उत्तराखंड कोरोना 05 जुलाई:नये केस69, मौतें दो, ठीक हुए 250,सक्रीय केस 1555

 

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड के दस जिलों में इकाई में मामले, दो जिलों में शून्य

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैंजबकि दो मरीजों की मौत हुई है। उत्तरकाशी को छोड़कर अन्य 10 जिलों में संक्रमण के नए मामले इकाई में रहे। जबकि चंपावत व पौड़ी में कोई नया मामला नहीं मिला है।

देहरादून05जुलाई:  उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं। जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। उत्तरकाशी को छोड़कर अन्य 10 जिलों में संक्रमण के नए मामले इकाई में रहे। जबकि चंपावत व पौड़ी में कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, कोरोना के 250 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 1555 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 7335 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 21 हजार 321 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 21252 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उत्तरकाशी में सबसे अधिक 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून व ऊधमसिंहनगर में नौ-नौ, हरिद्वार व नैनीताल में आठ-आठ, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में छह-छह, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में दो और बागेश्वर व चमोली में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। चंपावत व पौड़ी में कोई नया मामला नहीं मिला है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 40 हजार 793 मामले आए हैं जिनमें तीन लाख 25 हजार 942 (95.64 फीसद) स्वस्थ हो चुके हैं

फंगस के दो नए मामले, एक की मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर जरूर मंद पड़ गई है, पर फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को फंगस के दो और नए मामले मिले हैं। जबकि इससे पीडि़त एक मरीज की मौत भी हुई है। चार मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद राज्य में फंगस के मामलों की संख्या बढ़कर 509 तक पहुंच गई है। इनमें से 101 मरीजों की मौत हुई है और 110 ठीक हुए हैं।

उत्तराखंड में हरिद्वार सहित तीन जिलों में 70 फीसदी कोविड बैकलॉग मौतें, 1200 से ज्यादा मौतों का अभी तक अनावरण

उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान हरिद्वार, देहरादून और यूएस नगर जिले के अस्पतालों में सर्वाधिक बैकलॉग की मौतें हुई हैं। एसडीसी फाउंडेशन की ओर से इस संदर्भ में रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सभी 13 जिलों में अभी तक हुई कुल 1210 बैकलॉग की मौतों में से 70 प्रतिशत मौतें हरिद्वार, दून और यूएस नगर जिलों के अस्पतालों में हुई हैं। 30 जून तक प्रदेश के सभी 13 जिलों के 90 अस्पतालों मे 1210 बैकलॉग मृत्यु दर्ज हुई हैं। 30 जून को राज्य में मृत्यु दर 2.15 प्रतिशत थी। राज्य की बढ़ी हुई कोविड मृत्यु दर के पीछे बैकलॉग की मौंतें भी जिम्मेदार हैं और पंजाब के बाद राज्य मृत्युदर के मामले में राज्य देश में दूसरे नम्बर पर है।

एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि अधिक मृत्यु दर से साफ है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं और इसमें सुधार की अत्यधिक आवश्यक्ता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिलों से 855 बैकलॉग मौतें हुई हैं जो राज्य में हुई कुल बैकलॉग मौतों का 70 प्रतिशत है। राज्य में सर्वाधिक बैकलाग मौतों वाले अस्पतालों में 78 मौतों के साथ एम्स ऋषिकेश पहले, 65 मौतों के साथ बाबा बर्फानी अस्पताल हरिद्वार दूसरे और 65 मौतों के साथ जेएलएन डीएच अस्पताल रुद्रपुर तीसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *