शाही कुंभ स्नान के ठीक पहले महंत नरेन्द्र गिरी समेत दर्जन भर संत कोरोना पॉजिटिव

कुंभ शाही स्नान से पहले हरिद्वार में कोरोना विस्फोट, महंत नरेन्द्र गिरी के बाद कई संत पॉजिटिव

हरिद्वार11 अप्रैल।शाही स्नान से एक दिन पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी कोरोना की चपेट में आ गए। उन्हें निरंजनी अखाड़े में ही आईसोलेट किया गया है। इसके अलावा जूना अखाड़े के भी कुछ संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, रविवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी।

हरिद्वार कुंभ के शाही स्नान से पहले फूटा कोरोना बम, रविवार को मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले
हरिद्वार कुंभ मेले में साधु-संतों में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह शासन और मेला प्रशासन के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बन गया है।

हरिद्वार11 अप्रैल।देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित हो रहे महाकुंभ में रविवार को कोरोना का बम फूटा है। इस साल सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले रविवार को सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को 401 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सहित जूना अखाड़े के करमा गिरी और जूना अखाड़े के नितिन गिरी भी शामिल हैं।

महाकुंभ में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में सभी अखाड़ों के साधु-संत हरिद्वार में डेरा जमाए हुए हैं। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए मेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। उसमें सभी अखाड़ों के साधु-संत भी शामिल हैं। रविवार को हरिद्वार में 401 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सहित साधु संत शामिल है। अभी भी कई बड़े साधु संतों की कोरोना की रिपोर्ट आनी बाकी है।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से साधु-संतों में भी हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि सोमवार और बुधवार को कुंभ के दिन बड़ा शाही स्नान है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अखाड़े और आश्रमो के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में भी कोरोना संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है। जूना, निरंजनी अखाड़े, बैरागी अखाड़ो के संतों के कोरोना पॉजिटिव होने से शाही स्नान में ये सभी प्रमुख संत शामिल नही हो पाएंगे लेकिन पिछले दिनों इन संतो के संपर्क में आए साधु संतों, राजनेताओ, आम लोगो और अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव संतो के संपर्क में आए लोगो की ट्रेसिंग कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक निरंजनी और जूना अखाड़े में छह संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाही स्नान से पहले सामने आई रिपोर्ट से मेला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में इन संतों के संपर्क में आये 40 संतों का कोरोना टेस्ट कर सैपल जांच को भेज दिए हैं। साथ ही इन संतों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।

मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉक्टर एएस सेंगर का कहना है कि इस समय संतों का कोरोना संक्रमित आना खतरे की बात है। यही कारण है कि रविवार सुबह से ही अखाडे़ में सेनेटाइजेशन का कार्य तेजी के साथ शुरू करा दिया गया है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव संतों के संपर्क में आये सभी लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करा लें।

पॉजिटिव आने के बाद भी मिले अखिलेश

आख़िला भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के कोरोना संक्रमित आने के बाद खास लोग उनसे दूरी बनाने के बजाय उनसे मुलाकात कर रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव नरेंद्र गिरी से मिलने रविवार को निरंजनी अखाड़े पहुंचे जहां उन्होंने कमरे में परिषद अध्यक्ष के साथ करीब आधा घंटे वार्ता की। जबकि नियमानुसार पॉजिटिव आये व्यक्ति को कम से कम 14 दिन सभी से दूर एकांत में रखा जाता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *