द कश्मीर फाइल्स: केजरीवाल के घर भाजपा का धावा,MCD में भिड़े आआपा-भाजपा पार्षद

ATTACK ON DELHI CM ARVIND KEJRIWAL HOUSE

द कश्मीर फाइल्स पर गरमाई राजनीति, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बुधवार को तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने इस मामले में करीब 70 लोग हिरासत में लिये हैं और इस बारे में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जिस वक्त यह हमला हुआ, उस समय मुख्यमंत्री केजरीवाल घर में नहीं थे.

नई दिल्ली 30 मार्च : सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर आयोजित धरने के दौरान उनके घर के बाहर तोड़फोड़ की गई. लोगों ने यहां जमकर नारेबाजी की और वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया. यह प्रदर्शन उनके कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए गए बयान के विरोध में हो रहा था. पुलिस ने इस मामले में करीब 70 लोग हिरासत में लिये हैं और इस कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, भाजपा युवा मोर्चा ने सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया. सुबह लगभग 11:30 बजे 150 से 200 प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास के पास पहुंचे. ये मुख्यमंत्री के विधानसभा में कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे. दोपहर लगभग एक बजे इनमें से कुछ प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगे बैरिकेड तोड़ अंदर की तरफ दाखिल हो गए. यहां उन्होंने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे. उनके पास एक पेंट का डब्बा था, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के दरवाजे पर फेंका. उन्होंने एक बूम बैरियर क्षतिग्रस्त किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि जिस वक्त यह हमला हुआ, उस समय मुख्यमंत्री केजरीवाल घर में नहीं थे.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपने अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या और वासु रुखड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रचंड विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के गेट पर भगवा रंग लगाया. डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास पर हुए हंगामे को ले मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने 70 प्रदर्शनकारी तुरंत हिरासत में लिये है. सभी अन्य प्रदर्शनकारी हटा दिए गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम को ले सिविल लाइंस थाना पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. सूत्रों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जल्द ही FIR दर्ज की जा सकती है.

तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में बोला धावा

तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर केजरीवाल को माफी मांगने को कहा.

भाजपा केजरीवाल की कराना चाहती है हत्या : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आज जो हुआ है, वह एक सोची-समझी साजिश थी. भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है, लेकिन यह घटना हम बर्दाश्त नहीं करेंगें. पंजाब में मिली भाजपा को करारी हार की यह बौखलाहट है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पॉलिटिक्स तो बहाना है, भाजपा पुलिस को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है. पुलिस खुद भाजपा के गुंडों को लेकर गई. पुलिस की मौजूदगी में पूरी घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की शिकायत की जाएगी.

सिसोदिया और केजरीवाल को उनका पाप डरा रहा है : मनजिंदर सिंह सिरसा

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मनीष सिसोदिया जो नौटंकी कर रहे हैं यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. सिरसा ने कहा कि विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने जो पाप किया, कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की जो हत्या हुई और बहनों-बेटियों के साथ जो सलूक हुआ उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उस पर हंसना, तंज कसना और मजाक करना. साथ ही यह कह देना कि यह सब झूठ है. यह वह पाप है, जो इन लोगों ने किया है. वही पाप अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को डरा रहा है. यह उनके बयान का असर है और आज देश के लोग अरविंद केजरीवाल से पूछ रहे हैं कि आखिर आप कश्मीरी पंडितों के खिलाफ क्यों हैं. इसीलिए आज जो प्रोटेस्ट हुआ है और उसमें जो बैरिकेड तोड़े गए हैं. यह आमतौर पर ऐसे प्रदर्शनों में हर एक पार्टी के लोग करते हैं. सिरसा ने कहा कि बैरिकेड टूटने से अरविंद केजरीवाल पर हमला कैसे हो गया यह बात उनकी समझ से परे है.

विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं केजरीवाल : गौतम गंभीर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हुए तोड़फोड़ पर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. गौतम गंभीर ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि “नमस्ते दिल्ली, कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान करके मैं बुरी तरह फँस चुका हूँ. लाख कोशिशों और बिकाऊ इंटरव्यू के बाद भी हालात काबू में नहीं आ रहे. अब एक ही रास्ता है, विक्टिम कार्ड। भाजपा मुझे जान से मार देना चाहती है. कृपया इसे फ़ैलाने में मदद करें! आपका प्रचारमंत्री”

.गौतम गंभीर ने ट्वीट कर बताया प्रचार.

 

AAP-BJP Fight: द कश्मीर फाइल्स को लेकर EDMC के सत्र में बवाल, भाजपा और आप पार्षदों के बीच हाथापाई

दरअसल सदन की बैठक में भाजपा के पार्षद निंदा प्रस्ताव लाए थे. भाजपा पार्षदों का आरोप था कि दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया है, उस पर आम आदमी पार्टी के नेता और पार्षद माफी मांगें।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद सियासत गर्म हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ( EDMC) सदन की आखिरी बैठक में AAP-BJP के नेताओं में जमकर हाथापाई हुई.

दरअसल सदन की बैठक में भाजपा के पार्षद निंदा प्रस्ताव लाए थे. भाजपा पार्षदों का आरोप था कि दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया है, उस पर आम आदमी पार्टी के नेता और पार्षद माफी मांगें.

आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन के नेता के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं और बीजेपी पार्षदों के बीच में जमकर हाथापाई हुई.

इससे पहले 28 मार्च को आम आदमी पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था. दरअसल अरविंद केजरीवाल के फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा प्रदर्शन कर रही थी. जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के केजरीवाल पर टिप्पणी को लेकर विरोध कर रही थी. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे.

सोमवार को दिल्ली विधानसभा में भी हंगामा देखने को मिला था. आप और भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए बैनर्स भी लहरा रहे थे. इस दौरान भाजपा विधायक विजेंदर गुप्ता निंदा प्रस्ताव लाए और मुख्यमंत्री केजरीवाल से माफी की मांग करने लगे. उन्होंने कहा कि 25 मार्च को अरविंद केजरीवाल के दिल्ली विधानसभा में दिए गए बयान से दुनियाभर के हिंदुओं को चोट पहुंची है. दरअसल केजरीवाल ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को झूठ बताया था. हालांकि दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने गुप्ता के प्रस्ताव को खारिज कर दियाा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *