मोदी का ट्वीटर अकाउंट हैक, क्रिप्टो करेंसी खरीद बांटने का संदेश जारी

पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से रात सवा दो बजे ये ट्वीट, PMO ने बताई वजह
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार की तड़के ट्वीट करके जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से ‘कुछ समय के लिए छेड़छाड़’ की गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी अकाउंट से रविवार देर रात क़रीब 2.11 बजे और 2.15 बजे बिटकॉइन से जुड़े एक जैसे दो ट्वीट किए गए थे, जिनमें कहा गया था कि ‘भारत ने अब बिटकॉइन को वैध टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है, सरकार आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन ख़रीदेगी और उसे देश के सभी नागरिकों में बाँटेगी.’

इसके साथ ही ट्वीट में एक संभावित स्कैम का लिंक भी लगा हुआ था.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर हैंडल से इन ट्वीट को कुछ मिनटों में ही डिलीट कर दिया गया लेकिन सोशल मीडिया में इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका है.

ट्विटर पर यह स्क्रीनशॉट और #Hacked ट्रेंड कर रहा है.

PMO ने क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट आने के बाद PMO ने रविवार की सुबह तड़के 3.18 बजे ट्वीट करके इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया.

PMO ने लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से कुछ समय के लिए छेड़छाड़ की गई थी. इस मुद्दे को ट्विटर के पास उठाया गया है और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया. एक थोड़े अंतराल के दौरान अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई, इस दौरान किए गए ट्वीट को नज़रअंदाज़ किया जाए.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट से इस तरह की छेड़छाड़ के बाद ट्विटर पर भी लोग ख़ूब अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

कांग्रेस को चुस्की लेने का मौका मिल गया। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया है, “गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?”

दुर्गेश तिवारी नामक यूज़र ट्वीट करते हैं, “तस्वीर 1.. क्रिप्टो वालों की मेहनत, तस्वीर 2.. PMO की मुस्तैदी.”

राजनीतिक टिप्पणीकार तहसीन पूनावाला ने ट्वीट करके लिखा कि ‘पुष्टि हुई है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था.’

इससे पहले सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी व्यक्तिगत वेबसाइट और मोबाइल एप को किसी अज्ञात समूह ने हैक कर लिया था.

ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7.3 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं और वो दुनिया के उन शीर्ष राजनेताओं में शामिल हैं जिनके ट्विटर पर इतने अधिक फॉलोअर्स हैं.

मस्क-बायडेन भी बन चुके हैं हैकिंग का निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल हैक कर के किए गए बिटकॉइन सम्बंधित ट्वीट (फाइल फोटो/प्रतीकात्मक)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार (12 दिसंबर, 2021) को तड़के सुबह कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। इसके बाद इससे बिटकॉइन से जुड़े ट्वीट किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल ‘@narendramodi’ को निशाना बनाया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कम समय के लिए हैंडल में गड़बड़ी हुई थी और इसे तुरंत ठीक भी कर लिया गया। साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के साथ इस मसले को उठाया भी गया है।

साथ ही PMO ने कहा कि हैंडल में गड़बड़ी के दौरान जो भी ट्वीट्स किए गए, उन्हें नजरअंदाज किया जाना चाहिए। बता दें कि प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल को हैक कर के रात के 2:11 बजे उससे ट्वीट किया गया, “भारत ने बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है। भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन की खरीददारी की है और इन्हें सभी नागरिकों को बाँटा जा रहा है। जल्दी कीजिए, इंडिया। भविष्य आज आ गया है।”

इसके साथ ही एक संदिग्ध लिंक भी शेयर किया गया। हालाँकि, हैंडल के वापस आने के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ‘इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम’ (CERT-IN) पता लगा रही है कि इस हरकत के पीछे कौन लोग हैं और कैसे ऐसा हुआ। हालाँकि, ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो। सितंबर 2020 में भी प्रधानमंत्री की वेबसाइट के हैंडल को हैक कर के क्रिप्टो करेंसी से जुड़े ट्वीट्स किए गए थे।

सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं, दुनिया भर की कई हस्तियाँ इस प्रकार की हैकिंग का निशाना रही हैं। जुलाई 2021 में टेस्ला के CEO और विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स टीवी स्टार किम करदाशियाँ और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्विटर हैंडल्स को निशाना बना कर बिटकॉइन सम्बंधित ट्वीट्स किए गए थे। ट्विटर के उच्च-स्तरीय आंतरिक अधिकारियों को निशाना बना कर इन हैंडल्स को हैक किया गया था।

ट्विटर ने इसे ‘सोशल इंजीनियरिंग’ के जरिए की गई हैकिंग बताते हुए कहा था कि अधिकारियों के टूल्स को नियंत्रण में लेकर हैकर्स ने कई हस्तियों के हैंडल्स को हैक किया। इसी तरह सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट के ट्विटर हैंडल को हैक कर के लिखा गया था कि ‘प्रधानमंत्री राहत कोष’ में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए डोनेट करें। साथ ही एक ब्लॉकचेन एड्रेस भी दिया गया था। बाद में एक अन्य ट्वीट में बताया गया कि ‘जॉन विक’ ने इस हैंडल को हैक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *