हल्द्वानी पर हेट स्पीच में कन्नौज का मौहम्मद सैफी गिरफ्तार

हल्द्वानी बवाल को लेकर हेट स्पीच, मुस्लिम युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी बवाल को लेकर युवक ने की हेट स्पीच… वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
कन्नौज,। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में हुए सांप्रदायिक बवाल को लेकर शहर के एक समुदाय विशेष के युवक ने सोशल मीडिया पर हेट स्पीच के वीडियो बनाकर वायरल किए हैं। इसकी भनक पुलिस को लगी तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक समुदाय विशेष को भडकाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस की सोशल मीडिया सेल की निगरानी के चलते युवक को पकड़ लिया गया है।

हल्द्वानी शहर में सांप्रदायिक बवाल के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी तेज कर दी है। जिले में सोशल मीडिया सेल ने देखा कि शहर के मोहल्ला सेखाना निवासी मौहम्मद सैफी नाम का युवक वीडियो बनाकर लगातार पोस्ट कर रहा है, जिनमें एक बहुसंख्यक समुदाय तथा सरकार के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है।

वह अपनी पोस्ट में सरकार को देख लेने की धमकी भी दे रहा है। सेखाना चौकी प्रभारी दया शंकर पांडेय ने छापेमारी कर आरोपित मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार कर लिया और पकड़ कर कोतवाली ले आए।

पुलिस के मुताबिक आरोपित सोशल मीडिया पर हल्द्वानी बवाल को लेकर सक्रिय है और लगातार सांप्रदायिक बयानबाजी वीडियो के माध्यम से पोस्ट कर रहा है।

चौकी प्रभारी ने उसके खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार ने बताया कि सैफ से पूछताछ की जा रही है और सर्विलांस टीम उसके सोशल मीडिया एकाउंटों की जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

हिजाब पर भी कर चुका भड़काऊ पोस्ट

पकड़ा गया मोहम्मद सैफ इससे पहले हिजाब सहित अन्य मुद्दों पर भी भड़्काऊ बयानबाजी की पोस्ट कर चुका है। पुलिस ने जब उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले, तो उन्हे कई आपत्तिजनक पोस्ट मिली।

अब पुलिस उसकी पोस्ट को शेयर और कमेंट करने वालों पर भी नजर बनाए है। पुलिस उपाधीक्षक नगर ने बताया कि आरोपी पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर सक्रिय है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *