरआर’ कुमाराम भीम और अल्लुरी सीताराम राजू जैसे आदर्श व्यक्तित्व पर बनाई गई है और उनके समय के दौरान सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों के बारे में बताती है. कई वनवासी समूहों ने कुमाराम भीम के मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखाने पर विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि कुमाराम भीम ने निजाम की सेना से जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए लड़ाई की थी.

यहां देखिए फिल्म का टीजर-

कट्टर हिंदू नहीं थे कुमाराम भीम

विडंबना यह है कि सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कुमाराराम भीम को आदिवासी के बजाय ‘कट्टर हिंदू’ के रूप में पेश कर रहे हैं और कुछ लोगों द्वारा इसे सांप्रदायिक मोड़ दिया जा रहा है, कुछ आदिवासियों ने कुमाराम भीम को गलत तरीके से करने की निंदा की, हालांकि उन्होंने महान आदिवासी योद्धा पर बनी इस फिल्म का स्वागत किया है.

इतिहास में नहीं कोई मुस्लिम कनेक्शन

राजामौली ने कुमारम भीम की लड़ाई के मुद्दे को जल, जंगल और जमीन ’के कुछ मुद्दों के साथ दिखाया है. हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि कुमाराम भीम को मुस्लिम टोपी पहने किस संदर्भ में दिखाया गया है और फिल्म में किस तरह के सीन को शामिल किया गया है. , आदिलाबाद जिले के आदिवासी युवा पेडोर सुंगु ने जूनियर एनटीआर को टैग कर एक ट्वीट में लिखा कि कुमाराम भीम के इतिहास में कोई ‘मुस्लिम भूमिका’ नहीं थी. सुंगु ने कुमाराम भीम को मुस्लिम दिखाने के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *