हिजाब के विरोध में पोस्ट लिखी तो कर दी हर्षा की हत्या

कर्नाटक में बवाल :राज्य के मंत्री का आरोप- मुस्लिम गुंडों ने बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की; शिवमोगा में उपद्रव, स्कूल-कॉलेज बंद

मारा गया युवक 26 साल का हर्षा था, उसने हिजाब के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखी थी

बैंगलुरू 21फरवरी। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रविवार रात करीब 9 बजे बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर पर हत्या कर दी गई। मारे गए युवक की पहचान 26 साल के हर्षा के तौर पर हुई है। वारदात के बाद के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। शहर के सीगेहट्टी इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। बढ़ते हंगामे के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। शिवमोगा में दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

कर्नाटक के रूरल डेवलपमेंट और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने हर्षा की हत्या के मामले में चौंकानेवाला बयान दिया है। उन्होंने कहा- ‘मैं बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत से बेहद दुखी हूं। हर्षा की हत्या मुस्लिम गुंडों ने की है। मैं अभी हालात का जायजा लेने के लिए शिवमांगा जा रहा हूं। हम गुंडागर्दी की इजाजत नहीं देंगे।’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कल हर्षा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कल रात से ही चल रही जांच में कुछ सबूत जुटाए गए हैं।

स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद

इधर, राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र मारे गए बजरंग दल कार्यकर्ता के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘4-5 युवकों के समूह ने एक 26 साल के युवक की हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे किस संगठन का हाथ है, यह अभी नहीं कहा जा सकता। फिलहाल शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद किए जा रहे हैं।

मृतक ने फेसबुक पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट की थी

शुरुआती जांच में पुलिस इसे हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है, क्योंकि हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शाल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी। दरअसल, कर्नाटक के उडुपी में हिजाब विवाद सामने आने के बाद से ही बजरंग दल काफी सक्रिय है। इसीलिए हर्षा की हत्या में साजिश के एंगल का शक गहरा गया है। हालांकि, पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है।

मारे गए युवक का नाम हर्षा है और उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शाल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी।

तनाव के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की गई

कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर माहौल पहले से तनावपूर्ण है। ऐसे में बजरंग दल की एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अलर्ट है और पूरे राज्य सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।

हिंदू संगठनों ने हिजाब का विरोध किया

बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन स्कूलों में हिजाब की एंट्री का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले कर्नाटक के कोपा में एक सरकारी स्कूल में छात्रों ने भगवा पहनकर हिजाब का विरोध किया था। आरोप था कि स्कूल ने छात्रों को भगवा पहनकर आने की मंजूरी दी थी और मुस्लिम छात्राओं से कहा था कि वे हिजाब पहनकर न आएं।

इसके बाद स्कूल ने अपने आदेश में कहा कि 10 जनवरी तक स्टूडेंट अपनी इच्छा अनुसार पोशाक पहन सकते हैं। इसके विरोध में छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ कर्नाटक के बजरंग दल संयोजक सुनील केआर ने हिजाब विवाद को हिजाब जिहाद बताया था।

कांग्रेस नेता ने वीडियो जारी कर कहा- काट देंगे

कर्नाटक हिजाब मामले में कर्नाटक के कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो हिजाब का विरोध करने वालों को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में मुकर्रम खान यह कहते हुए दिखाई दिए हैं कि हिजाब का विरोध करने वालों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा।

खान ने कथित तौर पर कहा था कि हमारी जाति (धर्म) को चोट मत पहुंचाओ, सभी जातियां समान हैं। आप कुछ भी पहन सकते हैं, आपको कौन रोकेगा?

 

 

 

पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ खिलाफ IPC की धारा 153 (A), 298 और 295 में मामला दर्ज कर लिया।

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है। वहीं 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की पहचान हर्षा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि, हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। उन्होंने भगवा शॉल का समर्थन किया था।

 

धारा 144 लागू

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंच गए और घटना का विरोध जताने लगी। तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के पीछे चार से पांच युवकों के समूह के होने की बात आई है। उन्होंने कहा कि, ये लोग किसी संगठन से थे या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। आगे कहा कि, कानून-व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए एहतियात के तौर पर शिवगोमा में स्कूल व कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

बजरंग दल है सबसे ज्यादा सक्रिय

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच सबसे ज्यादा सक्रिय बजरंग दल ही है। इसके अलावा कई हिंदू संगठन कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर अपना विरोध जता रहे हैं।

हिजाब मामले की सुनवाई आज

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद हाई कोर्ट में आज फिर से सुनवाई होनी है। इससे पहले हुई सुनवाई में कर्नाटक हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। कोर्ट का कहना था कि फैसला आने तक हिजाब या भगवा शॉल पर रोक रहेगी। इसके अलावा कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया है।

पहले से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर था बजरंग दल कार्यकर्ता; twitter के जरिये मिलती रही धमकियां

हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी नाकामी सामने आई है। सोशल मीडिया पर पिछले कई ऐसे प्रोफाइल एक्टिव हैं, जो लगातार साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने में लगी हैं। जिस कार्यकर्ता की हत्या हुई, उसे पहले भी सोशल मीडिया के जरिये धमकी दी गई थी।

हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी नाकामी सामने आई है। सोशल मीडिया पर पिछले कई ऐसे प्रोफाइल एक्टिव हैं, जो लगातार साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने में लगी हैं। जिस कार्यकर्ता की हत्या हुई, उसे पहले सोशल मीडिया के जरिये धमकी दी गई थी। बता दें कि रविवार रात करीब 9 बजे 26 साल के हर्षा पर चाकू से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में कर्नाटक सरकार के मंत्री भी मुस्लिम कट्टरपंथियों की साजिश बता रहे हैं।

 

7 साल पहले भी मिली थी धमकी

सोशल मीडिया(twitter) पर बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का मामला ट्रेंड पकड़ा गया है। लोगों में आक्रोश है। वहीं, इस मामले में पुलिस की नाकामी भी सामने आई है। twitter के एक ग्रुप मैंगलोर मुस्लिम(Mangalore Muslims) का हवाला देकर यूजर्स लिख रहे हैं कि इस ग्रुप पर हर्षा को 2015 में भी जान से मारने की धमकी(फतवा) मिली थी। हर्षा लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर था। हिजाब विवाद में भी वो एक्टिव था। कट्टरपंथी इसी बात से उससे चिढ़े हुए थे।

जज को लेकर भी टिप्पणी

मैंगलोर मुस्लिम(Mangalore Muslims) के twitter पर 9 फरवरी को कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस कृष्णा (Justice Krishna Dixit) की तस्वीर शेयर करते अंग्रेजी में लिखा गया था-these are the judges who are going to give the verdict on hijab, look at it properly. यानी ये वो जज हैं जो हिजाब पर फैसला सुनाने जा रहे हैं, इसे ठीक से देख लें। यह भी धमकी के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि जस्टिस कृष्णा दीक्षित की सिंगल बेंच में कोई फैसला नहीं हो सका था। इसके बाद मामले को तीन जजों की बड़ी बेंच के पास भेज दिया था। इस पर सुनवाई चल रही है।

 

न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा(KS Eshwarappa) ने कहा-“बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या से बहुत आहत हूं। वह ‘मुसलमान गुंडों’ (मुस्लिम गुंडों) द्वारा मारा गया था। मैं अब स्थिति का विश्लेषण करने के लिए शिवमोग्गा जा रहा हूं। हम गुंडागर्दी नहीं होने देंगे। ईश्वरप्पा ने मीडिया के सामने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भड़काने पर ही हिंसा हुई, क्योंकि उन्होंने पहले बयान दिया था कि तिरंगा हटाकर भगवा फहराया गया है।

बजरंग दल ने दी चेतावनी

इधर, बजरंग दल इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है। बजरंग दल के नेता रघु सकलेशपुर ने  कहा है  कि हर्षा उनका सक्रिय कार्यकर्ता था। अगर पुलिस ने सख्त एक्शन नहीं लिया, तो बजरंग दल आगे की रणनीति तैयार करेगा। इस बीच शिवमोगा में रविवार रात को कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके बाद पुलिस तैनात की गई है।pic.twitter.com/CcrvdGJJHd

— Pallavi (@pallavict)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *