उत्तराखंड कोरोना 30 जून:नये केस 177, मौतें तीन,ठीक हुए 243,सक्रीय केस 2105

उत्तराखंड: बुधवार को मिले 177 नए संक्रमित, 243 हुए ठीक, 3 की मौत

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए हैं. 3 मरीजों की मौत हुई है. 243 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.

देहरादून 30 जून: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 243 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. एक्टिव केसों की संख्या बड़ी तेजी से घट कर रही है. प्रदेश में इस समय कोरोना के 2,101 एक्टिव केस हैं.

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,40,255 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,25,009 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना से अभी तक कुल 7,316* लोगों की जान गई है. प्रदेश में कोरोना रिवकरी रेट 95.52% है. डेथ रेट की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर 2.15% है.वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में बुधवार को कुल 62,962 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके अलावा कुल 8,21,418 लोगों को अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. जबकि, 18+ के 13,45,000 लोगों को अभी तक कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है।

अल्मोड़ा में आज दो, बागेश्वर में तीन, चमोली में तीन, चंपावत में पांच, देहरादून में 37, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 25, पौड़ी में चार, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में आठ और उत्तरकाशी में नौ मामले सामने आए हैं।
वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2101 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7316 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मरीज नहीं मिला

वहीं बुधवार को राज्य में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है और न ही किसी की मौत हुई है। अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 459 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 236 मरीज दूसरे राज्यों के हैं। वहीं कुल 95 की मौत हो चुकी है।

हरिद्वार में फिर खड़ा हुआ कोरोना वैक्सीन का संकट

जनपद में वैक्सीन का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चार दिन बाद मिली कोरोना वैक्सीन के कोटे में से केवल एक हजार डोज ही बची हैं। जानकारी के अनुसार अगले दो दिन भी वैक्सीन मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में गुरुवार को जनपद के सभी टीकाकरण केंद्रों पर ताले लटक जाएंगे।

सोमवार को चार दिन बाद हरिद्वार जिले को 22500 कोरोना टीकाकरण की डोज मिली थी। मंगलवार को 57 केंद्रों पर 16500 लोगों को टीका लगाया गया। बुधवार को केवल 46 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। करीब पांच हजार लोगों को टीका लगाया गया।

शहर में प्रेमनगर आश्रम, ऋषिकुल, देवपुरा आश्रम, कनखल बड़ा अखाड़ा केंद्र पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे थे। तेज धूप के बाद भी लोग लाइनों में खड़े दिखे। कुछ केंद्रों पर शाम होते होते वैक्सीन की डोज खत्म हो गई और बड़ी संख्या में लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

जनपद में अब केवल एक हजार डोज की बची है। गुरुवार सुबह को कुछ केंद्रोें पर यह डोज खत्म हो जाएगी और जनपद के अधिकांश केंद्रों पर ताले लटक जाएंगे। एसीएमओ डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि अभी शासन से डोज मिलने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दो जुलाई तक ही डोज मिल सकती है।

474 ने लगवाया कोरोना का टीका

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में चल रहे टीकाकरण केंद्र में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉक्टर नरेश चौधरी की देखरेख में टीकाकरण किया गया। 474 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर नलिंद असवाल व डॉ. सुबोध जोशी ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। रेडक्रॉस स्वयंसेवकों में विकास देसवाल, डॉक्टर भावना जोशी, डॉक्टर वैशाली, डॉक्टर स्वप्निल, डॉक्टर उर्मिला पांडेय, डॉक्टर आराधना रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *