योगी सरकार 2.0 का ट्रेलर:गले में तख्तियां टांगे थाने पहुंच रहे हैं अपराधी

योगी सरकार 2.0 का खौफ, ‘अपराध नहीं करूंगा’ लिखे पर्चे लेकर थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर

योगी आदित्यनाथ ने अभी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली भी नहीं है लेकिन उनकी पुलिस का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. सहारनपुर में तीन दिन के अंदर लगभग डेढ़ दर्जन हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अलग अलग थानों में पेश होकर आगे से अपराध ना करने की कसम खाई है.

तीन दिन में हाथ में पर्चा लेकर थाना पहुंचे डेढ़ दर्जन अपराधी.


सहारनपुर, गोंडा , शामली,शाहजहांपुर,रायपुर

(अनिल भारद्वाज, देेेेेेवमणि त्रिपाठी)18 मार्च।3 दिनों में डेढ़ दर्जन अपराधियों ने लगाई हाजिरी
अपराधियों ने दोबारा अपराध न करने की कसम खाई
योगी सरकार 2.0 से खौफजदा हिस्ट्रीशीटर एक बार फिर से थानों में लाइन लगाकर हाजिरी देने लगे हैं. सहारनपुर के अलग-अलग थानों में तीन दिनों के अंदर करीब डेढ़ दर्जन हिस्ट्रीशीटरों ने हाजिरी लगाकर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है. चिलकाना थाना में 10 से 11, गागलहेडी में 8 जबकि सरसावा थाना में 4 अपराधियों ने हाजिरी लगाई है.

थाना चिलकाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधी जो कई संगीन मुकदमों में कई कई बार जेल भी जा चुके हैं वो अब थानों में लाइन लगाकर अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं. थाने पहुंचे अपराधी फिर से अपराध न करने की कसम भी खा रहे है तो वहीं थाना इंचार्ज भी इन्हें कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं.

थाना गागलहेडी में 8 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने थाने में पहुंच कर अपराध से तौबा की. 4 हिस्ट्रीशीटर तो अपने हाथ में ‘अपराध नहीं करूंगा’ लिखे पर्चे लेकर अपनी मां को साथ लेकर पहुंचे.

वहीं सोमवार को थाना सरसावा में 4 शातिर अवैध शराब का व्यापार करने वाले अपराधियों ने पहुंच कर भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई. यह सब थाना सरसावा क्षेत्र में अवैध शराब के काम में लिप्त थे. चारों शातिर थाने में अपनी मां के साथ पहुंचे थे. अपराधियों ने अपराध से तौबा करते हुए माफी मांगी और कहा कि हम आगे से कोई अपराध नहीं करेंगे.

पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि हर थाने के हिस्ट्रीशीटर की निगरानी रखी जाती है. अब जब वार्षिक निगरानी शुरू की गई है तो कुछ हिस्ट्रीशीटर अपने आप लाइन लगा कर थाने पहुंच रहे हैं. अपराधियों ने कहा है कि अब हम कभी अपराध नहीं करेंगे.

एसएसपी ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए सहारनपुर जिले के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि चिलकाना क्षेत्र में रहने वाले करीब आठ हिस्ट्रीशीटर के घर पर लगातार दबिश दी जा रही थी और उनके बारे में पता किया जा रहा था कि वह क्या कर रहे हैं। अपराधिक गतिविधियों में शामिल है या नहीं, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिल रहे थे। ताबड़तोड़ दबिश के बाद मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर देर शाम चिलकाना थाने पर पहुंचे और उन्होंने सरेंडर किया।

सभी ने थाना प्रभारी सत्येंद्र राय को बताया कि वह पुलिस के डर की वजह से घर पर नहीं थे। लेकिन अब वह घर पर ही हैं और अपराधिक गतिविधियों को छोड़कर अपने अपने काम में लगे हुए हैं। कोई खेती-बाड़ी कर रहा है तो कोई परचून की दुकान चला रहा है। चिलकाना थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि सभी हिस्ट्रीशीटर को हाजिरी लगाने के बाद में छोड़ दिया गया है। वहीं उनकी हिस्ट्री सीट की निगरानी भी की जा रही है।

ये थे हिस्ट्रीशीटर

जिन बदमाशों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें शौकत( पुत्र बशीर निवासी भोजपुर गुर्जर), इकराम (पुत्र इनाम निवासी बुढ्ढा खेड़ाा), रियासत (पुत्र शकील निवासी बुढ्ढा खेड़ाा), खालिद (पुत्र ताहिर निवासी बुढ्ढा खेड़ाा), नूरहसन( पुत्र यामीन निवासी चालाकपुर), इकरार (पुत्र इकबाल निवासी स्लीरीी), खालिद (पुत्र असगर निवासी झुमखेड़ीी) और इस्लाम (पुत्र डाकिया निवासी झुमखेड़ीी) शामिल हैं।

1-CM योगी की शपथ से पहले खौफजदा अपराधी ने थाने जाकर किया सरेंडर, कहा- प्लीज मुझे गोली मत मारो
2-एनकाउंटर के खौफ में अपराधी ने थाने पहुंचकर सरेंडर किया.

उत्तर प्रदेश में भले ही योगी 2.0 सरकार ने अभी शपथ ग्रहण ना किया हो मगर अपराधियों में एनकाउंटर का डर सता रहा है. अपराधियों  के बीच योगी राज में बुलडोजर से लेकर एनकाउंटर का खौफ साफ देखा जा सकता है. यही वजह है कि बदमाश सरेंडर करने थाने पहुंच जा रहे हैं और पुलिस से गोली नहीं मारने की गुहार लगाते फिर रहे हैं. दरअसल, हाथ में तख्ती लेकर 25 हजार का इनामी बदमाश गौतम सिंह अचानक थाने पर पहुंच गया और उसने पुलिस से गुहार लगाई कि मैं सरेंडर कर रहा हूं, मुझे प्लीज गोली मत मारो और गिरफ्तार कर लो.

भविष्य में फिर से अपराध करूं तो करवा देना मेरा एनकाउंटर…हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे एक और बदमाश ने किया सरेंडर

शाहजहांपुर( Dinesh Rathour) योगी सरकार दोबारा बनने का अपराधियों में इस कदर खौफ है कि वे आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसका एक नजारा बुधवार को शाहजहांपुर जनपद में भी देखने को मिला। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कुडरा पहाड़पुर निवासी बदमाश सुनील उर्फ टुईया पुुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पुुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी के समक्ष आत्मसमर्पण को  पेश हुआ। उसके हाथ में तख्ती थी जिस पर लिखा था कि मैं सुनील उर्फ टुईयां अपराध से तौबा करता हूं। यदि मैं भविष्य में कोई भी अपराध करता हूूं तो मेरा एनकाउंटर कर दिया जाए। पुुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सुनील उर्फ टुईया ने अपराध से तौबा की है। सुनील उर्फ टुईया के विरूद्ध लूट, डकैती, चोरी हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी आदि के करीब 14 मुकदमें दर्ज हैं। वह फरार चल रहा था। वहीं, इसका क्षेत्र में बहुत आतंक था। पुलिस को भी चकमा देता रहता था।

ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में डर

पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन पर जिले में धरपकड़ अभियान चल रहा है। बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है जिससे अपराधियों में खौफ है। कार्रवाई से डरकर अपराध छोड़ रहे हैं। कई बाहर चले गए हैं। बुधवार को मिर्जापुर के कुडरा पहाड़पुर निवासी बदमाश सुनील उर्फ टुईया ने पुलिस के डर से आत्मसमर्पण कर दिया। बुधवार को जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटों में 97 अपरधियों को पकड़ा। जिसमें कुछ अवैध शराब कारोबारी हैं। उनके पास से 676 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।

हाथ ऊपर उठाकर शामली थाने पहुंचे चार गैंगस्टर, बोले- साहब अब कभी नहीं करेंगे अपराध

शामली, खबर प्रदेश के शामली जिले से है, जहां एनकाउंटर के डर से चार गैंगस्टर खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंचे गए। बता दें कि चारों गैंगस्टर हाथ उठाकर थाने पहुंचे और अपराधों से तौबा करते हुए पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने आत्मसमर्पण के बाद चारों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Police के डर से 4 Gangsters ने किया सरेंडर, बोले अब नहीं करेंगेें अपराध

 

मामला शामली जिले कैराना कोतवाली का है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने वांछित, वारंटी एवं गैंगस्टर के आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया है जिसमें पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे चार आरोपित अहसान, गुफरान, इरफान व जुल्फान (निवासी ग्राम रामड़ा) कैराना कोतवाली के गेट पर पहुंचे। जहां पर चारों ने अपने हाथ ऊपर उठाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि वह अपराध से तौबा करते हैं और आगे से अपराध न करने की कसम खाते हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी और अन्य कानूनी कार्रवाई के निरंतर दबाव में चार गैंगेस्टर ने स्वयं कोतवाली में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। गैंगेस्टर के विरुद्ध थाने पर बलवा, हत्या का प्रयास आदि धाराओं में पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं। जिन पर अंकुश लगाने के लिए आरोपितों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

अपराधी या तो जेल या प्रदेश से बाहर होंगे

बता दें कि मुुख्यमंत्री योगी ने न सिर्फ भाजपा के संकल्प पत्र के वादे को पूरा किया, बल्कि उससे एक कदम आगे बढ़कर भविष्य में भी माफियाओं और गुंडों के लिए यूपी की राह बंद कर दी। योगी ने कहा था अपराधी या तो जेल में या प्रदेश के बाहर होंगे। पुलिस प्रशासन को आंख दिखाने वाले माफियाओं, अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूटी और उनके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया हैै।

गुंडे-बदमाशों के ठिकानों पर चला योगी का बुलडोजर,यूपी से खदेड़े अपराधियों का पनाहगाह बन रहा छत्तीस गढ़

 

रायपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ के पहले ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। गुंडे-बदमाशों के ठिकानों पर बुलडोजर चलवा उन्हें आत्मसमर्पण को मजबूर कर दिया है। जो आत्मपसमर्पण नहीं कर रहे वो छत्तीसीगढ़ को सुरक्षित ठिकाना मानकर चुनाव परिणाम के बाद अपनी संपत्ति बेचकर अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में मकान-दुकान खरीद कर पक्का ठिकाना बना रहे हैं जिसकी पुष्टि पुलिस ने अपने धरपकड़ अभियान में लगातार गांजा,शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों से पूछताछ कर की है।

यूपी के अपराधियों में दिखा खौफ, थाने में लाइन लगाकर भरी हाजिरी

योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने से पहले अपराधियों में खौंफ देखने को मिल रहा है। दरअसल, सहारनपुर में थाना चिलकाना में हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों की लाइन लग गई। कारण था पुलिस की दबिश और बुलडोजर का खतरा। दबिश दी, तो 12 हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंच गए। सभी ने लाइन लगाकर हाजरी भरी। पुलिस के अनुसार, सभी 20 सालों से हिस्ट्रीशीटर हैं। बता दें कि थाने में हाजिरी भरने आने वाले हिस्ट्रीशीटरों की उम्र 60 साल के पार है। सभी पुराने औऱ नामी अपराधी हैं। पुलिस के अनुसार, जब इनके घर पर दबिश दी तो यह हाजिरी देने पहुंचे। वहीं हिस्ट्रीशीटरों ने हाथ जोड़कर बोले, कि हम तो पहले ही अपराध छोड़ चुके हैं। लेकिन हमारे घर पर दबिश फिर भी दी जा रही है। सभी हिस्ट्रीशीटरों का थाने के बोर्ड पर भी नाम है। थाना इंचार्ज ने दी नसीहत होली और मुस्लिमों का शबेबारात त्योहार एक ही दिन है। ऐसे में थाना चिलकान इंचार्ज सत्येंद्र राय ने लाइन लगवाकर सभी हिस्ट्रीशीटरों से हाजिरी लगवाई। वहीं सभी को हिदायत दी कि वह थाने में आकर अपनी हाजिरी भरें। हाजिरी नहीं लगाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि यदि किसी भी मामले में कोई संलिप्तता पाई गई तो सीधा जेल भेजा जाएगा।

मरम्मत के बाद काम पर लौटा बुलडोजर

हापुड़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार आते ही भू-माफियाओं की काली कमाई पर बुलडोजर चलने लगा है। योगी 2.0 मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले ही हापुड़ में भू-माफियाओं के अवैध कब्जे पर बाबा का बुलडोजर चला। इससे पहले मेरठ में फरार इनामी और कानपुर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था। अब हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद की सरकारी जमीन पर भू माफियाओं के अवैध कब्जे पर योगी सरकार का बुलडोजर चल गया है. दरअसल, बृजघाट के महामृत्युंजय धाम व शनि मंदिर के पास नगर पालिका की भूमि पर पिछले कुछ महीनों से भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। वहीं पुजारी कृष्णकांत भट्ट का आरोप है, उसे भी कई तरह की धमकियां दी जा रही थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के संज्ञान में मामला आते ही तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू हो गई। शिकायत के बाद गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने अवैध प्लॉटिंग के कब्जे पर बुलडोजर चलाने के आदेश दे दिए. इसके बाद प्रशासन ने बृजघाट के महामृत्युंजय धाम व शनि मंदिर के पास नगर पालिका की जमीन कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रदेश में फिर से योगी सरकार बनने के बाद से बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी है। इससे पहले मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो के अवैध मार्केट पर बुलडोजर चला था।

कुख्यात बदन सिंह बद्दो का कब्जा मुक्त कराया

मेरठ के थाना टीपी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी में पहुंचे। वहां कुख्यात बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी के द्वारा कब्जा की गई पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. पुलिस का कहना था कि यह जो कार्यवाही हुई है, यह पार्क की जमीन थी और अभी भी पार्क की जमीन है। इससे पहले कानपुर में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. कथित रूप से तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर भू-माफिया की ओर से 1750 वर्ग मीटर भूमि पर कराए गए अवैध निर्माण को कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (केडीए) की टीम ने ध्वस्त करा दिया. कहा जा रहा है कि जिस भू माफिया विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगू यादव ने इस जमीन पर अवैध अतिक्रम किया था, वह सपा से जुड़ा है विष्णु की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तस्वीर भी सामने आई है। बताया जाता है कि बर्रा 6 आवासीय योजना के तहत प्राचीन शिव मंदिर के समीप तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण कराया गया था।

25 हजारी गौतम तख्ती ले गिरफ्तारी देने पहुंचा थाने

गोंडा (देवमणि त्रिपाठी)उत्तर प्रदेश में भले ही योगी 2.0 सरकार ने अभी शपथ ग्रहण ना किया हो मगर अपराधियों में एनकाउंटर का डर सता रहा है. अपराधियों के बीच योगी राज में बुलडोजर से लेकर एनकाउंटर तक का खौफ साफ देखा जा सकता है. यही वजह है कि बदमाश सरेंडर करने थाने पहुंच जा रहे हैं और पुलिस से गोली नहीं मारने की गुहार लगाते फिर रहे हैं. दरअसल, हाथ में तख्ती लेकर 25 हजार का इनामी बदमाश गौतम सिंह अचानक थाने पर पहुंच गया और उसने पुलिस से गुहार लगाई कि मैं सरेंडर कर रहा हूं, मुझे प्लीज गोली मत मारो और गिरफ्तार कर लो.

दरअसल, बीते 8 मार्च को जिले के छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर से गल्ला व्यवसाई शील प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता का अपहरण कर लिया गया था और 20 लाख की फिरौती भी मांगी गई थी. हालांकि, पुलिस की सक्रियता से आनन-फानन में व्यवसाई को रेस्क्यू कर लिया गया और रिंकू नामक अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया गया. वहीं, 2 दिन पहले पुलिस एनकाउंटर में राजकुमार यादव और जुबैर अली नाम के दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े. 25 हजार के दोनों इनामी बदमाशों को पुलिस और एसओजी टीम द्वारा दबोचे जाने के बाद अपहरण कांड का चौथा आरोपित गौतम सिंह आज अचानक थाने पर पहुंच गया.

हाथ में तख्ती लिए गौतम सिंह ने कहा कि करनपुर के गल्ला व्यवसाई शील प्रकाश गुप्ता के अपहरण में मेरा हाथ था. प्लीज मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, मैं सरेंडर कर रहा हूं. मुझे गोली मत मारिए. अब इसे योगी सरकार का खौफ कहें या फिर अपराधियों में कानून का डर लेकिन अचानक थाने पहुंचे सरेंडर करने का मामला चर्चाओं में है।

वहीं, इस पूरे मामले पर जिले के पुलिस महकमे के मुखिया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पिछली योगी सरकार में भी अपराधियों पर नकेल कसी गई थी और इस बार भी सरकार अपराधियों को लेकर बहुत सख्त है और किसी भी हालत में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *