सहकार भारती ने दिया हर्बल रंग,गुलाल और फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण

लक्सर 21 फरवरी / ब्लॉक खानपुर के गोवर्धनपुर गांव में सहकार भारती उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंदेल के मार्गदर्शन में महिला स्वावलंबन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में महिलाओं को धूपबत्ती, टी एच आर बैग, फिनाइल तथा हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया ।
कृषि विज्ञान केंद्र देहरादून की डॉक्टर किरण जोशी पंत की शिष्या मास्टर ट्रेनर सीता भट्ट ने महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि रंगों का त्योहार होली सन्निकट है । होली उत्सव में लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियों का इजहार करते हैं , लेकिन बाजार में जो रंग मिलते हैं उनमें भारी मात्रा में केमिकल का प्रयोग किया जाता है जिनका त्वचा बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है ।इसलिए खुशियां बांटने वाला रंगों का त्योहार कहीं पश्चाताप का कारण न बन जाए इसलिए हम लोगों को हर्बल रंगों का प्रयोग करना चाहिए जिनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है ।
श्रीमती भट्ट ने हर्बल गुलाल बनाने के लिए प्राकृतिक रंगों में पालक से हरा, चुकंदर से लाल और हल्दी से पीला रंग बनाने की विधि बताई और हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया ।
विवेक शर्मा ने फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि आम आदमी को स्वास्थ्य की दृष्टि से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिसके लिए घर के फर्श- नाली इत्यादि की सफाई में प्रयोग के लिए सस्ता तथा गुणवत्ता परक फिनाइल सरल तरीके से महिलाओं द्वारा घर में ही बना जा सकता है ।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंदेल की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री महक सिंह पवार के सफल संचालन में संपन्न महिला स्वावलंबन शिविर में श्रीमती बाला शर्मा, प्रदेश महिला प्रमुख एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं ।इनके अतिरिक्त श्री तेलू राम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला महामंत्री पवन भारतीय , श्रीमती सरिता देवी, रेखा देवी के अतिरिक्त सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।
#लक्सर से पत्रकार बबीता सैनी की रिपोर्ट#

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *