थूक जिहाद:रोटियां थूक कर देने वाले रेस्तरां को बंद कराया पुलिस ने

 

(चित्र साभार- @ajaychauhan41)

थूक जिहाद! मोहम्मद अकील का ढाबा, रोटियों पर थूक रहा कारीगर आदिल

सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक ढाबे का है जहां खाना बना रहा एक कारीगर रोटियों पर थूकता नजर आ रहा है। आरोपी का नाम नाम मोहम्मद आदिल है। फिलहाल ढाबे को बंद करवाया दिया गया है।

यह वीडियो पश्चिमी चंडीगढ़ के पिंड 38 क्षेत्र का है जिसे @ajaychauhan41 नाम के हैंडल ने रविवार (9 जुलाई, 2023) को शेयर किया है। कार के अंदर बैठ कर बनाए गए इस वीडियो के बोर्ड में दुकान का नाम ‘दिल्ली दरबार ढाबा’ दिख रहा है।

 

ये देखिए रोटियां बना रहे कारीगर की घृणित करतूत

वीडियो बना रहा व्यक्ति पंजाबी भाषा में लोगों से रोटी बना रहे व्यक्ति की करतूत देखने के लिए कहता है। वायरल वीडियो में खाना बना रहे व्यक्ति ने लाल रंग की मज़हबी टोपी पहन रखी है। वह रोटियों को हाथ से आकार देने के बाद अपना मुंह उसके पास ले जाता दिख रहा है।

आरोप है कि रोटियां बना रहा कारीगर उन पर थूक रहा है। इसे शेयर करने वाले हैंडल ने भी “थूक जिहाद” नाम की हेडलाइन दी है। लोग इस कारीगर पर पर नाराजगी जताई है। वीडियो 6 माह पुराना बताया जा रहा है जो 8 जुलाई (शनिवार) से वायरल हो रहा है।

‘दिल्ली दरबार’ नाम के इस ढाबे के मालिक का नाम मोहम्मद अकील है। जिस व्यक्ति पर रोटियों पर थूकने का आरोप है अकील ने उसका नाम मोहम्मद आदिल और उसे मूल रूप से UP के मेरठ का रहने वाला बताया। हालांकि, ढाबा मालिक का दावा है कि आदिल 4 माह पहले ही नौकरी छोड़ कर जा चुका है। खाने पर थूके जाने के सवाल पर ढाबा मालिक ने इसे थूक नहीं बल्कि फूंक बताया।

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ये वीडियो 6 महीने पुराना है। पुलिस ने ढाबा को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ़िलहाल बंद कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *