पटना : मोदी की हुंकार रैली सीरियल ब्लास्ट केस में हैदर, नौमान,मुजीबुल्लाह, इम्तियाज को फांसी

: पीएम मोदी की 2013 हुंकार रैली सीरियल ब्लास्ट के 4 दोषियों को फांसी की सजा, पटना की NIA कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Hrishikesh Narayan Singh |
Patna Serial Blast Punishment : बिहार की राजधानी पटना के बीचों बीच गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को हुए सीरियल ब्लास्ट में अदालत ने सभी 9 दोषियों के लिए सजा का ऐलान कर दिया है। इस आतंकी हमले में 6 लोगों की मौत हुई थी।

हाइलाइट्स
+प्रधानमंत्री मोदी की हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट के दोषियों को सजा का ऐलान
+8 साल बाद मिली 9 दोषियों को 6 बेगुनाहों की हत्या की सजा
+27 अक्टूबर 2013 को पटना में हुए थे सीरियल ब्लास्ट
आतंकी हमले में 6 लोगों की हुई थी मौत नहीं

पटना 01 नवंबर।पटना के गांधी मैदान में 2013 में हुए सीरियल ब्लास्ट में NIA की अदालत ने सोमवार को सजा का ऐलान कर दिया। NIA कोर्ट ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।

ठीक 8 साल बाद आया है फैसला


ये एक संयोग ही है कि 27 अक्टूबर 2013 को हुए पटना सीरियल ब्लास्ट में ठीक 8 साल बाद 27 अक्टूबर 2021 को कोर्ट ने फैसला सुनाया। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के मामले में आठ साल बाद फैसला देते हुए कोर्ट ने 9 आरोपियों को दोषी ठहराया। सोमवार को कोर्ट ने चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं 2 दोषियों को उम्रकैद और 2 दोषियों को 10 साल की सजा जबकि एक दोषी को 7 साल की सजा सुनाई है। पटना की NIA कोर्ट का ये फैसला ऐतिहासिक माना जा रहा है।

इन दोषियों को मिली फांसी की सजा

1-हैदर अली
2-नोमान अंसारी
3-मौहम्मद मुजिबुल्लाह अंसारी
4-इम्तियाज आलम

इन दोषियों को उम्रकैद

1-उमर सिद्दीकी
2-अजहरुद्दीन कुरैशी
को उम्रकैद

इन दो दोषियों को दस-दस साल की कैद

1-अहमद हुसैन
2-मौहम्मद फिरोज असलम

एक दोषी को सात साल की सजा

इफ्तिखार आलम को सात साल की सजा

ये ठहराए गए दोषी

1-इम्तियाज अंसारी
2-हैदर अली
3-नवाज अंसारी
4-मुजमुल्लाह
5-उमर सिद्धीकी
6-अजहर कुरैशी
7-अहमद हुसैन
8-फिरोज असलम
9-एफ्तेखार आलम

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर भी बम धमाका हुआ था। इसमें छह लोगों की मौत हुई थी, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए थे। आठ साल बाद बुधवार को एनआइए की विशेष कोर्ट अपना फैसला सुनाया है।

187 लोगों ने दी गवाही

इस मामले में अब तक कोर्ट में 187 लोगों की गवाही हो चुकी है। छह अक्टूबर को एनआइए की विशेष अदालत ने बचाव और अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में दिए गए लिखित तर्क के बाद फैसले की तारीख 27 अक्टूबर निर्धारित की थी।

8 साल पहले PM मोदी की हुंकार रैली में हुआ था धमाका

मामले की जांच करने वाली एनआइए की टीम ने 2014 में मुख्य आरोपित रांची निवासी इम्तियाज अंसारी समेत 10 के खिलाफ एनआइए कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी। फिलहाल सभी आरोपित बेउर जेल में कड़ी सुरक्षा में बंद हैं।

गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट मामले के मुख्य बिंदु

*गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट मामले की प्राथमिकी 27 अक्टूबर, 2013 को पटना के गांधी मैदान थाने में दर्ज की गई थी।
*31 अक्टूबर, 2013 को एनआइए ने केस संभाला और एक नवंबर को दिल्ली एनआइए थाने में इसकी फिर से प्राथमिकी दर्ज की गई।
*NIA ने एक नाबालिग समेत 12 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था
*एक आरोपित की मौत इलाज के दौरान ही हो गई है।
*जुवेनाइल बोर्ड की ओर से नाबालिग आरोपित को पहले ही तीन साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है।
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान में बीजेपी की हुंकार रैली को संबोधित करने के लिए पटना आए थे।
*इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 89 लोग घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *