सुशांत की हत्या थ्योरी में डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गिनाये 26 बिंदू

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर’, बताई 26 अहम वजहें
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी लगातार सक्रिय हैं। वह उनकी मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री व सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हुई है।


सुब्रमण्यम स्वामी – फोटो : सोशल मीडिया
सुब्रमण्यम स्वामी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच करवाने के अलावा इस पर अपनी राय भी लगातार दे रहे हैं। अब सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर 26 नए बिंदुओं के साथ अपनी बात रखी है। इन बिंदुओं के जरिए उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक चिट्ठी साझा की है जिसमें उन्होंने 26 अहम बिंदुओं के बारे में बात की है।
सुब्रमण्यम स्वामी – फोटो : सोशल मीडिया
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि सुशांत के कमरे में एंटी डिप्रेशन ड्रग्स जो मिले हैं, वह हो सकता है किसी ने वहां पहले से स्थापित किए हों। सुब्रमण्यम स्वामी ने फंदा बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए कपड़े पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उनके मुताबिक सुशांत सिहं राजपूत की गर्दन पर मिले निशान बेल्ट जैसी चीज से लगे हैं। कहा तो ऐसा भी गया है कि सुशांत 14 जून को सुबह के वक्त वीडियो गेम खेल रहे थे, लेकिन स्वामी को लगता है कि कोई शख्स जो डिप्रेशन से जूझ रहा हो वह ऐसा वीडियो गेम नहीं खेल सकता।
सुब्रमण्यम ने सुशांत मामले को लेकर नीतीश से की बात, कहा- ‘मैं करूंगा सीबीआई जांच के लिए पहल’
सुब्रमण्यम स्वामी
सुशांत सिहं राजपूत का कोई सुसाइड नोट का न मिलने पर भी सुब्रमण्यम स्वामी को संदेह और वह इसे एक हत्या बता रहे हैं। इनके अलावा सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि 80 प्रतिशत मुंबई पुलिस चाहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई को भेज दी जाए, लेकिन उद्धव मंत्रिमंडल ये तय करके बैठा है कि राज्य सीबीआई जांच की अनुमति नहीं देगा। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच का निर्देश दे सकते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत – फोटो : सोशल मीडिया
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘मैंने ऐसा तमिलनाडु में किया था, जब पुलिस के माध्यम से एक प्रमुख जाति ने अनुसूचित जाति के गांव में धावा बोल दिया था। मुख्यमंत्री ने इसका विरोध किया था।’ सोशल मीडिया पर सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन में हो सकती है सीबीआई जांच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र को किया स्वीकार


दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से फैन्स का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। वह लगातार सोशल मीडिया पर उनके केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म को लेकर सेलेब्स के बीच बहस जारी है। हाल ही में एक्टर की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी प्लैटफॉर्ट पर रिलीज हुई है। फिल्म को देखकर फैन्स के आंसू नहीं रुक रहे हैं।
कंगना रनौत, शेखर सुमन समेत कई सेलेब्स भी अब एक्टर की मौत की सीबीआई जांच के लिए बोल रहे हैं। हाल ही में पॉलिटिशियन सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस बारे में बात की। उन्होंने 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने एक्टर की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी। अब दिल्ली के वकील इशकरण सिंह भंडारी ने सोशल मीडिया पर बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के पत्र को स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में पत्र की फोटो शेयर की है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह मुंबई के बांद्रा वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फैन्स सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो और फोटो शेयर कर उन्हें अभी तक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रही बात सीबीआई जांच की तो अभी सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र को स्वीकार किया है। सीबीआई को केस सौंपा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *