शादी समारोह में थूक-थूक कर नान बनाने वाला मोहसिन बंदी

पुलिस की सक्रियता:गाजियाबाद में नान रोटी पर थूक लगाने वाला आरोपित पकड़ा गया, वीडिया वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस
ग्रेटर नोएडा 13 मार्च। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नान रोटी पर थूक लगाने वाले आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रोटी बनाने वाला व्यक्ति रोटियों पर थूकता नजर आ रहा है। यह वीडियो गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दोसा बंजारपुर इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपित को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि यहां गुरुवार को गांव के एक स्कूल परिसर में सगाई का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नान बना रहा युवक थूक लगाकर नान बनाता नज़र आ रहा है। समारोह में शामिल हुए लोगों में से किसी ने उसकी इस हरकत का वीडियो बना लिया,जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

कारीगर मोहसिन को पुलिस ने पकड़ लिया

पुलिस के मुताबिक, खाना बनाने वाले इस कारीगर का नाम मोहसिन है, जो मुरादनगर थाना इलाके का रहने वाला है। इस वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि खाना बनाने वाला कारीगर और उसका साथी तन्दूर पर नान बना रहे हैं। नान बनाते समय मोहसिन नान पर बार-बार थूक रहा है। इससे पहले मेरठ से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां भी एक शादी समारोह में एक युवक नान सेंकते समय उस पर थूक रहा था।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार (मार्च 12, 2021) को भोजपुर पुलिस गांव में पहुंची। वहाँ स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त वीडियो शादी समारोह का है, जिसमें मुरादनगर का मोहसिन रोटियाँ सेंक रहा था। इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *