पंवार ने दी विनोद चमोली और दिनेश अग्रवाल को धर्मपुर में चुनौती

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही परिवर्तन की बयार: बीर सिंह पंवार

देहरादून पांच / 10 फरवरी। धर्म पुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी वीर सिंह पंवार ने कहा है कि  टिहरी बांध विस्थापितों की मुख्य मांगों का हर संभव निराकरण करने की कोशिश करूंगा। आज एक विशाल जनसभा को संबोधित करते  बीर सिंह पंवार ने कहा कि अभी तक नेताओं ने टिहरी विस्थापितों के योगदान पर कभी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया और राजनीति की, यहां तक कि कुछ नेताओं ने तो उनके घाव पर नमक छिड़कने जैसी हरकतें की हैं।


उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की बयार चल रही है और इसे अब रोक पाना मुश्किल है। जिस हिसाब से मातृ  और युवा शक्ति मेरे साथ खड़ी है, उससे तो यही लगता है। पंवार ने आज सुबह रेस्ट कैंप में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान वहां कई महिलाओं ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने बंजारावाला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर उनके सहयोगी गिरिराज उनियाल ने विधायक विनोद चमोली से सवाल किया कि 2011 में जो घोषणा उन्होने टिहरी बांध विस्थापितों से की थी कि टिहरी पार्क बनेगा, टिहरी चौक बनेगा, श्रीदेव सुमन की प्रतिमा लगेगी और बंजारावाला सामुदायिक भवन को भव्य स्वरूप देंगें,  आज तक तो पूरी हुई नहीं।  चमोली ने विधायक बनने के बाद भी विस्थापितों साथ मजाक ही किया।

सभा में टिहरी बांध विस्थापित समिति के अध्यक्ष राजेंद्र असवाल ने बीर सिंह पंवार को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विस्थापितों की पीड़ा को वही समझ सकते हैं और समय-समय पर विस्थापितों के हर सुख दुख में बीर सिंह पंवार ही खड़े दिखाई देते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश उनियाल ने और संचालन उस्मान भाई ने किया। इस दौरान जगदंबा नौटियाल, विनोद रावत, राजेंद्र चौहान, सूरज मेहरा, सुनील राणा, रमेश थपलियाल, मनीष मंमगाई, कुलदीप पंवार, उमा पंवार आदि मौजूद थे।

जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ता

 

धर्मपुरी से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे वीर सिंह पंवार को लोगों का समर्थन मिल रहा है। भाजपा के कई कार्यकर्ता वीर सिंह पंवार के साथ चुनाव मैदान में जुट गए है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरिराज उनियाल भी उनके साथ प्रचार में जुट गए है।

गुरुवार को निर्दलीय उम्मीदवार वीर सिंह पंवार ने बंजारावाला मोथरोवाला ,केदारपुर, कुंज विहार विद्या विहार, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर पंवार ने कहा कि मैं नेता नहीं एक जनसेवक और आपका बेटा हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आज भी धर्मपुर की जनता को मूलभूत सुविधाओं देने में नाकाम रहे। पंवार का आरोप है कि आज धर्मपुर विधानसभा में विधायक अपने पुराने घोषणापत्र को ही जनता के बीच में रख रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि दिनेश अग्रवाल और विनोद चमोली दोनों नेताओं ने अपने कार्यकाल में क्या काम किया? उन्हें अपने पहले के ही वायदे क्यों दोहराने पड़ रहे हैं?

धर्मपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। श्री पंवार ने कारगी, बंजारावाला, केदारपुर, नौका आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान बैठकों का भी आयोजन किया गया। बीर सिंह पंवार को क्षेत्र अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है। उनके साथ युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में जुुड़ रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बीर सिंह पंवार ही धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *