उत्तराखंड कोरोना 01जून: 53 दिन बाद हजार से कम नये केस,संक्रमण 6.85%

 

Corona Second Wave: उत्तराखंड में 53 दिन बाद हजार से कम मिले पॉजिटिव, 36 ने तोड़ा दम

कोरोना की दूसरी लहर में मंगलवार को 53 दिन बाद नए मरीजों का आंकड़ा एक हजार से कम रहा। मंगलवार को राज्य में 981 मरीज मिले जबकि 36 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख तीस हजार पहुंच गई है। इसमें से दो लाख नब्बे हजार मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 27 हजार के करीब एक्टिव मरीज हैं। राज्य में इससे पहले नौ अप्रैल 2021 को कोरोना के 778 नए मरीज मिले थे। तब से मंगलवार को मिले मरीज सबसे कम हैं। राज्य में मंगलवार को कुल 30 हजार के करीब सैंपलों की जांच की गई और 30 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 36 मरीजों की मंगलवार को मौत हो गई। सबसे अधिक आठ मरीजों की मौत महंत इंद्रेश अस्पताल में हुई है। अन्य कई अस्पतालों में भी इलाज के दौरान मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में बैकलॉग की मौतों के आने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी राज्यभर से कुल नौ मरीजों की मौत के आंकड़े कुल मौतों में जोड़े गए। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 6497 हो गया है। मंगलवार को 2062 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं।:

♦मैदान की तुलना में पहाड़ों में संक्रमण दर ज्यादा, पौड़ी जिले का प्रदेश में पहला स्थान

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले अब धीरे-धीरे कम होने लगे हैं। लेकिन फिर भी प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में संक्रमण मैदानी इलाकों की तुलना में ज्यादा है।

उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों की तुलना में पहाड़ों में कोरोना संक्रमण दर ज्यादा है। सात दिनों में सैंपल जांच के आधार पर चार पर्वतीय जिलों की संक्रमण दर 10 प्रतिशत तक  दर्ज की गई जिसमें पौड़ी जिला संक्रमण दर में प्रदेश में पहले स्थान पर है। वहीं, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले की संक्रमण दर 3 से 5 प्रतिशत तक है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है। मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में सैंपल जांच अधिक होने के साथ ही नए मरीज कम मिल रहे हैं। जबकि पर्वतीय जिलों में मैदान की तुलना में सैंपल जांच कम हो रही है और संक्रमित मामले ज्यादा मिल रहे हैं।

 

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 44 मरीजों की मौत, 1156 नए संक्रमित मिले, 3039 हुए स्वस्थ

सात दिन के भीतर 13 जनपदों में 2.47 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 14819 नए मरीज मिले हैं। पौड़ी जिले में सबसे अधिक संक्रमण 10.54 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली जिले की संक्रमण दर भी 10 प्रतिशत से ऊपर है। सबसे कम संक्रमण दर हरिद्वार जिले की 2.91 प्रतिशत है। देहरादून की 5.35 प्रतिशत, ऊधमसिंह नगर की 5.13 प्रतिशत और नैनीताल की 8.75 प्रतिशत संक्रमण दर है।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार को पहाड़ों में कोविड जांच बढ़ाने की आवश्यकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में जांच कम होने के बाद भी संक्रमित मामले अधिक मिल रहे हैं।
विज्ञापन

सात दिन में जिला वार संक्रमण दर की स्थिति
जिला, सैंपल जांच, संक्रमित, संक्रमण दर प्रतिशत में
पौड़ी 8010   939   10.54
अल्मोड़ा 8968   926   10.33
पिथौरागढ़ 11021  1131 10.26
चमोली 11013 1122  10.19
नैनीताल 17165  1502  8.75
टिहरी 10343  887  8.58
रुद्रप्रयाग 7564  632  8.36
उत्तरकाशी 9824  573  5.83
देहरादून 49288  2638  5.35
ऊधमसिंह नगर 42387  2175  5.13
चंपावत 5962  285  4.78
बागेश्वर 10093  403  3.99
हरिद्वार 55100  1606  2.91
र्फ्रेंेंेें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *