अंजू-नसरुल्ला प्रेम कहानी? कदम- कदम झूठ, बदलती बातें

48 घंटे ‘हम दोनों सिर्फ दोस्त है, शादी का कोई इरादा नहीं’ दावे के बाद धर्मपरिवर्तन कर हो गया निकाह
अंजू और नसरुल्ला सिर्फ दोस्त है, ये दोनों का कहना था। इसके लिए नसरुल्ला ने विधिवत शपथपत्र तक दे दिया था। शपथपत्र के अनुसार, ‘हम सिर्फ दोस्त है। हमारा शादी का कोई इरादा नहीं है।’ इससे साफ माना गया कि अंजू और नसरुल्ला की फिलहाल तो कोई सगाई नहीं है, लेकिन आगे विचार बदल जाए, तो अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। शर्तों के मुताबिक, वह अपर डिर जिले से बाहर नहीं जाएगी। उसके प्रपत्रों की जांच हो चुकी है और वो ठीक है।प्रपत्रों के मुताबिक, अंजू को 30 दिन का वीजा देने का निर्णय लिया गया, जो केवल अपर डीर के लिए वैध है।-पाक पुलिस 

इससे पहले अंजू ने चैनल ‘राजस्थान तक’ के संवाददाता ललित यादव से बात की थी। अंजू ने उसने कहा था कि वो वापस देश आएगी।

इस घटना को लेकर अंजू के पति अरविंद आश्चर्यचकित है, उन्हें नहीं पता था कि उनकी पत्नी पाकिस्तान क्यों और कैसे गई है। उन्होंने कहा, ‘अंजू से लगातार बात हो रही हैं और वह जल्द ही वापस आने के लिए बोल रही है।’

क्या है पूरा मामला

क्रिश्चन महिला अंजू की उम्र 36 साल है और दो बच्चों की मां है। 2007 में गिरजाघर में अंजू और अरविंद की शादी हुई। तभी से दोनों भिवाड़ी में रह रहे थे। महिला ने सालभर पहले पासपोर्ट बनवाया।

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कैलोर गांव की अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह से फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट से हुई थी।  नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहता है और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। अंजू को पाकिस्तान की तरफ से 4 मई को वीजा जारी हुआ है। उसी वीजा से अंजू ने वाघा -अटारी बॉर्डर से ही पाकिस्तान में एंट्री की।

अंजू की वीजा की तारीख ने पैदा किया शक? भाई ने ये कहकर खोल दी अंजू की प्लानिंग की पोल

भारत से पाकिस्तान पहुँची शादीशुदा महिला अंजू के वीजा की टाइमिंग और तारीख ने कई बातें उजागर की है। इस बीच अंजू के भाई ने उसकी प्लानिंग की पोल खोली है।

अंजू के वीजा से उठते सवाल

सीमा हैदर के बाद अब अंजू खबरों की दुनिया का नया फसाना बना है। हर गुजरते घंटे के साथ अंजू को लेकर कोई न कोई नया अनावरण हो रहा है। सबसे ताजा अंजू को संदेह की परिधि में ला रहा  है। इसके साथ ही ये बात सामने है कि क्या सीमा हैदर की ही तरह अंजू भी कुछ बातों पर पर्दा डाल रही है? क्या अंजू भी रहस्य छुपाने की फिराक में है?

वीजा को लेकर खड़े हो रहे सवाल

ये बात सही है कि अंजू बाकायदा वीजा लेकर पाकिस्तान गई। ये भी सही है कि वो पर्यटक वीजा लेकर ही पाकिस्तान पहुँची थी वो भी भारत के बाघा-अटारी बॉर्डर से होकर। लेकिन अंजू के हासिल वीजा के वक़्त और टाइमिंग पर सवाल हैं।

अंजू के पाकिस्तान के वीजा ने खोले राज
4 मई से 2 अगस्त तक का वीजा

अंजू का वीजा 4 मई से लेकर 2 अगस्त तक का है। यानी अंजू को हर हाल 2 अगस्त से पहले भारत लौटना था। मगर वह 4 मई को जारी हुआ है।  सवाल है कि क्या अंजू पहले से ही पाकिस्तान जाने की प्लानिंग में थी।

अंजू के भाई ने बोला सच

राजस्थान से पाकिस्तान पहुँची अंजू के भाई ने इस बारे में बताया है कि पहले उसकी गोवा घूमने फिरने की प्लानिंग थी जहां उसकी बड़ी बहन रहती है। लेकिन अंजू ने गोवा   प्लान कैंसल कर दिया और वह घर पर जयपुर जाने की कहकर घर से निकली। जब घर फोन आया तब वो अमृतसर में थी। उसके बाद घरवालों से अंजू की बात हुई तो वो लाहौर पहुँच चुकी थी।

अंजू की पहले से थी पाकिस्तान की प्लानिंग

अपने एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा कि वो कुछी दिनों में भारत वापस आ जाएगी लेकिन उसकी बातों से कुछ सवाल भी उठे हैं…जिसमें सबसे महत्वपूर्ण यही है कि क्या उसकी पहले से ही पाकिस्तान की प्लानिंग थी? अंजू के पति अरविंद की बातों पर यकीन करें तो अंजू ने अपने परिजनों से अचानक एक रोज कहा कि वो घूमने जा रही है। यानी उसका अचानक ही घूमने का मन हो गया और घरवालों को जयपुर जाने की बात कहकर वो निकल गई।  घरवालों की बातों पर यकीन करें तो उसका पहले ऐसा कोई प्लान नहीं था। लेकिन वीजा की तारीख से पता चलता है कि ये सब कुछ बहुत पहले से चल रहा था और उसने वाकई अपने घरवालों को अंधेरे में रखा। घरवालों का ये भी कहना है कि जब वो घूमने गई और रविवार को कॉलिंग पर उसने कहा कि वो पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई। तो सवाल है कि जयपुर पहुँच कर उसे अचानक लगा कि चलो पाकिस्तान चल दिया जाए? यानी अंजू के प्लान और घरवालों की बातों में से कुछ कड़ियां गुम हैं।

गोवा जाने का था प्लान पहुँच गई पाकिस्तान
अंजू का गोवा जाने का था प्लान

इसी बीच अंजू के भाई डेविड ने बताया कि उसे ये तो पता था कि उसकी बहन कहीं घूमने जा रही है, लेकिन इसका अंदाजा बिलकुल भी नहीं था कि वो पाकिस्तान पहुँच जाएगी। अंजू पहले अपनी बड़ी बहन के पास गोवा जा रही थी। मगर वहां बजट को लेकर कुछ खींचतान थी, पैसों का इंतजाम नहीं हो पाने की बात कहकर अंजू ने जाना कैंसल कर दिया। अंजू ने गोवा का प्लान कैंसल करने के बाद बताया था कि वो जयपुर घूमने फिरने जा रही है। वो 21 जुलाई को घर से जयपुर निकली तो उसके साथ एक सहेली भी थी ऐसा उसने ही बताया था। लेकिन जब अमृतसर पहुँच वहां से फोन पर बताया कि वो अकेली है।

अंजू ने पति से बोला झूठ

पति अरविंद भी जोर दे रहा हैं कि अंजू उससे झूठ बोल बिना बताए पाकिस्तान पहुँच गई। हमें यही खबर थी कि वो जयपुर में अपनी किसी सहेली के घर जा रही है। पत्रकार ललित यादव से बातचीत में अंजू ने कहा था कि उसे लेकर कई तरह की बातें लोग कर रहे हैं। मैं पाकिस्तान नसरुल्लाह से सगाई करने आई हूं। लेकिन लोग इसे सीमा हैदर से जोड़कर देख रहे हैं जो ठीक नहीं है। मेरा मामला सीमा हैदर से एकदम अलग है।

सीमा हैदर के साथ तुलना करने पर भड़क जाती है अंजू
सीमा से तुलना पर भड़की अंजू

मैं घूमने आई हूं और मैंने तमाम लीगल फॉर्मेट फॉलो किए हैं। सारी तैयारी करके आई हूं। अंजू ने स्वीकारा कि नसरुल्ला साल 2020 में फेसबुक पर मिला था जिससे उसकी दोस्ती हुई और दोनों में बात चलती रहती थी।

नसरुल्ला ने लव अफेयर से किया इनकार

उधर नसरुल्लाह ने भी लव अफेयर से इनकार कर दिया और अंजू के भारत आने की बात कही । उसने साफ किया कि अंजू से शादी करने जैसी कोई बात नहीं है। वो पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर कुलशो गांव निवासी है और वहीं से उसने फोन करके बाकायदा एजेंसी को पूरी जानकारी दी। नसरुल्ला ने कबूला कि अंजू उसके ही घर में है। अलग कमरे में परिवार की जनानियों के साथ ही उसके रहने का इंतजाम किया है।

Anju Nasrullah Marriage Certificate Details In Hindi Anju Converts To Islam Marries Pakistani Lover Nasrullah
Anju Nasrullah Marriage: नसरुल्लाह कानूनी मेरे पति,मर्जी से न‍िकाह कर रही हूं… ये है अंजू का पूरा निकाहनामा

राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने न न करते अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर ही लिया । नसरुल्लाह पाकिस्तान में दवा कंपनी का मेडिकल रिप्रजेंटेटिव  है। दोनों की दोस्ती फेसबुक से हुई थी। अंजू पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां है। इसके बावजूद उसने पाकिस्तान जाकर धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया है।

मुख्य बिंदु 
भारत की अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से की शादी
मुस्लिम धर्म अपनाकर अपना नाम फातिमा रखा
निकाहनामे में खुद को मुस्लिम बताया और नसरुल्लाह को शौहर

राजस्थान के अलवर से फेसबुक वाले प्यार नसरुल्लाह से मिलने पहुंची अंजू ने धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया है। अंजू इस्लाम अपनाकर अब फातिमा बन गई है। अपने निकाह के हलफनामे में अंजू ने कहा है कि नसरुल्लाह मेरे कानूनी रूप से विवाहित पति हैं और मैंने अपनी मर्जी से उनसे शादी की है। मेरा बयान एकदम सच है और मैंने कुछ भी नहीं छिपाया है। हलफनामे में अंजू ने अलवर जिले के भिवाड़ी शहर का पता दिया है। हालांकि, अंजू के पासपोर्ट में उत्तर प्रदेश का पता लिखा है। अंजू 21 जुलाई को 1 महीने की विजिट वीजा पर पाकिस्तान पहुंची। तब उसने दावा किया था कि वह सिर्फ मिलने आई है और उसका नसरुल्लाह से शादी का कोई इरादा नहीं है।

अंजू के हलफनामें में क्या लिखा

अंजू ने निकाह वाले हलफनामें में लिखा, ”मैं फातिमा बेटी गया प्रसाद थामस निवास फ्लैट नंबर 704 टावर एच, अलवर भिवाड़ी टेरा एलिगेंस राजस्थान भारत हलफन बयान करती हूं कि मेरा पुराना नाम अंजू था और मैं ईसाई  थी। मैंने खुशी से बिना किसी दबाव अपनी मर्जी से दीने इस्लाम कबूल किया जिसमें किसी के जानिब से कोई जबरदस्ती शामिल नहीं है। मैं नसरुल्लाह पिता मौला खान निवासी कलशुदीर को पसंद करती हूं और उसके लिए अपने मुल्क भारत से यहां पाकिस्तान आई हूं। मैं अपनी मर्जी से नसरुल्लाह से मोहर 10 तोला सोना के शरीयत मोहम्मद सल. गवाहों के सामने निकाह किया है। अब नसरुल्लाह मेरे शरई और कानूनी शौहर हैं । मैंने अपनी मंशा के मुताबिक नसरुल्ला से शादी की है यही मेरा बयान है जो कि दुरुस्त हो सही है और इसमें कोई बात पोशीदा नहीं है रखा है।”

निकाहनामें में दो लोग बनें गवाह

इस निकाहनामा में दो लोगों को गवाह भी बनाया गया है। इसमें पहला गवाह फरीदुल्ला खान पुत्र शेर भादर और दूसरा गवाह मुहम्मद रहीम खान पुत्र तुतीउर रहमान है। दोनों के पते के तौर पर कलसू, तहसील और जिला दिर बाला, तफा बयानी, जिला डीर दर्ज है। गवाहों ने लिखा है कि फातिमा पूर्व नाम (अंजू) एक बुद्धिमान वयस्क, स्वतंत्र मुस्लिम महिला है। फातिमा ने 10 तोला सोना दहेज के बदले हमारे सामने जिला हिरण बाला में सकना कलशू निवासी गुल मुल्ला खान के पुत्र नसरुल्लाह से शादी की है और हम इस शादी के गवाह हैं। उसने अपनी मर्जी से शादी की है, इसमें किसी ने कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की है, जिसकी हम पुष्टि करते हैं। उपरोक्त सभी कथन हमारी सर्वोत्तम जानकारी और विश्वास के अनुसार सत्य और सही हैं और कुछ भी छिपाया नहीं गया है। गलतबयानी के मामले में प्रतिवादी स्वयं उत्तरदायी होगा।

पाकिस्तान कैसे पहुंची थी अंजू

अंजू 2020 से ही नसरुल्लाह से प्यार करती थी। इन दोनों के बीच फेसबुक से परिचय हुआ। अंजू ने खुद कबूल किया है कि उसने पाकिस्तान आने के पहले अपने पति को  जानकारी नहीं दी। वह अपने बच्चों से लगातार बातचीत कर रही है। अंजू को पाकिस्तान जाने को वीजा नसरुल्लाह ने दिलाया था। नसरुल्लाह की सिफारिश पर भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने अंजू को 1 महीने का विजिट वीजा जारी किया था। इसके बाद अंजू वाघा-अटारी बार्डर से पाकिस्तान में दाखिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *