उत्तराखंड के चार विभागों में 423 पदों के लिए आनलाइन आवेदन पांच से

Uttarakhand Government Job: तैयार हो जाएं युवा, चार विभागों में 423 पदों पर मौका; जानें- कब से होंगे आवेदन
चार सरकारी विभागों में रिक्त समूह ग के 423 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी।

तैयार हो जाएं युवा, चार विभागों में 423 पदों पर मौका; जानें- कब से होंगे आवेदन।
देहरादून 02 अक्टूबर। बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। चार सरकारी विभागों में रिक्त समूह ग के 423 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर पांच अक्टूबर से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा मार्च 2022 में होने की उम्मीद है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन के 188 पद, डेयरी विकास विभाग में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के तीन, उद्यान विभाग में औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-तीन (पर्यवेक्षक) के 181, उद्यान विकास शाखा वर्ग दो के 26 व अन्य संकायों के 20 पद के अतिरिक्त पशुपालन विभाग में चारा सहायक के पांच पद के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में अधिकतम आयु में एक वर्ष की छूट दी गई है। आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्टे्रशन (ओटीआर) भरना अनिवार्य है। इसके उपरांत ही अभ्यर्थी आवेदन पत्र भर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर है।

महत्वपूर्ण तिथियां

-आनलाइन आवेदन: 05 अक्टूबर से

-आवेदन की अंतिम तिथि: 18 नवंबर

-परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 20 नवंबर

यहां करें आवेदन

www.sssc.uk.gov.in

परेशानी होने पर यहां करें संपर्क

टोल फ्री नंबर: 9520991172

वाट्सएप: 9520991174

ईमेल: chayanayog@gmail.com

कनिष्ठ सहायक के आवेदन में संशोधन का मौका

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इंटरमीडियट स्तर पर कनिष्ठ सहायक के 746 पदों के आवेदन में संशोधन का अवसर दिया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर संशोधन प्रारूप दिया गया है। जिस पर अभ्यर्थी छह अक्टूबर तक जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।

देहरादून: युवाओं ने सीएम आवास तक निकाली आक्रोश रैली, सहायक लेखाकार परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

सहायक लेखाकार परीक्षार्थियों ने शनिवार को गांधी पार्क से सीएम आवास तक युवा आक्रोश रैली निकाली। हालांकि पुलिस ने युवाओं को हाथीबड़कला चौक पर ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया। उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है।
देहरादून: युवाओं ने सीएम आवास तक निकाली आक्रोश रैली।

सहायक लेखाकार परीक्षा में गड़बड़ी की बात कहते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस ने युवाओं को हाथीबड़कला चौक पर ही बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद युवाओं ने यहीं धरना देकर विरोध जताया। युवाओं का कहना है कि परीक्षा निरस्त नहीं होने तक उनका विरोध जारी रहेगा।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले प्रदेशभर से युवा परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। यहां से जनगीतों एवं नारेबाजी करते हुए युवा मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े। यहां हाथीबड़कला चौक पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने कहा कि तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेशभर में युवा सरकार एवं चयन आयोग का पुतला फूंक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा ब्लैक लिस्टेड कंपनी के माध्यम से करवाई है।
युवाओं ने सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने, चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू एवं सचिव संतोष बड़ोनी को निष्कासित करने और परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से एक ही दिन में संपन्न करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक विरोध जारी रखा जाएगा। इस दौरान बेरोजगार संघ के पूर्व महासचिव प्रदीप तोमर, लव शर्मा, शुभम प्रजापति, दीपक सिंह भंडारी, बिट्टू, पूजा थपलियाल, दिव्यम थपलियाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पैदल मार्च कर की रोजगार की मांग

बढ़ती महंगाई और रोजगार को लेकर उत्तराखंड जनता पार्टी ने शनिवार को गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। दोपहर बाद कार्यकर्ता गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च निकालकर पहुंचे। उन्होंने मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास चंद चौहान के नेतृत्व में गांधी पार्क के गेट पर जुटे पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

पार्टी ने सरकार की जनविरोधी नीतियों, कमरतोड़ महंगाई, गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। यहां पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ललित भट्ट, प्रदेश प्रभारी मुकेश पांडे, संगठन सचिव रवि शरण श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्यक्ष विपिन सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीमा सिंह, केंद्रीय कार्यकारी सदस्य चंद्रकांत, देहरादून जिलाध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह, जिला सचिव अनूप सिंह राणा, शंकर प्रसाद शर्मा, गिरीश आर्य, मस्तराम भट्ट समेत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *