जब कोई नहीं बनना चाहता था पीएम, तब किया ऋषि ने साहस

ऐसे समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री अब कोई क्यों ही बनना चाहेगा?
लॉरा क्वेंसबर्ग
प्रेज़ेंटर संडे विद लॉरा क्वेंसबर्ग

10 डाउनिंग स्ट्रीट, चैकर्स कोर्ट और बकिंघम पैलेस

दुनिया में कोई भी, ख़ासकर वो जो कंज़रवेटिव पार्टी का नेतृत्व हासिल करना चाहते हैं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्यों बनना चाहेंगे?

ठीक है, प्रधानमंत्री को केंद्रीय लंदन में शानदार जॉर्जियाई घर, सैकड़ों कर्मचारी, निजी यात्राएं और हर सप्ताह किंग से मिलने का मौका मिलता है.

आपको कुछ अच्छा करने और लोगों का जीवन बेहतर करने का मौका भी मिलता है. और जो भी है, इतिहास में तो आपकी जगह पक्की हो ही जाती है.

लेकिन क्यों, अभी क्यों, कोई भी जिसका दिमाग़ ठीक होगा, वो अपनी दावेदारी नेतृत्व के चुनाव के लिए पेश करेगा ताकि उसे सर्वोच्च पद मिल सके?

जब मैंने यही सवाल, हाल ही में डाउनिंग स्ट्रीट के एक अनुभवी कर्मचारी से पूछा तो उसका जवाब था, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता.’

ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस

ऋषि सुनक ब्रिटेन का पीएम बनने की रेस में कितना आगे?

ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन

नए ब्रितानी प्रधानमंत्री के सामने कई मुश्किल चुनौतियां और सवाल हैं. इनमें सबसे मुश्किल है ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति.

ब्रिटेन ग़रीब होता जा रहा है और देश की जनता इसे महसूस कर रही है- या एक कैबिनेट मंत्री के शब्दों में कहें तो, “हमारे सामने वो सब समस्याएं हैं जो पहले से थीं और अब आर्थिक संकट भी है.”

अल्पकाल के लिए प्रधानमंत्री रहीं लिज़ ट्रस के प्रशासन ने जो मुश्किल हालात पैदा किए हैं उन्होंने कंज़रवेटिव पार्टी को संकट में डाल दिया है. उनके फ़ैसले, और फिर उनसे पीछे हटने से ब्रिटेन को वित्तीय बाज़ार के हाथों क्रूर व्यवहार सहने के लिए मजबूर कर दिया.

पार्टी अनियंत्रित हो गई है?

ब्रिटेन में परिवार और कंपनियां ख़र्च पूरे करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कईयों को लगता है कि जो वित्तीय मुश्किलें वो झेल रहे हैं उनके लिए कंज़रवेटिव पार्टी ज़िम्मेदार है। ब्रितानी प्रधानमंत्री पद संभालने वाले ऋषि सुनक के पास सेवाओं पर ख़र्च करने के लिए कम पैसा है.

नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) गंभीर दबाव में है, इसी तरह बुज़ुर्गों और विकलांगों के लिए काम करने वाली सेवाएं भी दबाव में हैं.

शिक्षा सेवाएं भी कोविड के बाद उबरने की कोशिश कर रही हैं.

यातायात सेवाएं लचर हैं, और इमारतें बनाने वालों के सामने कठोर चुनौतियां हैं, साथ ही जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा आपूर्ति की समस्या भी है.

ये समस्याएं उन्हे मानसिक तनाव में ला सकती हैं और इनकी सूची लंबी होती जा रही है.

ये कल्पना करना भी भोलापन ही होगा कि जनता के लिए बजट कम होने से कई सरकारी विभागों के लिए वो काम करने मुश्किल हो जाएंगे जो जनता के लिए करने ज़रूरी हैं.

वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने कहा है कि कुछ मुश्किल फ़ैसले लेने पड़ेंगे और इसके अपने कारण हैं.

कटौतियां होंगी, लेकिन सिर्फ़ इतना ही नहीं है, महंगाई भी लगातार बढ़ रही है.

और विदेशी मोर्चे पर, ब्रिटेन का यूक्रेन का समर्थन जारी रखने से पीछे हटने का सवाल ही नहीं है. अभी इन सवालों का जवाब भी नहीं मिला है कि ये युद्ध कब तक खिंचेगा और इसका नतीजा क्या होगा या ये कैसे समाप्त होगा.

ब्रिटेन और उसके सहयोगी चीन से कैसे निबटें? और ब्रेक्ज़िट के दौरान आयरलैंड सीमा को लेकर यूरोपीय संघ के साथ विवाद का निबटारा अभी बाक़ी है.

काग़ज़ पर देखा जाए तो नए प्रधानमंत्री के पास इन समस्याओं का समाधान करने को राजनीतिक क़ाबिलियत होनी चाहिए, क्योंकि कंज़रवेटिव पार्टी के पास संसद में विशाल और ऐतिहासिक बहुमत है.

लेकिन कंज़रवेटिव पार्टी की अंदरूनी राजनीति और खींचतान से ये विशाल बहुमत भी काल्पनिक ही लगता है. एक कैबिनेट मंत्री कहते हैं, “पार्टी अनियंत्रित हो गई है.”

और यहां अगला प्रधानमंत्री बनने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों का व्यक्तित्व आ जाता है।

सबसे बड़ा व्यक्तित्व बोरिस जॉनसन का था- जिन्हें कुछ महीने पहले उनके साथियों ने पद से हटा दिया था.

हालांकि, कंज़रवेटिव पार्टी के कुछ सांसद हैं, जो बोरिस जॉनसन के पद छोड़ने के समय तालियां बजा रहे थे, लेकिन कुछ की आंखों में आंसू तक आ गए थे, उन्हें लगता था कि बोरिस जॉनसन ही अभी की परिस्थितियों का जवाब हैं.

कैबिनेट में उनके समर्थक एक सदस्य कहते हैं, “2019 में भी ये हमारे अस्तित्व का सवाल था, अब भी ये हमारे अस्तित्व का सवाल ही है.”

लेकिन उन सांसदों के लिए ये गंभीर शर्मिंदगी की बात होती, इनमें कुछ उनके समर्थक भी शामिल हैं, जो सार्वजनिक रूप से जॉनसन से पद छोड़ने के लिए कह रहे थे.

एक पूर्व मंत्री ने चिंता की थी कि, “आधी कंज़रवेटिव पार्टी निराश होती और 90 प्रतिशत देश इससे निराश होता.”

एक अन्य सांसद का कहना था, “मैं ये सोचता रहता हूं कि मैं ऐसे दु:स्वपन में हूं जो ख़त्म ही नहीं हो रहा है, और फिर मुझे अहसास होता है कि मैं ऐसी ही स्थिति में हूं. मैं अपने साथियों से पूछता रहता हूं कि क्या उनकी भी याद्दाश्त जा रही है.”

इसमें कोई शक नहीं है कि बोरिस जॉनसल सबसे बड़े राजनीतिक सेलिब्रिटी हैं. लेकिन उनके साथ काम करने वाले बहुत से लोगों को लगता है कि ये लोकप्रियता नहीं है बल्कि बदनामी है.

ऋषि सुनक, पेनी मोर्डांट और बोरिस जॉनसन
इमेज स्रोत,PA MEDIA/REUTERS

पिछली बार वो अपने नेतृत्व में पार्टी को एकजुट नहीं रख पाए थे, ऐसे में वो इस बार रख पाएंगे इसकी कितनी गारंटी है?

लेकिन ऋषि सुनक के लिए भी ख़तरा यही है कि वे कोई आर्थिक चमत्कार नहीं कर पाए तो पार्टी को भी एक नहीं रख पायेंगें।
कुछ लोग सुनक को बोरिस जॉनसन के पतन के लिए ज़िम्मेदार मानते हैं और कभी भी उन्हें अपना नेता नहीं स्वीकार कर पाएंगे. एक सूत्र चेताते हुए कहते हैं, “कंज़रवेटिव पार्टी का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जो सुनक के नेतृत्व में काम नहीं करेगा.”

सुनक और बोरिस जॉनसन कैंप एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं- दोनों के लिए ही पार्टी को एकजुट करना मुश्किल होगा, एक कैबिनेट मंत्री के मुताबिक इससे “तर्क-वितर्क का एक अंतहीन सिलसिला शुरू हो जाएगा.”

लेकिन अभी ये भी स्पष्ट नहीं है कि अगर आपसे कोई नफ़रत नहीं करता है तो क्या इसका मतलब ये है कि आपको पर्याप्त पसंद किया जा रहा है.

जनता, और ये सही भी है, वेस्टमिंस्टर में क्या हो रहा है इससे अधिक परवाह अन्य रोचक चीज़ों की करती है. लेकिन इस बार जनता का ध्यान राजनीतिक घटनाक्रम पर है और जनता कंज़रवेटिव पार्टी में जो चल रहा है और पार्टी जो कर रही है उससे नाराज़ है.

ऐसे में कोई भी प्रधानमंत्री क्यों ही बनना चाहेगा?

यही राजनीति है. ये सेवा करने के लिए उच्च विचारों के आह्वान और महत्वाकांक्षा की वासना का मिश्रण है.

या फिर एक पूर्व वरिष्ठ मंत्री के शब्दों में कहें तो, “कंज़रवेटिव पार्टी में हमेशा कोई ना कोई ऐसा ज़रूर होता है जिसे लगता है कि वो सभी संकटों का समाधान करके ख़ुशहाली ला सकता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *