शानदार: नीतियों, जनविश्वास मेहनत से मिला वित्तीय प्रदर्शन में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर: धामी,भट्ट
*उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन: छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान*
देहरादून 13 मई 2025। उत्तराखंड ने वित्तीय प्रबंधन और सुशासन के क्षेत्र में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। देश की प्रतिष्ठित बिजनेस समाचार वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस की ताजा रैंकिंग के अनुसार, छोटे राज्यों की वित्तीय स्थिति के मामले में उत्तराखंड ने गोवा के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि राज्य के मजबूत वित्तीय अनुशासन, पारदर्शी प्रशासन और विकासोन्मुख नीतियों का परिणाम है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तराखंड ने राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने, स्वयं के कर राजस्व में वृद्धि, बकाया ऋण को संतुलित करने और सरकारी गारंटियों के प्रबंधन में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर निवेश ने भी राज्य की रैंकिंग को और मजबूती प्रदान की है।
*सुशासन में भी उत्तराखंड अव्वल*
वित्तीय प्रबंधन के साथ-साथ उत्तराखंड ने सुशासन के क्षेत्र में भी अपनी धाक जमाई है। राज्य में व्यवसायिक वातावरण को बेहतर बनाने, न्यायिक प्रक्रियाओं को तेज करने और डिजिटल ई-सेवाओं को सशक्त करने के प्रयासों ने उत्तराखंड को प्रशासनिक दक्षता में अग्रणी बनाया है।
उत्तराखंड की यह सफलता नीति-निर्माण और कार्यान्वयन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार की दृढ़ता का उदाहरण पेश करती है। राज्य सरकार ने भविष्य में विकास की गति को और तेज करने का संकल्प लिया है, ताकि उत्तराखंड न केवल वित्तीय, बल्कि समग्र विकास के मामले में भी देश में शीर्ष पर पहुंचे।
उत्तराखंड सरकार अब डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने, पर्यटन को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने पर विशेष ध्यान दे रही है।
___________________________
*“उत्तराखंड के लिए यह गर्व का क्षण है। छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में दूसरा स्थान हासिल करना हमारी सरकार की नीतियों, कड़ी मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है। हमने वित्तीय अनुशासन को प्राथमिकता दी और शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल सेवाओं व न्याय व्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। ‘डबल इंजन सरकार’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हम उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को ऐसा राज्य बनाना है, जहां हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं और अवसर उपलब्ध हों। यह उपलब्धि उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक और कदम है, जो विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।*
*पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री*
वित्तीय प्रबंधन मे बेहतर नतीजा धामी सरकार की ईमानदार कोशिश: भट्ट
भाजपा ने वित्तीय प्रबंधन और सुशासन के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड की जनता को बधाई दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने इस उपलब्धि को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार की बेहतर नीतियों और ईमानदार प्रयासों का नतीजा बताया है।
उन्होंने शीर्ष बिजनेस मीडिया हाउस की रिपोर्ट की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य विकास की नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। ये रिपोर्ट हमारी सरकार की कोशिशों पर मुहर लगती है कि राज्य में वित्तीय प्रबंधन और सुशासन के क्षेत्र में शानदार काम हो रहा है। विगत 3 वर्षों में मुख्यमंत्री द्वारा विकास एवं जनकल्याण कार्यों की पूर्णतया मॉनिटरिंग की जा रही है। इनके लिए तय गाइडलाइन का पालन और निर्धारित धनराशि का समयानुसार उपयोग हो, इसकी चिंता एवं मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री करते हैं। यही वजह है कि आज तय समय सीमा में विकास प्रोजेटों की घोषणा, शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। जिसका लाभ वित्तीय अनुशासन और मितव्यता के रूप में मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है।
वहीं प्रदेश में जनता की सहूलियत और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली को सुलभ और पारदर्शी बनाया गया। वहीं औद्योगिक निवेश, व्यापारिक गतिविधियों और स्टार्टअप आदि को लेकर सरकारी सिस्टम को लचीला और आसान बनाया गया है। जिसका नतीजा रहा कि हम आज सुशासन को लेकर देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित हुए हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिस तरह हमारी सरकार जनसहयोग से प्रदेश को छोटे राज्यों के शीर्ष पर लाने में सफल हुई है, शीघ्र ही ये उपलब्धि हम देश के बड़े राज्यों के मध्य, उत्तराखंड को स्थापित कर दिखायेंगे।