उत्तराखंड कोरोना 13 सितंबर: नये केस 19, ठीक हुए 37, सक्रीय केस 293

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 300 से नीचे पहुंचे सक्रिय मरीज, 19 नए मामले आए सामने
कोरोना के 19 नए मामले मिले जबकि 37 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब 293 ही सक्रिय मामले रह गए हैं। अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 242 मामले आए हैं।

उत्तराखंड में 300 से नीचे पहुंचे सक्रिय मरीज, 19 नए मामले आए सामने ।
देहरादून 13 सितंबर। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 19 नए मामले मिले, जबकि 37 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब 293 ही सक्रिय मामले रह गए हैं। अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 242 मामले आए हैं। इनमें से तीन लाख 29 हजार 495 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमित 7389 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 15 हजार 734 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 15 हजार 715 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चमोली में सबसे अधिक पांच लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में चार, देहरादून में तीन, हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ में दो-दो और रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। छह जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, टिहरी व ऊधमसिंह नगर में कोई नया मामला नहीं आया है।

Covid Infection Rate: उत्तराखंड में अब तक के न्यूनतम स्तर पर संक्रमण दर, आंकड़ों में देखिए

राज्य में कोरोना के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। पिछले एक सप्ताह का आकलन करें तो संक्रमण दर 0.1 फीसद रही है।

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। पिछले एक सप्ताह का आकलन करें तो संक्रमण दर 0.1 फीसद रही है। गत वर्ष मार्च में कोरोना की दस्तक होने के बाद यह सबसे कम संक्रमण दर है। पिछले सप्ताह हर दिन नए मामलों का औसत 18 रहा है। दून को छोड़ अन्य सभी जिलों में अब सक्रिय मामले इकाई व दहाई के आंकड़े में हैं। कम होता जांच का ग्राफ जरूर चिंता का कारण है।

राज्य में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। तब से अब तक राज्य ने इस मोर्चे पर तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं। पहली लहर में वायरस ने सबसे ज्यादा सितम सितंबर माह में ढाया। जबकि दूसरी लहर का चरम मई में आया। यह वह वक्त था जब न केवल नए मामलों में तेजी से इजाफा हुआ, बल्कि मौत भी सर्वाधिक हुई। यही नहीं संक्रमण दर भी 24 फीसद से ऊपर पहुंच गई थी। कोरोना की इस रफ्तार के आगे तमाम व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो गई।

लोग एक अदद बेड तक को तरसते दिखे, लेकिन ठोस रणनीति, बेहतर सूझबूझ और कुशल प्रबंधन के बल पर आज उत्तराखंड काफी हद तक सुकून में है। राज्य में संक्रमण दर में अब लगातार गिरावट आ रही है। इसका एक कारण यह भी है कि राज्य में 90 फीसद से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है, जबकि करीब तीस फीसद का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि संक्रमण दर में लगातार गिरावट, एक अच्छा संकेत है। पर कोविड प्रोटोकाल का पालन हमें करते रहना होगा। मास्क, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी आदि का पालन करते रहें। इसके अलावा जांच में भी निरंतरता बनाए रखनी होगी। यह चिंता की बात है कि मामले कम होने के साथ ही जांच भी कम होती जा रही है। सरकार ने खुद हर दिन चालीस हजार जांच का लक्ष्य तय किया था। इस मुताबिक एक सप्ताह में दो लाख 80 हजार सैंपल की जांच होनी चाहिए। पर बीते सप्ताह केवल एक लाख 30 हजार 416 ही सैंपल की जांच हुई है।

नये मामले

8-14 अगस्त:198

15-21 अगस्त:165

22-28 अगस्त:157

29 अगस्त-4 सितंबर: 190

5-11 सितंबर:127

संक्रमण दर

8-14 अगस्त: 0.14

15-21 अगस्त: 0.14

22-28 अगस्त: 0.15

29 अगस्त-4 सितंबर: 0.16

5-11 सितंबर:0.1

65,379 व्यक्तियों को लगा टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में 1043 केंद्रों पर 65 हजार 379 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। हरिद्वार में सबसे अधिक 15 हजार 500 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगा। इसके अलावा देहरादून में 13 हजार, ऊधमसिंह नगर में 11 हजार 280 और नैनीताल में 6,162 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है।
इस तरह राज्य में अब तक 70 लाख 39 हजार 895 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 23 लाख 92 हजार 459 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 41 लाख 43 हजार 449 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और पांच लाख 92 हजार 575 को दोनों खुराक लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *