योगी नाराज़: अतीक और अशरफ़ हत्या में 17 निलंबित, जांच को तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग

अतीक -अशरफ की हथकड़ियों में गोली मारकर हत्या से योगी आदित्यनाथ नाराज़, जांच को तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा

Atiq Ashraf Ahmed Murder Case Live: अतीक-अशरफ के मर्डर से मुख्यमंत्री योगी नाराज, मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में दोनों को मेडिकल के लिए ले जा रही थी. लेकिन रास्ते में फायरिंग हुई, जिसमें दोनों भाइयों को लगी और उनकी मौत हो गई

 

Atique Ahmed and Ashraf Ahmed Death Live Updates: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रयागराज पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. लेकिन रास्ते में फायरिंग हुई, जिसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग के बाद घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें दोनों भाइयों के शव जमीन पर पड़े नजर आए.

माफिया बंधुओं की हत्या से मुख्यमंत्री योगी नाराज

माफिया बंधु अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ अहमद की सरेआम हत्या पर मुख्यमंत्री योगी ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार रात को लखनऊ में आला अफसरों की बैठक कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की.

 लखनऊ में CM आवास पर हलचल तेज; अतीक की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, प्रयागराज में इंटरनेट बंद

मुख्यमंत्री  ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए।

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद लखनऊ में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

13 अप्रैल को झांसी में असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर

जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को 12 अप्रैल को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आया गया था। 13 अप्रैल को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस रिमांड पर सौंपा था। 13 अप्रैल को ही उत्तर प्रदेश के झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। फिलहाल पुलिस अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रही थी।

प्रयागराज में वारदात, लखनऊ में अधिकारियों की दौड़

इसी बीच शनिवार रात करीब 10:30 और 11 बजे के बीच प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लेकर जा रही थी। तभी तीन हमलावरों ने मीडिया कर्मी बनकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी। इसके बाद प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैल गई। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

बैठक में शासन और पुलिस विभाग के सभी उच्चाधिकारी पहुंचे हैं। प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े सभी अपडेट लिए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए। बता दें कि प्रयागराज में घटना के बाद तीनों हमलावरों को मौके पर पकड़ लिया गया है।

धारा 144 लागू, CM ने दिए जांच के आदेश

 

अब तक की खबर के मुताबिक आरोपियों की पहचान सन्नी, लवलेश और अरुण के तौर पर की गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मीडिया के भेष में कुछ बदमाश भीड़ में घुसकर आगे आएं और अतीक के कनपटी से लगाकर तमंचा दाग दिया.

अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं

अशरफ और अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज के कई इलाकों में पत्थरबाजी शुरू हो गई है

उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपराधियों की लिस्ट में टॉप पर रहने वाले माफिया अतीक अहमद का बुरा अंत हुआ है. निर्दोष और कमजोर की आवाज दबाने वाले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के पापों का घड़ा भर चुका था.

 

उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।-अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर आ रही है कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में तीन बदमाशों ने मिलकर हत्या कर दी है.

फायरिंग के बाद घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें दोनों भाइयों के शव जमीन पर पड़े नजर आए. जानकारी के मुताबिक, बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे।

TAGS:
ATIQUE AHMED AND ASHARAF MURDERED

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *