यौन उत्पीडन में गिरफ्तार आजाद अली कांग्रेस से निलंबित

देहरादून 22 मार्च । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी द्वारा पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं विशेष आमंत्रित सदस्य आजाद अली पर महिला द्वारा लगाये गये यौन उत्पीडन के गम्भीर आरोपों का संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि आजाद अली पर लगे यौन उत्पीडन के गम्भीर आरोपों तथा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के परिपेक्ष में पार्टी नेतृत्व द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी पार्टी सदस्यता निलम्बित करने का निर्णय लिया गया है।
कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार आजाद अली ने वाट्स एप काल से निजी इंश्योरेंस बैंकिंग टेलीकालर से अश्लील बातें करते हुए होटल में आ अपनी ‘ख्वाहिश’पूरी करने को कहा था। टेली कालर महिला ने आजाद अली की इस हरकत की लिखित शिकायत की थी। देहरादून के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के आजाद अली किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता वाली उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव थे। अभी वे प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित थे।
पिछले दिनों आखिरी बार वे तब चर्चा में आए थे जब कांग्रेस के एक प्रदर्शन में एक पत्रकार से भिड़ गए थे और पत्रकार ने नेहरू कालोनी पुलिस थाने में उनके खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा दिया था।

एसएसआइ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी थी कि वह एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। महिला से वाट्सएप पर अभद्र भाषा का उपयोग करने पर शहर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता आजाद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसआइ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी थी कि वह एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। महिला की इंश्योरेंस को लेकर आरोपित आजाद अली से बातचीत चल रही थी। इंश्योरेंस पॉलिसी की जानकारी देने के लिए वह आजाद अली को वाट्सएप पर जानकारी देती थी। आरोप है कि इसी बीच आजाद अली ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अश्लील बातें की। जब इस बात की जानकारी महिला के पति को मिली तो उन्होंने आरोपित को वाट्सएप कॉल की। आरोप है, इस दौरान भी आरोपित ने अभद्रता की। उन्होंने यह बात रिकार्ड कर ली। सोमवार को बैंक मैनेजर अपने पति के साथ शहर कोतवाली पहुंचीं और तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई, जहां कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सजा सात साल से कम है, इसलिए उसे कोतवाली से ही जमानत दी जाए।

बहुगुणा ने बताया कि आजाद अली के खिलाफ 2006 में भी यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा आरोपित के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली व शहर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में आरोपित आजाद अली ने बताया कि उसे साजिश में फंसाया गया है। महिला चार महीने से वाट्सएप पर चैट कर रही थी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके सबूत भी मौजूद हैं। महिला खुद को बीमा एजेंट बताकर फोन कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *