‘ द कारवां’ के विनोद जोस प्रेस काउंसिल में, मोदी सरकार के साथ कुछ तो गड़बड़ है

‘ये हिन्दू घृणा वाला है’: ‘द कारवाँ’ के संपादक विनोद जोस को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में मिली नियुक्ति, केंद्र के फैसले का लोगों ने किया विरोध

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ‘द कारवाँ’ के मुख्य संपादक विनोद जोस को ‘भारतीय प्रेस परिषद (PCI)’ का सदस्य नियुक्त किया। इससे लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है क्योंकि ‘द कारवाँ’ अब तक मोदी और भाजपा विरोधी एजेंडा ही चलाता रहा है और खुद विनोद जोस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घृणा करने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भारत-विरोधी और हिंदू धर्म को बदनाम करने वाला पत्रकार भी बताया जाता रहा है।

भारत सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर के ‘Indian Press Council’ का पुनर्गठन किया है, जिसमें विनोद जोस को भी स्थान दिया गया है। गुरुवार (7 अक्टूबर, 2021) को इस संबंध में ‘भारतीय राजपत्र’ के माध्यम से अधिसूचना जारी की गई थी। PCI के 14वें कार्यकाल के लिए 22 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। विनोद जोस को ‘अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्रों के संपादक’ की कैटेगरी में मनोनीत किया गया है।

IAS अधिकारी संजय दीक्षित ने इसे भारत के दुश्मनों का तुष्टीकरण करार दिया। वहीं कई लोगों ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग कर के उनसे पूछा कि आखिर हिंदुओं से घृणा करने वाले इस व्यक्ति को PCI में क्यों शामिल किया गया है? लोगों ने इसे तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया। लोगों ने कहा कि भाजपा में कोई है जो हिंदू आवाजों को दबाना चाहता है। कइयों ने इसे ‘घुसपैठ’ भी करार दिया।

बता दें कि ‘द कारवाँ’ का इतिहास काफी दागदार रहा है, जिसने न सिर्फ जस्टिस लोया की मौत का मुद्दा उठा कर अमित शाह को बदनाम किया, बल्कि असीमानंद को आतंकवादी बताने की कोशिश की थी। कारवाँ मैगजीन के साथ मिल कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल के खिलाफ दुष्प्रचार करने के मामले में कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश को कोर्ट में माफ़ी माँगनी पड़ी थी।

सरकार ने भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) का गठन कर दिया है। भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य के रूप में दैनिक भास्कर के समूह संपादक प्रकाश दुबे सहित कुल 22 लोगों को नामित किया गया है। दुबे भारतीय भाषाओं के समाचार पत्रों के संपादक श्रेणी में सदस्य बनाए गए हैं। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस महत्वपूर्ण परिषद के गठन से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य के रूप में जिन्हें नामित किया गया है, उनमें दैनिक भास्कर के समूह संपादक प्रकाश दुबे, पीटीआई के जी सुधाकर नायर, मुजफ्फरपुर बुलेटिन के अंकुर दुआ, एक्सप्रेस न्यूज के समूह संपादक डॉ बलदेव राज गुप्ता, ह्यूयेन लानपाओ के निवासी संपादक डॉ खेदेम अथौबा मीतेई, जनमोर्चा की संपादक डॉक्टर सुमन गुप्ता, द कारवां के कार्यकारी संपादक विनोद के जोस, आज कल के पत्रकार अंशु चक्रवर्ती, देशबंधु के संवाददाता जय शंकर गुप्ता, संगबाद प्रतिदिन के किंगशुक प्रमाणिक, आनंद बाजार पत्रिका के प्रजनानंद चौधुरी, उत्कल मेल के विनोद कोहली, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के गुरबीर सिंह, इंडस वैली टाइम्स के प्रसन्ना मोहंती, भारतीय पर्यवेक्षक के गुरिंदर सिंह, आकाशदीप के एल सी भारतीय, जय प्रदेश की आरती त्रिपाठी, जन सामना के श्याम सिंह पंवार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से प्रो जे एस राजपूत, भारतीय विधिज्ञ परिषद की ओर से शैलेन्द्र दुबे, साहित्य अकादमी की ओर से माधव कौशिक और राज्यसभा सदस्य डॉक्टर के केशव राव का नाम शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *