हिंदू पाक शरणार्थियों को उजाड़ने वाली टीना डाबी पर होगी कार्यवाही

RajasthanJaipurRajasthan Minister Pratap Khachariyawas Announced Action On Dm Tina Dabi For Pakistani Hindu Migrants

पाकिस्तान से आए हिंदुओं का घर तोड़ने पर नपेंगी IAS टीना डाबी? मंत्री ने कहा- अधिकारियों ने पाप किया

जैसलमेर में कलेक्टर टीना डाबी और पाक विस्थापितों के बीच समझौता भले ही हो गया हो लेकिन गहलोत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जैसलमेर की घटना के लिए कह सकता हूं कि अधिकारियों ने गलत किया। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

हाइलाइट्स
1-जैसलमेर में कलेक्टर टीना डाबी और पाक विस्थापितों के बीच हुआ समझौता
2-जैसलमेर की घटना को गहलोत सरकार ने गंभीरता से लिया
3-जैसलमेर में अधिकारियों ने गलत किया, कार्रवाई करेंगे: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर 18 मई: राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकान ढहा दिये थे। यहां बसे पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों का आरोप है कि राजस्थान सरकार ने यहां की सरकारी जमीन से पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों को बेदखल करने का आदेश दिया था। इसके बाद जैसलमेर की जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा कच्चे मकान अतिक्रमण मान बुलडोजर और जेसीबी से मिट्टी में मिला दिए थे। अब इस मामले पर गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अधिकारियों ने गलत किया, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना होगा: मंत्री

राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘अधिकारियों ने जो किया वह गलत है, उन्हें जवाब देना होगा। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगें। जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासी खाली जमीन पर रह रहे हैं। राजस्थान सरकार उन्हें दस्तावेज दे रही है। मुख्यमंत्री ने खुद इसकी घोषणा की थी। राजस्थान सरकार के कानून के अनुसार, आप किसी को बिना पुर्नवासित किए बेदखल नहीं कर सकते हैं। यह बहुत गंभीर मामला है। उन्हें कार्रवाई का सामना करना होगा।’

अधिकारियों ने पाप किया: खाचरियावास

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कोई भी कलेक्टर हो, कोई भी अधिकारी हो। यह गहलोत सरकार के खिलाफ षड्यंत्र है। ऐसे अधिकारियों को जरूर नापेंगें, जो बेवजह सरकार का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने पाप किया। उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

IAS टीना डाबी पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद को आईं आगे, बेघरों के लिए बनाया Action Plan

ग़लत कारणों से चर्चा में आई  जैसलमेर कलेक्टर IAS टीना डाबी ने विस्थापित पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद को प्लान बनाया है. टीम गठित की गई है, जो इन परिवारों के लिए जमीन की तलाश करेगी. जल्द ही परिवारों को वहां पर बसाया जाएगा. फिलहाल इन लोगों को रैन-बसेरे में शरण दी गई है।
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदुओं के अवैध मकानों को ढहाने के बाद चर्चा में आईं जैसलमेर जिलाधिकारी IAS टीना डाबी ने बुधवार शाम विस्थापितों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कराई. करीब 50 परिवारों के लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराया और पीने का पानी मुहैया कराया. उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर कहा भी था कि अमर सागर तालाब क्षेत्र के केचमेंट एरिया में अतिक्रमण नहीं होने दिया जा सकता है.

पुनर्वास के लिए उठाए गए हैं कई कदम

IAS जिलाधिकारी टीना डाबी ने इस संबंध में बताया था कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिन्दू विस्थापित प्राइम लेंड और केचमेंट एरिया के साथ ही अलाॅटमेंट लैंड पर काबिज हो गए थे, उन्हें हटाने को गत अप्रैल माह में भी एक्शन लिया गया था. उन लोगों को समझाया भी गया था, लेकिन उन लोगों ने बात नहीं मानी. जिसके चलते दुबारा एक्शन लिया गया.

जिलाधिकारी टीना डाबी के अनुसार, कार्यवाही में बेघर परिवारों के पुर्नव॑स के लिए जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. पाक विस्थापितों से चर्चा भी की गई. तय किया गया है कि जिला प्रशानस, यूआईटी और पाकिस्तानी विस्थापितों के प्रतिनिधियों की संयुक्त सर्वे टीम बनाई जाएगी.
यह टीम यूआईटी की भूमि को चिन्हित करेगी. यहां उन लोगों को बसाया जाएगा जिन विस्थापितों को भारत की जिनको नागरिकता मिल चुकी है. सर्वे पूरा होने तक बेघर विस्थापितों को रैन-बसेरा में रखा जाएगा. जिलाधिकारी के आदेश के बाद 150 विस्थापित हिंदुओं को रैन-बसेरे में शरण दी गई है. उनके खाने-पीने के लिए भोजन की व्यव्स्था की गई है. इन लोगों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. अधिकारियों को विस्थापितों के मदद के लिए लगाया गया है.

कीमती जमीन पर अवैध बसाहट

धार्मिक कट्टरता से परेशान होकर कई हिंदू परिवार पाकिस्तान से राजस्थान के जैसलमेर में आए हैं. जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर अमर सागर के केचमेंट एरिया में इन परिवारों ने कच्चे मकान बना अपनी गृहस्थी जमा ली थी. जिलाधिकारी IAS टीना डाबी को लगातार अमर सागर के सरपंच और अन्य लोगों से शिकायत मिल रही थी कि भू-माफिया ने हिंदू विस्थापितों को अमर सागर क्षेत्र के खसरा नंबर 31, 32, 32 और 245 पर बड़ी संख्या में बसाया है.

चूंकि केचमेंट का यह एरिया प्राइम लोकेशन है और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है । साथ ही यहां पर अतिक्रमण से तालाब के पानी के लिए भी ठीक नहीं होने की बात सामने आने पर जिलाधिकारी डाबी ने नोटिस जारी कर विस्थापितों को जगह खाली करने का आदेश जारी किया था.

जिलाधिकारी के आदेश का पालन विस्थापितों ने नहीं किया . नतीजतन युआईटी ( Urban Improvement Trust) ने प्रशासन और पुलिस की मदद से जिलाधिकारी के आदेश पर कच्चे अतिक्रमण हटा दिये. विस्थापितों के मकानों को मिट्टी में मिला जगह अतिक्रमण मुक्त कर दी.

हमें विस्थापित हिंदुओं से नही कोई परेशानी: सरपंच प्रतिनिधि मेघराज

अमरसागर सरपंच प्रतिनिधि मेघराज परिहार ने बताया कि अमरसागर ग्राम पंचायत में बेशकीमती जमीन व तालाब के कैचमेन्ट ऐरिया में पाकिस्तान से आए विस्थापितों ने बड़े पैमाने पर कब्जे कर लिये थे. इनमें से गत दिनों में 100 परिवारों ने एक साथ महत्वपूर्ण भूखंड पर कब्जे कर लिये. तालाब के आगौर में भी यह लोग बस गए इसके पीछे भू-माफियाओं का हाथ भी हो सकता है. यू.आई.टी को मजबूरन इन्हें हटाना पड़ा. हालांकि, अमरसागर क्षेत्र में पहले भी कई पाकिस्तानी विस्थापित निवास कर रहे हैं, लेकिन हमें उनसे कोई दिक्कत नहीं थी. जिन विस्थापितों को हटाया गया हैं वह कैचमेन्ट एरिया में बस गए थे.

विस्थापित हिंदू महिलाएं.

विस्थापितों की मुंह जुबानी

पाकिस्तान के रहिमियार खान से भारत आए अजीत राम कहते हैं कि पाकिस्तान से आए 3 महीने हो चुके हैं. वहां पर बहुत दिक्कतों का सामना किया. बच्चों को पढ़ाने के लिए, रोजगार के लिए परेशान हुए. इसके साथ ही धार्मिक उत्पीड़न झेला. हिंदुस्तान हमारा वतन है. अपने वतन आने के लिए बहुत कोशिश कर रहे थे. हमारे दादा परदादा हिंदुस्तान के थे, लेकिन हालात ने साथ नहीं दिया, इसलिए नहीं आ सके.

अजीत राम कहते है कि जो कुछ भी था उसे बेच कर भारत आए. हमारे पास इतना धन नहीं है कि उसे बेच कर जमीन या घर खरीद सकें. यूआईटी ने कच्चे मकान तोड़ दिए. राजस्थान सरकार और जैसलमेर जिला प्रशासन जिला कलेक्टर टीना डाबी ने हमारी पुकार सुनी है. रहने को जगह दी है और खाने-पीने की व्यवस्था भी की है. हम खुश हैं.

हिंदू से मुस्लिम बनाया जा रहा

इसी तरह एक अन्य पीड़ित कुर्बान राम ने बताया कि वे पाकिस्तान के सखर जिले में रहते थे. वहीं पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहां के हालात बहुत बदतर हैं. हिन्दुओं को जबरन मुसलमान बनाया जा रहा है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने हमारे भील समुदाय पर दया दिखाते हुए मानवता की मिसाल पेश की है. इसलिए जिला कलेक्टर को बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *