बायडेन को दस दानम भेंट में उत्तराखण्ड का चावल, पंजाब का घी, महाराष्ट्र का गुड़

PM ने बाइडेन को घी-नमक, फर्स्ट लेडी को डायमंड दिया:राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में होस्ट किया प्राइवेट डिनर; मोदी को एंटीक कैमरा गिफ्ट किया

वाशिंगटन 22 जून।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के दूसरे दिन बुधवार को रात करीब 9 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने उनका स्वागत किया। डिनर में भारतीय NSA अजित डोभाल और अमेरिका के NSA जेक सुलिवन मौजूद थे। डिनर मेन्यू में बाइडेन का पसंदीदा पास्ता और आइसक्रीम शामिल थी।

बाइडेन दंपती के प्राइवेट डिनर में पहुंचे PM मोदी ने उन्हें मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स गिफ्ट किया, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। इस बॉक्स के अंदर शुभ अवसर पर दस दानम सामग्री है। भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दीपक के साथ छोटी-छोटी डिब्बियों में 10 उपहार हैं। ये सभी उपहार भारतीय सनातन संस्कृति और परंपरा के अनुसार हैं।

अब जानिए मोदी के दौरे के तीसरे दिन के बड़े इवेंट्स- (भारतीय समयानुसार)

शाम 7.30 बजे, व्हाइट हाउस में स्वागत।
रात 8.30 बजे, मोदी और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बातचीत।
रात 12.55 बजे, कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र में PM मोदी का संबोधन।

PM मोदी ने बाइडेन को गिफ्ट किया 10 दानम् का बॉक्स

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को दस दानम् की भेंट दी है। दस दानम् में एक हजार फुल मून देखने वाले व्यक्ति को दस वस्तुएं उपहार में दी जाती हैं। कैलेंडर कैलकुलेशन के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की उम्र 80 साल 8 महीने होने पर वह एक हजार पूर्णिमा के चांद (फुल मून) देख चुका होता है। बाइडेन लगभग इसी उम्र के हैं। नवंबर में वे अपना 81वां जन्मदिन मनाएंगे।

PM ने बाइडेन को चंदन की लकड़ी से बने बॉक्स में दस दानम् के प्रतीक दिए हैं। इस बॉक्स के अंदर चांदी के दस छोटे डिब्बे हैं। इनके अंदर रखी चीजें नीचे तस्वीरों में देख सकते हैं…

सनातन धर्म में दान पुण्य का काम माना गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन को ऐसी कई चीजें उपहार में दी हैं जो सनातन संस्कृति के अनुसार 10 दान को दर्शाती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को उपहारों में एक विशेष चंदन का डिब्बा, गणेश भगवान की मूर्ति आदि शामिल है। इस मूर्ति को कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार ने हस्तनिर्मित किया है।

कौन-से हैं दस महादान

इस श्लोक में उन दस चीजों का वर्णन किया गया है जो महादान कहलाती हैं।

गोभूतिलहिरण्याज्यं वासो धान्यं गुडानि च ।

रौप्यं लवणमित्याहुर्दशदानान्यनुक्रमात्॥ – निर्णय सिन्धु ग्रंथ

अर्थ- गाय, भूमि, तिल, सोना, घी, वस्त्र, धान्य, गुड़, चांदी और नमक इन दस चीजों का दान दस महादान कहलाता है।

फर्स्ट लेटी को गिफ्ट किया इको-फ्रेंडली डायमंड

बाइडेन ने मोदी को रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविताओं का पहला एडिशन भेंट किया

डिनर के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने PM मोदी को 20वीं सदी की एक बुक गैले, विंटेज अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी से जुड़ी एक किताब और रॉबर्ट फ्रॉस्ट की संग्रहित कविताओं के पहले संस्करण की कॉपी गिफ्ट की।

दौरे के दूसरे दिन PM मोदी वॉशिंगटन पहुंचे; फ्लाइट लाइन सेरेमनी के साथ स्वागत, CEOs से मिले

अमेरिका दौरे के दूसरे दिन PM मोदी वॉशिंगटन पहुंचे। भारतीय समय के मुताबिक, बुधवार रात करीब 12:00 बजे जॉइंट बेस एंड्रयूज पर मोदी का स्वागत फ्लाइट लाइन सेरेमनी के साथ किया गया। इस दौरान अमेरिकी एयरफोर्स ने दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई। PM मोदी को अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर रूफस गिफर्ड ने रिसीव किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

 

मोदी से मिले अप्लाइड मटीरियल और माइक्रोन टेक्नोलॉजी के CEO

फर्स्ट लेडी के साथ नेशनल साइंस फाउंडेशन पहुंचे PM मोदी

इससे पहले बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे, PM मोदी ने जिल बाइडेन के साथ अलेक्जेंड्रिया (वर्जीनिया) में नेशनल साइंस फाउंडेशन का भी दौरा किया। PM मोदी ने कहा- भारत और अमेरिका, दो ऐसे इन्क्लूसिव देश हैं जो सस्टेनेबल ग्रोथ का इंजन बनेंगे। इस दौरान अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद रहे।

PM मोदी ने अमेरिका और भारत के छात्रों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा- मुझे बेहद खुशी है कि यहां आते ही मुझे इतने युवा और क्रिएटिव लोगों से जुड़ने का मौका मिला। जिल बाइडेन ने इतना व्यस्त होने के बावजूद इस कार्यक्रम का आयोजन किया, मैं इसके लिए आभारी हूं। उनके साथ शामिल होना सम्मान की बात है।

नेशनल साइंस फाउंडेशन में PM मोदी के संबोधन की 4 बड़ी बातें…

हमारी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है, इस उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा, स्कीम, इनोवेशन आवश्यक है और भारत में हमने इस दिशा में कई प्रयास किए हैं।
हमने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में शिक्षा और स्किलिंग को बढ़ावा दिया है। हमने स्कूलों में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की है जहां बच्चों को कई तरह के इनोवेशन करने के लिए हर सुविधाएं दी जा रही हैं।
हमारा लक्ष्य तकनीकी दशक- टेकएड (Techade) बनाने का है। आज भारत-अमेरिका को ग्रोथ की गति बनाए रखने को एक पाइपलाइन ऑफ टैलेंट की भी जरूरत है। जहां एक ओर अमेरिका के पास उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान और तकनीक हैं तो वहीं भारत के पास विश्व की सबसे बड़ी युवा फैक्ट्री है।

स्किल इंडिया मिशन में हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, ड्रोन और अन्य क्षेत्र में अब तक 50 मिलियन लोगों को स्किल किया है।

व्हाइट हाउस ने कहा- मोदी-बाइडेन की मुलाकात दोनों देशों के बीच 10-15 साल की पार्टनरशिप की शुरुआत

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन कॉर्डिनेटर और व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने राष्ट्रपति बाइडेन से PM मोदी की  द्विपक्षीय बैठक पर कहा कि अगले कुछ दिनों में दोनों नेता कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगें।

यह मुलाकात दोनों देशों में अगले 10 से 15 सालों की पार्टनरशिप परिभाषित करेगी। हम रक्षा सहयोग, साइबर, स्पेस, सप्लाई चेन और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।. इससे भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *