गरबा में घुसा मुहर्रम, अहमदाबाद में चार मुस्लिम युवकों को कूटा

Gujarat News: गरबा में ‘या हुसैन’ के नारे लगवाने पर चार अध्यापिकाएं निलंबित

गरबा में ‘या हुसैन’ के नारे लगवाने पर चार अध्यापिकाएं निलंबित। फोटो आइएएनएस
स्कूल में गरबा कार्यक्रम के आयोजन पर छात्रों से जबरदस्ती या हुसैन के नारे लगवाने पर चार अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। घटना गुजरात के खेड़ा की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेड़ा, एजेंसी। गुजरात में खेड़ा (Kheda) जिले के हथाज प्राइमरी स्कूल में गरबा (Garba) कार्यक्रम के आयोजन पर छात्रों से जबरदस्ती ‘या हुसैन’ के नारे लगवाने पर चार अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम के संबंध में रविवार को जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी केएल पटेल ने बताया कि पुलिस बल और अन्य अधिकारी गांव का दौरा करने गए।

Four teachers of Hathaj Primary School in #Gujarat’s Kheda district were suspended after they allegedly forced school students to chant ‘Ya Hussain’ at a garba event organised on Friday. pic.twitter.com/AtJKG1DIl5

घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा

आइएएनएस के मुताबिक, छात्रों और स्कूलों के अन्य सदस्यों से घटना के बारे में तथ्य जुटाने के बाद आरोपित चार अध्यापिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इन अध्यापिकाओं ने छात्रों से गरबा आयोजन के दौरान ‘या हुसैन’ के नारे लगवाए थे। उन्होंने बताया कि तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी इस मामले की जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।

हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर हुआ निलंबन

हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर निलंबित की गई अध्यापिकाएं जागृति सागर, साबेराबेन वोरा, एकता बेन आकाशी और सोनल बेन वाघेला हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को हिंदू धर्म सेना के नेताओं ने इस घटना पर उनका ध्यान केंद्रित कराया था। उन्होंने कहा कि गरबा एक हिंदू उत्सव है और उसमें अन्य धर्म के लोगों की गतिविधियों को शामिल करके बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को आहत किया जाता है।

हिंदू धर्म सेना ने अध्यापिकाओं के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की

हिंदू धर्म सेना ने इस मामले में अध्यापिकाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। हिंदू धर्म सेना के राजन त्रिपाठी ने कहा कि इस बारे में अभिभावकों को तब पता चला, जब स्कूल से लौटकर छात्रों ने अपने घर पर यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि गरबा समारोह में करीब 30 छात्रों ने मुस्लिम ग्रुप की टी-शर्ट पहनी थी और ‘या हुसैन’ के नारे लगाए। उनके पीछे-पीछे हिंदू छात्रों ने भी यही नारे लगाए। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

पूर्वनियोजित षडयंत्र?:हाथज स्कूल के गरबा में या हुसैन के नारे लगे, कलेक्टर से शिकायत

हाथज स्कूल के गरबा में या हुसैन के नारे लगे, कलेक्टर से शिकायत|
किशोर मुस्लिम ग्रुप हाथज नाम लिखी हुई टीशर्ट पहनकर आ गए और या हुसैन के नारे लगाकर ताजिया खेलने लगे।
तालुका के हाथज गांव की स्कूल में गरबा कार्यक्रम में बीच में ही किशोर मुस्लिम ग्रुप हाथज नाम लिखी हुई टीशर्ट पहनकर आ गए और या हुसैन के नारे लगाकर ताजिया खेलने लगे। इसके बाद हंगामा हो गया। हाथज प्राथमिक स्कूल में बच्चे गरबा खेल रहे थे तभी अनेक छात्र मुस्लिम ग्रुप के नाम वाली टीशर्ट पहनकर आए थे।

इस दौरान उन्होंने सीना ठोंककर या हुसैन या हुसैन के नारे लगाए। इनके साथ ही स्कूल की मुस्लिम छात्रों के साथ शिक्षकाओं ने भी या हुसैन के नारे लगाए और बाद में ताजिया का संगीत लगाकर बच्चों को ताजिया खेलने के लिए मजबूर किया गया ऐसा आरोप लगाया गया है।

इस घटना की जानकारी जब बच्चों ने घर पहुंचकर अपने अभिभावकों ने दी तब हंगामा हो गया और अभिभावक संगठनों द्वारा स्कूल को ताला लगाने की मांग की गई। फिलहाल अखिल भारतीय संत समिति और हाथज संघर्ष समिति ने कलेक्टर को आवेदन पत्र देकर इसे पूर्वनियोजित षडयंत्र बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

अहमदाबाद में गरबा स्थल पर आए मुस्लिम युवकों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीटा, लव जिहाद का आरोप

एक अन्य वीडियो में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता एक शख्स का पीछा करते हुए और गाली-गलौज करते नजर आए। उन्हें उस व्यक्ति से पूछते हुए रिकॉर्ड किया गया कि वह मुस्लिम होने के बावजूद कार्यक्रम स्थल में क्यों घुसा और उस पर हिंदू लड़कियों को फंसाने का आरोप लगाया।

हाइलाइट्स
1-गुजरात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जारी की चेतावनी
2-गरबा में मुसलमान युवकों को प्रवेश न देने का ऐलान
3-एक जगह गरबा करते मिले चार युवकों की जमकर पिटाई
4-बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ताओं ने कहा फैलेगा लव जिहाद
5-गरबा स्थल पर पुरुषों को लंबा तिलक लगाकर जाने को कहा गया

Bajrang Dal workers assault Muslim youths trying to enter ‘garba’ venues in Ahmedabad

मुस्लिम युवक को पीटते बजरंग दल के कार्यकर्ता

अहमदाबाद के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कुछ लोग गरबा स्थल पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीटने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं और जिन युवकों की पिटाई हो रही है वे मुसलमान हैं। वीडियो सिंधु भवन रोड पर आयोजित एक गरबा स्थल का है। इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है हालांकि दक्षिणपंथी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गरबा स्थल पर घुसकर ये मुस्लिम युवक लव जिहाद करते हैं।

गुजरात विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात दो जगहों पर चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि गरबा स्थल पर दूसरे धर्म के लोग मिलेंगे तो वे उन्हें नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गरबा नवरात्रि का हिस्सा है और उसमें मुसलमानों का भाग लेना वर्जित है।

लव जिहाद का लगाया आरोप

हितेंद्र सिंह ने कहा कि चेतावनी दिए जाने के बावजूद, दूसरे धर्म के चार युवकों को एक कार्यक्रम स्थल पर देखा गया। हमारे कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद को रोकने के लिए उन्हें पकड़ लिया। राजपूत ने स्वीकार किया कि चारों युवकों को पीटा गया था।

‘लंबा तिलक लगाकर गरबा में जाएं पुरुष’

एक वीडियो में बजरंग दल के लोग एसबीआर पर स्काई यूनिवर्सल गरबा स्थल के बाहर लव जिहाद के खिलाफ संदेश प्रदर्शित करने वाले तख्तियां लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में युवकों को मुसलमानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने यह भी कहा है कि गरबा स्थल पर जाने वाले पुरुष माथे पर लंबा तिलक लगाएं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के नहीं बल्कि हिंदू हैं।

वायरल वीडियो में क्या

एक अन्य वीडियो में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता एक शख्स का पीछा करते हुए और गाली-गलौज करते नजर आए। उन्हें उस व्यक्ति से पूछते हुए रिकॉर्ड किया गया कि वह मुस्लिम होने के बावजूद कार्यक्रम स्थल में क्यों घुसा और उस पर हिंदू लड़कियों को फंसाने का आरोप लगाया।

एक अन्य वीडियो में, एक व्यक्ति के सिर से गंभीर रूप से खून बहता हुआ नजर आ हा है। उस शख्स को बजरंग दल के करीब 30 लोग गाली दे रहे थे और उसकी पिटाई कर रहे थे। जिस व्यक्ति के कपड़े फटे हुए थे, उसने अपनी पहचान सलमान शेख के रूप में की और बख्शे जाने की गुहार लगाई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर किया और वह वीडियो में कार्यक्रम स्थल से भागते नजर आए। बजरंग दल के सदस्यों ने जब वीडियो प्रसारित किया, तब भी पुलिस इस घटना से अनजान थी।

क्या बोली पुलिस?

डीसीपी (सेक्टर 7) बीयू जडेजा ने बताया, ‘कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।’ बजरंग दल ने लड़कियों के साथ अन्य धर्मों के लोगों को कमरे किराए पर लेने के खिलाफ होटलों को भी चेतावनी दी है। वेस्टर्न इंडिया के होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स असोसिएशन को टैग करते हुए एक ट्वीट में राजपूत ने कहा कि यह देखा गया है कि लव जिहाद के मामलों में लड़कियों के शोषण के मामलों में होटलों का इस्तेमाल किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *