बिंदी लगाये छात्रा की स्कूल में पिटाई,लगाई फांसी, मप्र में पिटे तिलक पर छात्र

Jharkhand Dhanbad St Xavier School Girl Student Wearing Bindi Teacher Slapped Her Commits Suicide

Dhanbad News: बिंदी लगाकर स्कूल गई तो टीचर ने जड़ दिया थप्पड़, छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

छात्र ने माथे पर बिंदी क्या लगाया,टीचर को इतना बुरा लगा कि उसने उसे थप्पड़ जड़ दिया। गुस्से में छात्रा ने भी खौफनाक कदम उठा लिया। हनुमानगढ़ी तेतुलमारी निवासी 10वीं की 17 वर्षीय छात्रा उषा कुमारी ने अपने घर में पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

धनबाद 11 जुलाई: झारखंड के धनबाद से दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां एक लड़की ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे वजह चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि 10वीं की छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल आई थी। इस पर एक टीचर ने आपत्ति जता स्कूल परिसर में ही सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। इससे आहत छात्रा घर पहुंची और फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा तेतुलमारी थाना इलाके के सेंट जेवियर्स स्कूल में 10वीं में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि वह बिंदी लगाकर स्कूल आई थी। परिजनों के अनुसार बिंदी देखकर शिक्षिका सिंधु बुरी तरह नाराज हो गई। प्रार्थना के दौरान शिक्षिका ने छात्रा से बिंदी लगाने का कारण पूछा। शिक्षिका के सवाल पर छात्रा ने कहा कि उनके परिवार और समाज में यह सामान्य है। इस पर शिक्षिका ने छात्रा को एक थप्पड़ जड़ दिया। इससे छात्रा इस कदर आहत हुई कि घर पहुंचकर उसने फांसी लगा जान दे दी। उसकी स्कूल यूनिफॉर्म से एक सुसाइट नोट भी मिला है।

इससे  हड़कंप मच गया। मृतका के परिजन और ग्रामीण शव लेकर स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए। परिजन टीचर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पीड़ित परिवार ने शिक्षिका और प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की बात कह रही है।

Indore School Teacher Beat Up Children For Put Up Tilak On Head Principal Took Big Decision

 मप्र के दो स्कूलों में तिलक लगाकर स्कूल आने पर बच्चों की पिटाई

इंदौर के एक स्कूल में तिलक लगाकर आने पर टीचर ने छात्र की पिटाई की थी। इसके बाद विवाद बढ़ गया था। अब प्रिंसिपल ने इसे लेकर नया आदेश जारी किया है। साथ ही कहा कि कलेक्टर के निर्देशों का पालन करेंगे।

इंदौर (Indore News In Hindi) के एक स्कूल में तिलक लगाकर आए छात्रों को शिक्षिका ने चांटा मारकर स्कूल से बाहर भगा दिया था। मामला संज्ञान में आते ही परिजन स्कूल पहुंचे। इसके बाद शिक्षिका और प्रिंसिपल से बात की। वहीं, मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रबंधन को चेताया है कि वह छात्र-छात्राओं की धार्मिक आस्था का सम्मान करें। साथ ही शिक्षण संस्थान में “सर्व धर्म समभाव” बरकरार रखें।

इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि तिलक लगाने पर बैन का नियम नहीं है लेकिन हम स्कूल में धर्मवाद नहीं चाहते। वहीं, दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि बच्चे स्कूल जाने से पहले सुबह मंदिर जाते हैं। उसके बाद सीधे स्कूल आते हैं। इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि कलेक्टर जैसा आदेश देंगे, वैसा हम करेंगे। वहीं, इस मामले को लेकर इंदौर में एवीबीपी ने प्रदर्शन किया है।

तिलक लगाकर पहुंचा छात्र तो स्कूल में नहीं मिली एंट्री, मचा बवाल, जानें क्या है मामला

मामला इंदौर के धार रोड स्थित श्रीबाल विज्ञान शिशु विहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। यहां छह -सात छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका पद्मा सिसोदिया ने तिलक लगाकर आए छात्रों को चांटा मार स्कूल से बाहर भगा दिया। जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजनों ने तत्काल स्कूल पहुंच हंगामा कर दिया।
हंगामा बढ़ता देखकर भी प्रिंसिपल ओमप्रकाश सिंह और शिक्षिका जिद पर अड़े रहे। बच्चे तिलक लगा स्कूल पहुंचे थे। उन्हे तिलक मिटाने को कहा गया। शिक्षिका ने कहा कि स्कूल में कोई बच्चा तिलक लगाकर नहीं आएगा

तिलक लगाने पर बच्चों को टीचर ने पीटा, पहले लाउडस्पीकर का किया था विरोध

दूसरा ऐसा ही मामला छिन्दवाड़ा के आदिवासी विकासखंड बिछुआ का है. जहां क्लास 6 और 7 के छात्र अपने माथे में तिलक लगाकर स्कूल आये थे. इसी दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक ओमप्रकाश ढोके ने छात्रों के तिलक लगाकर आने से नाराज होकर उनकी जमकर पिटाई कर दी.

मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा में स्कूल में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर आना एक शिक्षक को इतना नागवार गुजरा कि उसने 5-6 विद्यार्थियों को जमकर पीट दिया. सूचना मिलते ही छात्रों के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. मेनेजमेंट ने आनन फानन पिटाई करने वाले शिक्षक को स्कूल से हटा दिया. विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला छिन्दवाड़ा के आदिवासी विकासखंड बिछुआ का है. जहां क्लास 6 और 7 के छात्र अपने माथे में तिलक लगाकर स्कूल आये तो शिक्षक ओमप्रकाश ढोके ने छात्रों के तिलक लगाकर आने से नाराज होकर उनको जमकर पीट दिया, पिटाई की जानकारी छात्रों ने  परिजनों को दी. गुस्साए परिजन ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया.

पहले भी भजन बजाने पर जताई थी आपत्ति

सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम का कहना है कि शिकायत के तत्काल बाद बीईओ को जांच हेतु घटनास्थल भेजा गया .टीचर के सस्पेंशन का प्रतिवेदन मिला है.फिलहाल शिक्षक को स्थानांतरित कर दिया. टीचर के खिलाफ जांच बैठाई गई है. बच्चों ने शिकायत में पुलिस को बताया कि शिक्षक लगातार हिंदू धर्म का विरोध करते रहे है. उसने मंदिरों में बजने वाले लाउडस्पीकर का भी विरोध किया था कि  इसका शोर बर्दाश्त नहीं होता. एसआई पूनम उइके ने बताया कि टीचर पर कार्रवाई हुई है. इस घटना के बाद बच्चे जहां असहज महसूस कर रहे हैं वहीं ग्रामीणजन विभाग से शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.

विदिशा के एक स्कूल में नहीं हो रहा था राष्ट्रगान

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिछले दिनों मध्यप्रदेश के विदिशा के एक स्कूल पर आरोप था कि वहां के बच्चों को 6 साल ऐ राष्ट्रगान नहीं गाने दिए जा रहा है.  जांच में बता चला कि स्कूल की पूर्व प्राचार्य ने अपने पति की मदद से मजारनुमा चबूतरा बनवाया था. जिससे वो वहां पर बच्चों को राष्ट्रगान नहीं गाने देते थे. यहीं नहीं मामला बाहर न जाएं इसके लिए शिक्षकों पर भी दबाव बनाते थे. मामला जिलाधिकारी के पास पहुंचने बाद स्कूल में दोबारा राष्ट्रगान शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *