भतीज बहू ने निकाला तौकीर रज़ा का जुलूस,निदा खान निकली भाजपा प्रशंसक

UP चुनाव में ससुर V/S बहू:कांग्रेस में शामिल मौलाना तौकीर की बहू निदा खान ने मोदी का सपोर्ट किया, बोलीं- हम भाजपा की वजह से जिंदा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले मौलाना तौकीर रजा की बहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। मौलाना तौकीर की बहू निदा खान ने कहा कि मोदी राज में महिलाएं सुरक्षित हुई हैं। निदा बोलीं कि अगर हम जिंदा हैं तो यह भाजपा की देन है।

निदा बोलीं- ‘लड़की हूं ,लड़ सकती हूं’ का नारा लगा रहे, घर में उत्पीड़न करते हैं

निदा खान ने इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के चीफ मौलाना तौकीर पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जो आदमी अपने घर के मामले नहीं सुलझा सका, वो भला समाज के लिए क्या करेगा। जब मैं उनके घर गई तो मेरे साथ नाइंसाफी हुई। मेरे साथ न्याय क्यों नहीं किया गया। निदा ने कहा कि आज मौलाना तौकीर प्रियंका गांधी के साथ लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा लगा रहे हैं। ये वो लोग हैं, जो अपने घर में लड़कियों का उत्पीड़न करते हैं। कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को उठवा लेते हैं।

निदा ने मोदी सरकार की तारीफ की, बोलीं- गुंडागर्दी बंद हो गई

निदा ने कहा कि आज हमारे पास जो भी है, वो सिर्फ बीजेपी का दिया हुआ है। अगर हम जिंदा भी बैठे हैं तो यह भी उन्हीं की देन है। सपा की सरकार में हमारे ऊपर जानलेवा हमले हुए। फर्जी मुकदमे लिखे गए, लेकिन बीजेपी की सरकार में ये सब बंद हो गया। गुंडागर्दी पूरी तरह से बंद हो गई है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद मौलाना ने दिया था विवादित बयान

कांग्रेस में शामिल होने के बाद मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि कांग्रेस ने 2009 में हमसे वादा किया था कि वे बाटला हाउस एनकाउंटर की जांच कराएंगे। अगर उसकी जांच होती तो दुनिया यह जानती कि जिन्हें मारा गया, उन्हें शहीद का दर्जा देना चाहिए।

‘सपा सरकार है और सीएम हमारी जेब में है, जो चाहेंगे वही होगा’: कॉन्ग्रेस को समर्थन करने वाले तौकीर रजा पर भतीज बहू ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के मद्देनजर मुस्लिम धर्मगुरू इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान (Taukir Raza Khan) ने कॉन्ग्रेस (Congress) का समर्थन करने का किया है। लेकिन उनके ही खानदान की बहू निदा खान (Nida khan) ने तौकीर रजा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिसने अपने ही खानदान की बहू का सम्मान नहीं किया वो कॉन्ग्रेस के ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ कैम्पेन का समर्थन करने का दिखावा कर रहे हैं। निदा खान ने दो टूक कहा कि महिलाओं को सम्मान तो मोदी सरकार में मिला है।

निदा खान ने बताया कि 2015 में उनका निकाह दरगाह आला हजरत में नबीर ए आला हजरत के नाम से मशहूर शीरान रजा खान से हुई थी, जो तौकीर रजा खान के भतीजे हैं। शादी के कुछ दिनों के बाद मैं अपनी एमकॉम की परीक्षा देने गई, लेकिन मेरे शौहर बीच परीक्षा मुझे वापस ले आए। उन्होंने खुद ही कहा कि वो नहीं चाहते कि उनके घर की कोई भी महिला पढ़े। इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। दहेज को लेकर भी काफी मारपीट की गई।


शीरान रजा खान के साथ निदा खान

उन्होंने आगे कहा, “शादी के पाँच महीने के बाद जब मैं अपने घर आ गई। जब ये दूसरा निकाह कर रहे थे तो मैंने कोर्ट में केस किया। तब उन्होंने मुझे कोर्ट में ही तलाक दे दिया और कहा कि ये मेरा हक है और मैं कभी भी दे सकता हूँ। उस दौरान उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी। मेरे शौहर ने मुझे धमकाते हुए कहा कि कुछ भी कर लो मुख्यमंत्री हमारी जेब में है। हम जो चाहेंगे वो करेंगे।”

‘कुछ भी कर लो..सीएम हमारी जेब में है’

अखिलेश यादव के शासनकाल की सच्चाई बताती तीन तलाक पीड़ित निदा खान

तीन तलाक पीड़िता निदा कहती हैं कि उस घटना के बाद जब भी वो थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाती थीं, तो यह कहकर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया जाता था कि बहुत बड़े लोग हैं। जो भी इंसाफ मिला उस दौरान वो कोर्ट से मिला। लेकिन भाजपा की सरकार में हमने थाने में अपनी शिकायत बताई तो तुरंत केस दर्ज हो गया।

निदा कहती हैं कि बीजेपी की सरकार में जब इनके खिलाफ केस दर्ज होने शुरू हुए तो इन्होंने (शौहर) फतवे का इस्तेमाल किया, जो कि औरतों को दबाने को होते थे। ऐसा ही एक फतवा मेरे खिलाफ हुआ था, जिसमें कहा गया था कि मैं मर जाऊँ तो मेरे जनाजे में कोई न आए। तौकीर मियाँ सात साल बाद भी अपनी बहू के साथ इंसाफ नहीं कर पाए तो वो दूसरों के साथ क्या करेंगे।

बीजेपी ने तीन तलाक से लड़ने में दिया साथ

तौकीर रजा खान के खानदान की बहू निदा तीन तलाक को लेकर अपना डर बयाँ करते हुए कहती हैं, “जब भी मेरा पति बाहर जाता था तो मैं इस बात से डरी रहती थी कि घर लौटेगा तो मैं उसके निकाह में रहूँगी या नहीं। इसके खिलाफ लड़ाई में भाजपा सरकार ने साथ दिया,महिलाओं को सुरक्षा दी। तौकीर रजा महिलाओं को इस्तेमाल का सामान समझते आए हैं और आज भी वही कर रहे हैं। अगर आज हम जिंदा है तो वो केवल भाजपा के कारण।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *